बहुत से लोगों की जीमेल आईडी पर प्रोफाइल पिक्चर नहीं लगी होती इसलिए जानें प्रोफाइल पिक्चर लगाने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Gmail pe photo kaise lagaye

Sujal Bishnoi

सबसे पहले अपने मोबाइल में जीमेल को ओपन करें।

उसके बाद सबसे ऊपर दिखाई देने वाले Menu या 3 line पे क्लिक करें।

अब नीचे की तरफ स्क्रॉल करते हुए सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें।

अपनी Gmail चुनने के बाद Manage your Google account के ऑप्शन पे क्लिक करें।

उसके बाद पर्सनल इन्फो पर क्लिक करें और Add a photo to personalise your account के सामने आइकॉन पे क्लिक करें।

अब नए pop up में सेट प्रोफाइल फ़ोटो के ऑप्शन पर क्लिक करें।

नए पॉप उप में Take या Choose photo में से किसी एक को सेलेक्ट करें 

उसके बाद अपनी मोबाइल गैलरी से कोई फोटो सेलेक्ट करें

फोटो को अपने हिसाब से सेट करके Accept के ऑप्शन पर क्लिक करें 

इतना सब करते ही आपकी जीमेल पर प्रोफाइल फोटो लग जाएगी

ऐसी ही टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारियों के लिए विजिट करें

Thanks for Watching