इंटरनेट में कई जगह आपको Gmail ID की जरुरत पड़ती है. जैसे Google Play store में या किसी वेबसाइट में अपनी जीमेल आईडी से लॉग इन करने की भी आवश्यकता पड़ जाती है

Sujal Bishnoi

वैसे देखा जाए तो समय समय पर पासवर्ड बदलते रहना चाहिए 

सबसे पहले आप अपने मोबाइल की Setting App को खोल लें

फिर आप अपने उस Gmail Account को Select कर लें जिसका आप Password बदलना चाहते हो

फिर आप Google Account वाले पेज पर पहुँच जायेंगे और आपको Menu बार से Security Option को Select करना हैं

फिर आपको नीचे को Scroll करना हैं और आपको option मिलेगा 

Signing into Google और उसके अन्दर Password का Option मिलेगा उसे Select कर लें 

फिर आपको अपने gmail Account में अपना Password डाल कर login करना होगा

फिर आपको 2 Text Box मिलेंगे जिसमे आपने अपना नया Password डालना होगा 

और Confirm passwords बॉक्स में दोबारा डाल कर confirm करना होगा 

अब आपके Gmail Account का पासवर्ड चेंज हो गया है 

ऐसी ही टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारियों के लिए विजिट करें

अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद