Technology

April 27, 2024

आजकल मार्केट में हर जगह QR का यूज काफी हो रहा है शॉपिंग हो या किसी ऑनलाइन फॉर्म भरने आदि कार्यो के लिए इसका ही यूज़ हो रहा है 

By Sujal Bishnoi

क्यूआर कोड को मोबाइल और क्यूआर कोड स्कैनर के जरिए पढ़ा जा सकता है

क्यूआर कोड किसी भी ऑनलाइन प्रोसेस को पूरा करने बेहद यूजर फ्रेंडली है

क्यूआर कोड में टेक्निकल तौर पर कुछ डिटेल्स छिपी होती हैं जिसे आप फ़ोन के जरिये स्कैन करके एक्सेस करते हैं

इससे बनाने से पहले आपके पास सभी इक्विपमेंट तैयार रखिए

ताकि किसी भी तरह कोई टेक्निकल फॉल्ट न आए

सबसे पहले ब्राउज़र ओपन करके गूगल पर जाएं गूगल पर जाने के वहां क्रिएट QR कोड टाइप करें

फिर क्यूआर कोड बनाने के लिए qrcodegenerater.com वेबसाइट को खोले

इसके बाद जैसे ही आपकी वेबसाइट खुलती है वहां आपको कई तरह की फाइल्स दिखाई देंगी 

जैसे यूआरएल, फोटो, वेबसाइट लिंक, एसएमएस , पीडीऍफ़ आदि जिन्हें आप क्यूआर कोड में बदल सकते हैं

आप जिस भी तरह का क्यूआर कोड क्रिएट करना चाहते हैं 

उस पर क्लिक करें और क्लिक करने के बाद दिए गए ऑप्शन पर बाकी डिटेल भरें

डिटेल भरने के बाद ऐड क्यूआर कोड के ऑप्शन पर जैसे ही आप क्लिक करते हैं 

आपका कोड जेनरेट होकर आपके सामने आ जाता है

कोड का जो बॉक्स दिखेगा, उसे आप कंप्यूटर या मोबाइल पर सेव कर सकते हैं

कोड बनने के बाद आप इसे अपने हिसाब से बेहद आसानी से डाउनलोड व अपलोड भी कर सकते हैं

Thanks for Watching

किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाए, स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानने के लिए यह पढ़े -