Technology

April 05, 2025

कुछ लोगों ऐसे भी होते हैं जो वाट्सऐप ग्रुप बनाकर स्कैम करते। ऐसे में आप बिना कुछ सोचे समझे ग्रुप से बाहर आ सकते हैं

By Sujal Bishnoi

वाट्सऐप ग्रुप कोई भी बना सकता है सिर्फ इतना ही नहीं इसकी शिकायत भी कर सकते हैं

वाट्सऐप पर अब ग्रुप लीव करने के साथ-साथ इसे हमेशा के लिए डिलीट भी करना आसान हो गया है

वाट्सऐप ग्रुप को परमानेंटली डिलीट करने के लिए ग्रुप मेंबर होना जरूरी है

वाट्सऐप ग्रुप परमानेंटली डिलीट करना बहुत आसान है

सभी पार्टिसिपेंट को रिमूव करने के बाद 3 डॉट पर क्लिक करें

सभी को रिमूव करने के बाद ग्रुप में केवल आप और ग्रुप एडमिन नजर आएंगे अब आप एग्जिट ग्रुप कर दें

एग्जिट ग्रुप करने के बाद ग्रुप में केवल एडमिन ही रह जाएगा

ऐसे में अब इस ग्रुप के ऊपर थोड़ी देर टैप करने के बाद नीचे की तरफ डिलीट ग्रुप का विकल्प देखेंगे

अब आप डिलीट ग्रुप के ऊपर क्लिक कर इसे परमानेंटली डिलीट कर सकते हैं

भोले-भाले लोग नौकरी और पैसे की चाहत में स्कैमर के झांसे में फंस जाते हैं

अगर आपको कभी भी कोई अननोन ग्रुप में ऐड करें तो उसे जल्दी ही परमानेंट डिलीट कर दें

Thanks for Watching

मोबाइल में Whatsapp business account कैसे बनाये, स्टेप्स जानने के लिए यह पढ़े -