Make Money

November 28, 2023

अगर आप घर बैठे वर्क फ्रॉम होम जॉब करना चाहते हैं तो आपके लिए Gov online typing jobs बेस्ट अपॉर्चुनिटी हो सकती है।

By Sujal Bishnoi

अगर आपकी टाइपिंग अच्छी है तो घर बैठे Gov online typing jobs करके पैसा कमा सकते हैं

Government online typing jobs इंडिया गवर्नमेंट के नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही है।

यह जॉब नेशनल कैरियर सर्विस व सैंया इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी द्वारा सयुक्त रुप से निकली गई है।

इस जॉब में आयुष्मान भारत योजना से जुड़े हॉस्पिटल का डेटा एंट्री का काम करना होगा। 

यह एक वर्क फ्रॉम होम डेटा एंट्री या ऑनलाइन टाइपिंग जॉब है।

बिना इन्वेस्टमेंट टाइपिंग जॉब करके घर बैठे पैसे कमाने के तरीके जानने हेतु यह पढ़ें -

इस जॉब को करने के लिए आपको कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान और एक्सेल की नॉलेज होनी चाहिए।

क्योंकि आयुष्मान योजना के अंतर्गत इलाज करवा रहे मरीजों का डाटा आपको भेजा जाएगा,

आपको इस डेटा को एक्सेल में दर्ज करना है इसमें प्रतिदिन 40 प्रविष्टियां करना जरूरी है।

इस जॉब में आप अपने समय अनुसार कभी भी काम कर सकते हैं।

लेकिन दिए गए टारगेट को कंप्लीट करना जरूरी होगा, क्योंकि काम पूरा करने से ही पैसे मिलेंगे

यह Gov online typing jobs एक प्रकार की अर्ध सरकारी जॉब होती है।

इस जॉब में चयनित अभ्यार्थी को प्रतिमाह 26735 रुपये वेतन दिया जाता है।

इस जॉब के लिए योग्यता 12 th पास होना और 20 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड जरूरी है।

इस Gov online typing jobs के लिए आपको नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल पर आवेदन करना होगा।

इस जॉब में क्वालीफाई होने के बाद एक लेपटॉप और वाईफाई उपलब्ध करवाया जाता है।

आयुष्मान भारत योजना के तहत इस भर्ती के लिए पूरे भारत वर्ष सेआवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं।

महिला हो या पुरुष कोई भी इस Gov online typing jos के लिए आवेदन कर सकता है।

इसमें चयनित होने वाले उम्मीदवारों के लिए सोमवार से शुक्रवार तक कार्य दिवस रहेगा।

इस जॉब के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु National career service विजिट करें।

यह जानकारी सूचना के उद्देश्य से है, संपूर्ण जानकारी आप ऑफिसियल वेबसाइट से प्राप्त करें।

Thanks for watching

Work from home jobs से घर बैठे करें लाखों रुपये महीना कमाई अधिक जानने हेतु विजिट करें -