Technology

April 25, 2024

आजकल पता भी नहीं चलता है और एक झटके में ही आपका ई-चालान कट जाता है कई बार हमें पता न होने की वजह से हम वह भरते ही नहीं 

By Sujal Bishnoi

कई बार हम जल्दी के चक्कर में तेजी से निकालकर चले जाते हैं 

लेकिन ट्रैफिक के उल्लंघन करने के कारण फिर चालान कट जाती है

कुछ चालान कटता है तो वो आपको पता चल जाता है और 

कुछ के बारे में आपको पता भी नहीं लगता जब से ऑनलाइन चालान का चलन आ गया है

कई बार ऑनलाइन चालान गलती से कट जाता है इसलिए आपको इससे चेक करते रहना चाहिए 

इसके लिए आपको सबसे पहले https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan वेबसाइट पर जाना होगा

जैसे ही आपके फोन में पेज ओपन होगा वहां पर आपको व्हीकल नंबर,

चेसिस नंबर या इंजन नंबर के आखिरी के 5 डिजिट नंबर एंटर करना होगा 

इसके बाद आपको Captcha एंटर करना होगा और फिर गेट डीटेल बटन पर क्लिक कर दे

इसके बाद चालान आपके अगले विंडो पर ओपन हो जाएगा

आपका जो -जो चालान आपके जिस ट्रैफिक गलती पर कटा होगा वो दिखाई दे जाएगा

अगर आपका चालान कटा है तो आप आसानी से यहीं से पेमेंट कर सकते हैं

ऑनलाइन चालान भरने के लिए आपको Pay Now पर क्लिक करके पेमेंट कर दे 

Thanks for Watching

फास्टैग के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें जानने के लिए यह पढ़े -