पिंटरेस्ट में आपके द्वारा बनाएं गए अकॉउंट को परमानेंटली डिलीट करने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना पड़ता है

Techsujal.com

Sujal Bishnoi

अनेक सारे यूजर Pinterest पर अपना अकाउंट तो बना लेते हैं लेकिन उस अकाउंट को डिलीट करना नहीं जानते

सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर पर Pinterest को ओपन कर लेना है

फिर अपना यूजरनाम और पासवर्ड डालकर Pinterest अकाउंट में Login कर लेना है

आपके पास Multiple Pinterest अकाउंट हैं तो उसी अकाउंट में Login करें जिसे आपको डिलीट करना है

Pinterest अकाउंट में Login करने के बाद आप सबसे उपर Profile वाले आइकॉन पर क्लिक करें

फिर आपको यहाँ पर Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है

यहाँ पर आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगें, आपने Account Management पर क्लिक कर लेना है

Account Management वाले Setting को आप थोडा स्क्रोल डाउन करें, यहाँ पर आपको सबसे नीचे 2 ऑप्शन मिलेंगें

एक Deactivate Account और दूसरा Delete Account आप इन में से एक चूज कर सकते है 

अब आपको Continue पर क्लिक करना है. अंत में आपके रजिस्टर ईमेल ID पर एक ईमेल आयेगा जहाँ आपको Confirm कर लेना है