Technology

May 23, 2024

कई बार ऐसा होता है की हम Netflix का सब्सक्रिप्शन ले तो लेते है लेकिन फिर देखने का टाइम नहीं मिलता है

By Sujal Bishnoi

नेटफ्लिक्स पर कुछ लोग हर रोज फिल्में, वेब सीरीज आदि देखते हैं तो, कुछ लोग कभी- कभार ही देखते है

नेटफ्लिक्स अकाउंट से लिंक हुए डेबिट-क्रेडिट कार्ड से सब्सक्रिप्शन के पैसे हर महीने कटते रहते है

अब जब आप Netflix नहीं देखना चाहते हैं तब आप इसकी सब्सक्रिप्शन कैंसल कर के अपने पैसे बचा सकते है

आप Netflix की सब्सक्रिप्शन अपने कंप्यूटर-लैपटॉप, android किसी से भी कैंसल कर सकते हैं

Netflix सब्सक्रिप्शन कैंसिल करना बेहद आसान है बस आगे बताये गए स्टेप्स फॉलो करें

इसके लिए सबसे पहले फ़ोन में Netflix ऐप को खोलें

अब ऐप में राइट साइड में सबसे ऊपर दिख रहे प्रोफाइल आइकन पर टैप करें

यहां आपको अकाउंट के ऑप्शन पर टैप करना है

अब आपको बिलिंग डिटेल्स में Cancel Membership का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपने टैप करना है

अंत में Finish Cancellation पर टैप करके कन्फर्म करें

यहां आपकी नेटफ्लिक्स की मेम्बरशिप कैंसल हो जाएगी

Thanks for Watching

अमेज़न प्राइम मेंबरशिप कैंसिल कैसे करें, स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानने के लिए यह पढ़े -