Technology

April 15, 2024

माइक्रोसॉफ़्ट आउटलुक एक ईमेल प्रोग्राम है, जो आपको एक ही सॉफ्टवेयर के साथ कई अलग-अलग ईमेल अकाउंट को मेनेज करने देता है

By Sujal Bishnoi

Outlook अकाउंट बनाना बेहद आसान है आगे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें 

अपने वेब ब्राउजर में https://www.outlook.com/ पर जाएं

यह पेज के ऊपरी दाएँ तरफ मौजूद क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करें

पेज के बीच में "New email" टेक्स्ट फ़ील्ड में अपना मनचाहा ईमेल नाम टाइप करें

आप "New email" फ़ील्ड के दाएं ओर नीचे की तरफ फेस किए मौजूद तीर पर क्लिक करके 

और फिर ड्रॉप-डाउन मेनू में अपने किसी भी डोमेन पर क्लिक करके उसे सेलेक्ट कर सकते हैं

"New email" फील्ड के नीचे मौजूद "Create password" टेक्स्ट फ़ील्ड में..

उस पासवर्ड को टाइप करें, जिसे आप इस्तेमाल करना चाहते हैं

अगर आप माइक्रोसॉफ़्ट से प्रॉडक्ट ऑफ़र प्राप्त नहीं करना चाहते हैं 

तो इस बॉक्स को अनचेक करने से माइक्रोसॉफ़्ट की प्रमोशनल ईमेल लिस्ट से ऑप्ट आउट हो जाएगा

यह "Create password" टेक्स्ट बॉक्स के नीचे नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें

First name टेक्स्ट फील्ड में अपना पहला नाम टाइप करें, 

फिर अपना आखिरी नाम "Last name" टेक्स्ट फील्ड के अंदर टाइप करें

अपना फर्स्ट और लास्ट नाम डालने के बाद अब दुबारा नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें 

Country/region ड्रॉप-डाउन बॉक्स पर क्लिक करें, फिर अपने वर्तमान लोकेशन पर क्लिक करें

Birthdate" सेक्शन में Month बॉक्स पर क्लिक करें और अपना जन्म के महीने को सिलैक्ट करें

फिर Day और Year बॉक्सेज को भी अपनी डेट ऑफ़ बर्थ के हिसाब से सेट करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें 

अब यहाँ अपना मोबाइल नंबर डालें जिस पर आप otp कोड पाना चाहते है 

अब निचे बॉक्स में अपने नंबर पर आया कोड डालें और नेक्स्ट पर क्लिक करें 

Next पर क्लिक करने से आपका अकाउंट बन जाएगा और आप आउटलुक ट्यूटोरियल पर पहुंच जाएंगे

Thanks for Watching

Professional Email कैसे बनाये, स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानने के लिए यह पढ़े -