Technology

April, 07, 2025

2024 में Hero passion pro 110 सीसी बाइक में कलर से लेकर ग्राफिक्स तक में काफी बदलाव हुए हैं  

By Sujal Bishnoi

हीरो पैशन प्रो का मेंटेनेंस खर्च काफी कम होने के साथ-साथ इसकी माइलेज भी अच्छी है। 

New hero passion pro मोटरसाइकिल में काफी तरह के डिजिटल फीचर्स ऐड किये गए हैं। 

इसमें एनालॉग डिजिटल मीटर के साथ हेलोजन हेडलाइट, ड्यूल टोन और आकर्षक ग्राफिक्स दिये गए हैं। 

न्यू हीरो पैशन प्रो में ट्यूबलेस टायर के साथ-साथ ड्रम और डिस्क दोनों तरह का ब्रेक सिस्टम दिया गया है। 

इस बाइक में 113 सीसी का फोर स्ट्रोक xsens फ्यूल इंजेक्शन इंजन i3s तकनीक के साथ दिया गया है,  

जो 6.73 किलो वाट की पावर और 9.89 एन एम की टॉर्क जनरेट करता है। 

हीरो पैशन प्रो किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट दोनों तरह के  ऑप्शन में आती है। 

हीरो की इस बाइक में एलॉय व्हील के साथ-साथ ट्यूबलेस टायर भी मिलेंगे। 

New hero passion pro में Conventional fork फ्रंट सस्पेंशन और Twin shox रियर सस्पेंशन दिया गया है। 

इसमें 10 लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक और इसका टोटल वजन 117 kg ड्रम और 118 kg डिस्क में है। 

इस बाइक हीरो पैशन प्रो की माइलेज लगभग 55 किलोमीटर प्रति लीटर की है। 

हीरो पैशन प्रो बाइक 5 कलर ऑप्शन में मिलती है जिसमे टेक्नो ब्लू, ग्लेज ब्लैक, स्पोर्ट्स रेड, हैवी ग्रे मेटालिक और मून येलो प्रमुख है। 

हीरो पैशन प्रो की कीमत की बात करें तो ड्रम ब्रेक सिस्टम में यह 73,808 रुपए एक्स शोरूम कीमत में मौजूद है। 

और डिस्क ब्रेक सिस्टम बाइक की एक्स शोरूम कीमत 76,808 रुपए है। 

New hero passion pro में BS6 फीचर्स के साथ साथ सेंसर भी दिए गए हैं। 

इस तरह के जबरदस्त फीचर और बेहतरीन डिजाइन से लैस यह बाइक काफी पसंद की जा रही है। 

Thanks for Watching

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 हुआ न्यू कलर में लॉन्च, ऑफर प्राइस में खरीदने के लिए विजिट करें