Sujal Bishnoi

अपने जीमेल अकाउंट को delete करने के लिए आसान स्टेप्स How to delete gmail account in hindi

कभी-कभी आपको अपना जीमेल अकाउंट डिलीट करने के की जरूरत पड़ सकती है. कारण कुछ भी हो सकता है

आप अपने Google अकाउंट में सेव किए गए सभी डेटा खो देंगे, चाहे ईमेल, फाइलें या फोटो Google फोटो में सेव किए गए हों

सबसे पहले सबसे पहले अपने ब्राउजर में https://myaccount.google.com पर जाएं

अब साइडबार में से डेटा एंड प्राइवेसी पर क्लिक करें

अब स्क्रॉल डाउन करें और डिलीट यॉर गगूल अकाउंट पर क्लिक करें

अब आपके अकाउंट का पासवर्ड मांगेगा वहाँ अपने Gmail अकाउंट का पासवर्ड दर्ज करें

सही पासवर्ड दर्ज करने पर, आप "Delete Your Google Account" पेज पर पहुंच जाएंगे

यहां आपको उन चीजों की जानकारी दे पाएंगे जिन्हें आप एक्सेस नहीं कर पाएंगे

अब डिलीट अकाउंट पर क्लिक करे और फिर आपकी Gmail व उसका सारा डाटा गूगल से डिलीट हो जायेगा 

ऐसी ही टेक्नोलॉजी और डिजिटल नॉलेज के बारे में सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से जानने के लिए विजिट करें

Tech Sujal