Instagram आज के समय मे काफ़ी popular social networking website है जिसे facebook द्वारा ही बनाया गया है।

Sujal Bishnoi

हर किसी की अपनी - अपनी Problem होती है इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने के लिए

सबसे पहले हम आपको बता दे कि instagram account को delete और deactivate करने के लिए दो option दिए जाते है।

जो photo और video अपने account पर डाली है अगर आपको वो चाहिए तो उसे पहले ही download कर ले

एक बार आपका instagram account permanently delete हो गया तो आपको वो photo और video कभी नही मिलेगी।

अपने instagram account में login करने के बाद URL में ये Type करें https://goo.gl/6nJcVM और search करें

जैसे ही आप ऊपर बताये गए अनुसार करते है तो आपके सामने एक नया page open होता है। जैसा कि आप देख सकते है।

अब आपसे पूछा जायगा “Why are you deleting your account” और उसके नीचे क्लिक करके आपको अपना कोई भी Reason को choose करना है

जब आप अपना Reason select कर लेते है तो आपसे आपका instagram password पूछा जाता है उसे enter करें।

अब आपको Permanently delete my account पर क्लिक करना है और आपका instagram account permanently delete हो जाता है।

ऐसी ही टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारियों के लिए विजिट करें

अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद