Technology

April 01, 2024

एक Business Email ID एक ईमेल आईडी है जो एक कंपनी का प्रतिनिधित्व करती है इसमें एक विभाग का नाम होता है जिसके बाद कंपनी का नाम होता है

By Sujal Bishnoi

एक बिजनेस ईमेल आईडी आपके पास होना ही चाहिए ये आपकी बिजनेस के प्रति गंभीरता को भी दर्शता है

प्रोफेशनल ईमेल आईडी बनाने के लिए आपके पास डोमेन नाम और वेब होस्टिंग की आवश्यकता होती है 

cPanel से Free Professional Business Email ID बनाने के लिए फॉलो करे 

आपको होस्टिंग प्रोवाइडर द्वारा दिए गए यूजरनेम और पासवर्ड से cPanel में लॉगिन करना है

cPanel के डैशबोर्ड में Email का सेक्शन आपको मिल जाता है यहाँ Email Accounts पर क्लिक करें

Email Accounts पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Add Email Account का पेज ओपन हो जाता है 

आप जिस डोमेन के लिए ईमेल बना रहे हैं, उसको सेलेक्ट कर लें

अगर आप एक होस्टिंग पर एक से अधिक डोमेन का प्रयोग कर रहे हैं

Account Name में आपको यूजर का नाम देना है और इसके बाद 

आप अगर एक से अधिक डोमेन या सबडोमेन का उपयोग करते हैं तो डोमेन का चयन करें

अब आपको 2 बार पासवर्ड टाइप करना है पासवर्ड ऐसा रखें जो आपको याद भी रहे और जो अनोखा भी हो

ताकी कोई इसका दुरुपयोग ना कर सके 4 Mailbox Quota में आपको अपना ईमेल के लिए स्टोरेज देना होता है 

आप अपने हिसाब से मेल की स्टोरेज तय कर सकते हैं या इसे अनलिमिटेड भी कर सकते हैं

अब आपको create account पर क्लिक करना है आपको ईमेल आईडी पासवर्ड के साथ तैयार हो गया है 

अब आप ईमेल अकाउंट्स वाले टैब में जाकर आपने क्रिएट किए हुए ईमेल्स के सभी इंफॉर्मेशन देख सकते हैं

Thanks for Watching

गलती से डिलीट हुए जीमेल अकाउंट को रिकवर कैसे करें जानने के लिए यह पढ़े -