Technology

May 26, 2024

कई बार कई सारे कारण की वजह से हमें किसी गाड़ी के नंबर से उस गाडी की डिटेल्स निकालने की ज़रूरत पड़ जाती है

By Sujal Bishnoi

कई जगह गाड़ी के मालिक की जानकारी न होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है 

कई बार कुछ स्थिति सामने आ जाती है जहां हमें किसी वाहन के ओनर के बारे में जानकारी चाहिए होती है

अब आप चुटकियों में अपने स्मार्टफोन और इंटरनेट की मदद से किसी भी गाडी की डिटेल चेक कर सकते हैं

किसी भी वाहन के मालिक के बारे जानकारी प्राप्त करने के लिए आगे बताये गए स्टेप्स फॉलो करें

आपको सबसे पहले Vahan.Parivahan.Gov.In/ वेबसाइट को अपने स्मार्टफोन पर ओपन करना होगा

 इसके बाद यहां अपने मोबाइल नंबर को ओटीपी से वेरिफाई करके अपना अकाउंट बना कर लॉगिन कर लें

अब आप जिस वाहन का डिटेल पाना चाहते हैं उसका नंबर के नो योर आरसी स्टेटस वाले बॉक्स में दर्ज करे

अब कैप्चा कोड भरने के बाद सर्च व्हीकल वाले बटन पर क्लिक करें

अब अगले पेज पर गाड़ी की सभी जानकारी आपके सामने दिखाई देने लगेगी

इसके अलावा आप परिवहन विभाग द्वारा जारी 7738299899 नंबर पर..

बड़े अक्षरों में VAHAN लिखकर स्पेस छोड़कर अपने वाहन नंबर लिखें

SMS करते ही कुछ ही सैकंड में आपके वाहन की जानकारी मोबाइल पर होगी

Thanks for Watching

ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करें, आसान स्टेप्स जानने के लिए यह पढ़े -