Google business profile installation  गूगल बिजनेस प्रोफाईल के जरिये अधिक कस्टमर अपने बिजनेस की तरफ आकर्षित किये जा सकते हैं। 

Technology

By Sujal Bishnoi November 17, 2023

अगर आप कोई व्यवसाय करते है तो आपके लिए Google business profile बनाना बेहद फायदेमंद हो सकता है

Google business profile बनाकर आप अपने कारोबार को तेजी से ग्रो कर सकते है

आप गूगल बिजनेस प्रोफाईल के माध्यम से बिजनेस लोकेशन, प्रोडक्ट, सेवाओं आदि सभी विवरण की फ़ोटो शेयर कर सकते हैं।

गूगल बिजनेस प्रोफाईल सर्च के साथ साथ गूगल मैप, गूगल शॉपिंग आदि पर दिखाई देती है। 

गूगल पर आप अपने बिजनेस की प्रोफाइल फ्री में बना सकते हैं। 

Google business profile installation guide

इससे गूगल मैप पर अपने व्यवसाय की जानकारी को जोड़ सकते हैं। 

Google Maps से कमाई करने के आसान तरीके जानने के लिए यह विजिट करें -

गूगल बिजनेस प्रोफाईल बनाने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या टैब में Google maps एप्लिकेशन ऑपेन करें। 

उसके बाद सर्च बार में अपने बिजनेस का नाम या श्रेणी लिखकर सर्च करें, 

सर्च करने के बाद यहां से सही बिजनेस सेलेक्ट करें यानि अपने व्यवसाय की श्रेणी सेलेक्ट करके नेक्स्ट करें। 

यहां आपका एरिया, मैप लोकेशन जैसी मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज करें और नेक्स्ट बटन क्लिक करें। 

अब आपको अपनी वेबसाइट, व्यवसायिक फोन नम्बर जैसी डिटेल्स भरनी हैऔर नेक्स्ट करना है। 

यहां आपका पता सत्यापन हेतु मांगी गई डिटेल्स भरें और अगला क्लिक करें। 

उसके बाद आपकी ईमेल पर आया 5 अंकों का कोड दर्ज करना है और वेरिफाई करें। 

वेरिफिकेशन होने के बाद बिजनेस विवरण, फोटो, वर्क घण्टे आदि दर्ज कर लें। 

उसके बाद आप Google business profile में एक logo व पोस्टर इमेज लगा सकते हैं। 

Google business profile मैनेजर डैशबोर्ड से आप व्यवसायिक प्रोफ़ाइल प्रबंधित कर सकते हैं। 

इस डैशबोर्ड से आप आसानी से गूगल विज्ञापन बना सकते हैं। 

Thanks for watching

Google News क्या है और इसमें वेबसाइट सबमिट कैसे करें विस्तार से जानने के लिए यह आर्टिकल पढें-