Technology

June 21, 2024

जब भी आप कोई मोबाइल एप्लीकेशन को सीधे पीसी पर एक्सेस देते हैं तो आपको कई चीजों का ध्यान रखना चाहिए

By Sujal Bishnoi

अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं रखते हैं तो आपको भविष्य में परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है

आपको सबसे पहले अपने पीसी के रैम को लेकर श्योर होना चाहिए

आपके पीसी में 8GB ये 16GB तक की RAM, Intel Core i3 8th Generation का प्रोसेसर,

AMD Ryzen 3000 या फिर Qualcomm Snapdragon 8c होना चाहिए

इसके अलावा आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में SSD होना जरूरी है

इसके बाद आपको Windows 11 को अपडेट रखना चाहिए

अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका पीसी स्लो काम कर सकता ह

आपको सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट स्टोर (Microsoft Store) को लॉन्च करना है

इसके बाद आप Amazon App store को सर्च करें

अब आप Amazon App store को इंस्टॉल करके उसे सेट करें

Amazon App store को सेट करने के बाद आप Android ऐप्स के लिए विंडोज सबसिस्टम डाउनलोड करना है 

विंडोज सबसिस्टम के डाउनलोड होने के बाद आपको अपना पीसी या लैपटॉप को रिस्टार्ट करना है

अब आपको विंडोज 11 के ऐप लिस्ट में Amazon App store मिलेग

इसके बाद आप Amazon App store को साइन इन करें

इसके बाद आप आराम से कोई भी Android ऐप्स को सर्च करके इंस्टाल कर सकते हैं

Thanks for Watching

Laptop से वॉट्सएप कॉल कैसे करें, स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानने के लिए यह पढ़े -