Technology

स्नैपचैट जो वर्तमान में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले सोशल मीडिया एप्लिकेशन में से एक है इसमें अलग अलग तरहे के फ़िल्टर लगा के फोटो खींची जाती है 

By Sujal Bishnoi

November 19, 2023

पिछले कुछ वर्षों में स्नैपचैट की लोकप्रियता में कमी आई है और बहुत लोगो ने इससे डिलीट कर दिया है 

How to delete snapchat account

आपको स्नैपचैट मोबाइल ऐप चलाने वाले स्मार्टफोन या टैबलेट की आवश्यकता होगी

कंप्यूटर तक पहुंच की आवश्यकता होगी जहां आप वेब पर स्नैपचैट के अकाउंट्स पोर्टल पर जा सकें

अपने स्नैपचैट अकाउंट को डिलीट करने के लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स करने होंगे 

सबसे पहले आपको Snapchat वेब ब्राउजर पर जाना होगा

इसके बाद अब आपको अपने अकाउंट में लॉग इन करना है

Manage My Account page में आपको अब 'Delete my Account' के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं

ऐसा करने के बाद आपको अपना Username और पासवर्ड को दोबारा दर्ज करना होगा, क्योंकि Confirm करना जरूरी है

अब आपको Continue के बटन पर क्लिक करना होगा इस तरह आपका खाता डिलीट हो जाएगा

आप फिर से लॉग इन करके अपने अकाउंट की स्थिति को चेक कर सकते हैं 

यदि आप अपने खाते को पर्मानेंटली हटाना और डीएक्टिवेट करना चाहते हैं

तो इसे डीएक्टिवेट करने के बाद 30 दिनों के लिए ऐप में लॉग इन नहीं करना है

आशा है आपको How to delete snapchat account समझ आ गया होगा ऐसे शेयर जरूर करें

घर बैठे कॉल सेंटर जॉब करके घर बैठे इन तरीकों से करें बंपर कमाई अधिक जानकारी के लिए यह पढ़े 

Thanks for Watching