Technology

May 05, 2024

जब भी आप अमेज़न गिफ्ट कार्ड से शॉपिंग करते है तो वह बची हुई अमाउंट आपके बैलेंस में डाल देता है जिसे आप बाद में यूज़ कर सकते है

By Sujal Bishnoi

आपके अमेजन अकाउंट में बची हुई गिफ्ट की राशि को आप चेकआउट के समय देख सकते हैं

इसके अलावा आप अपने स्मार्टफोन या पीसी के जरिए अमेजन गिफ्ट बैलेंस को चेक या रीलोड कर सकते हैं

अमेजन अकाउंट में गिफ्ट कार्ड को ऐड करते है या आपको...

कोई कैशबैक या रिफंड मिलता है वह 'Gift Cards' में दिखेगा

अपने मोबाइल पर Amazon गिफ्ट कार्ड बैलेंस चेक करने के लिए आगे बताये गए स्टेप्स फॉलो करें

सबसे पहले Amazon मोबाइल ऐप ओपन करें और अपना अकाउंट लॉगिन करें 

नीचे दाएं कॉर्नर में तीन हॉरिजोंटल लाइन्स वाले मीनू आइकन पर क्लिक करें

अब सेटिंग पर क्लिक करें और Amazon Pay सेक्शन को सर्च करने के लिए ऑप्शन की लिस्ट में स्क्रॉल करें

इस पर क्लिक करें और 'ऐड गिफ्ट कार्ड टू योर बैलेंस' ऑप्शन पर टैप करें

अब यहाँ आपको गिफ्ट कार्ड से रिलेटेड सारी जानकारी मिल जाएगी 

यहाँ पर ही आप अपना वॉलेट बैलेंस चेक कर सकते है

Thanks for Watching

Amazon में घर बैठे जॉब करके लाखों रुपये महीना कमाएं जानने के लिए यह पढ़े -