Whatsapp का एक फीचर हैं जिसका नाम हैं Whatsapp Group, हालाँकि यह फीचर कोई नया नहीं हैं

Sujal Bishnoi

लेकिन इस फीचर में आप Whatsapp पर एक Group बना सकते हैं

जब हम Whatsapp Group बना लेते हैं तो एक साथ कई लोग आपस में बात कर सकते है

सबसे पहले अपने Whatsapp को ओपन करें इसके बाद Right साइड से Menu के ऑप्शन को सलेक्ट करें

अब आपको सबसे ऊपर New Group का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें

अब आपके सारे Whatsapp Contacts दिखाई देंगे, इनमे से आप जिसको भी ग्रुप में Add करना चाहते हैं उसके नाम पर क्लिक करके सलेक्ट कर लें

इसके बाद निचे दिए Arrow के निशान पर क्लिक करें

अब Group का नाम लिखें जो भी आप रखना चाहते हैं

कैमरा के आइकॉन पर क्लिक करके Group का Profile Photo सलेक्ट कर लें

इसके बाद Right के निशान पर क्लिक करें

अब आपका Whatsapp Group सफलता पूर्वक बन चूका हैं। यहाँ आप ग्रुप में ऐड मेंबर से आसानी से बात कर पाओगे

आप चाहे तो Whatsapp पर Brodcast Group भी बना सकते हैं। इसमें आप जितने भी मेंबर ऐड करते हो और ग्रुप में कोई मैसेज करते हो तो मैसेज सभी को पेर्सनली जायेगा

कैमरा के आइकॉन पर क्लिक करके Group का Profile Photo सलेक्ट कर लें

ऐसी ही टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारियों के लिए विजिट करें