वॉट्स्ऐप, टेलीग्राम ग्रुप चैट बनाना तो लगभग हर कोई जनता है लेकिन, इंस्टाग्राम पर ग्रुप चैट बनाना बहुत कम लोग ही जानते हैं
By: Sujal Bishnoi
Techsujal.com
आप आसानी से इंस्टाग्राम के ऊपर ग्रुप बना सकते है और आपने Friends या परिवार वालो को जोड़ सकते है
सबसे पहले इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को ओपन करें और चैट सेक्शन में जाएं
चैट सेक्शन में जाने के बाद + (प्लस) आइकॉन पर क्लिक करें
जैसे ही आप प्लस पर क्लिक करेंगे तो सामने एक पेज ओपन होगा
जैसे ही पेज ओपन होगा आपको To के नीचे नाम सर्च करने का ऑप्शन दिखाई देगा
यहां पर आप उन सभी लोगों को सेलेक्ट करें जिन्हें आप ग्रुप में ऐड करना चाहते हैं
सभी लोगों का नाम ऐड करने के बाद फिर से चैट (Chat) पर क्लिक करें
इतना करने के बाद इंस्टाग्राम पर ग्रुप चैट बन जाएगा
अब आप अपने ग्रुप में Chat या कोई भी पोस्ट शेयर कर सकते है
Techsujal.com
ऐसी ही टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारियों के लिए विजिट करें
Techsujal.com
अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद
Learn more