business ideas

February 23, 2024

Debt recovery agent बैंक या फाइनेंस कंपनियों के बैड लोन की रिकवरी करने वाला एक एम्प्लॉई होता है आजकल रिकवरी एजेंट की काफी डिमांड है 

By Sujal Bishnoi

अगर आप एक रिकवरी एजेंट Debt recovery agent बनकर पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको डी आर ए लाइसेंस लेने की आवश्यकता होती है।

इसके लिए किसी भी विषय मे 10वीं 12वीं या ग्रेजुएट स्टूडेंट को डीआरए का सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए आवेदन करना होगा 

डेब्ट रिकवरी एजेंट बनने के लिए एक डेढ़ घंटे का एग्जाम होता है उसे पास करना जरूरी होता है। 

उसके बाद 12वीं पास वाले लोगों के लिए 100 घंटे की एक ट्रेनिंग होती है, 

और जो लोग ग्रेजुएशन कर चुके हैं उनके लिए 50 घंटे की ट्रेनिंग होती है। 

इस ट्रेनिंग में कम्युनिकेशन स्किल के बारे में सब कुछ विस्तार से सिखाया जाता है। 

यह ट्रेनिंग हिंदी, अंग्रेजी के साथ साथ स्थानीय भाषा में भी हो सकती है।

इस तरह की ट्रेंनिंग करने के बाद एक और टेस्ट होगा,

यह टेस्ट पास करने के बाद ही डी आर ए सर्टिफिकेट मिलता है। 

Debt recovery agent का लाइसेंस मिलने के बाद ही एक सर्टिफाइड रिकवरी एजेंट बन सकते हैं। 

रिकवरी एजेंट का लाइसेंस बनने के बाद रिकवरी एजेंट का काम शुरू कर सकते हैं। 

डीआरए का का लाइसेंस लेने के बाद आप बैंक या लोन कंपनियों से संपर्क करके रिकवरी का काम हासिल कर सकते हैं।

अधिकांश बैंक या लोन देने वाली कंपनियां लोन नहीं चुकाने वाले लोगों के लिए रिकवरी का काम रिकवरी एजेंट से करवाती है। 

Debt recovery agent यानी डी आर ए का लाइसेंस लेने के बाद आप अपनी खुद की कंपनी खोल सकते हैं।

यह लाइसेंस लेने के बाद आप अकेले भी रिकवरी एजेंट का काम कर सकते हैं, 

इसके अलावा आप अपनी कंपनी में और भी लोगों को हायर करके रिकवरी एजेंट का काम करवा सकते हैं।

एक रिकवरी एजेंट रिकवरी के काम में अच्छा चार्ज वसूल कर सकता है। 

आजकल अधिकांश कंपनियां या बैंक रिकवरी का काम अदर सोर्स से ही करवाते हैं। 

इस तरह से Debt recovery agent बनकर आप लाखों रुपये महीना कमाई आसानी से कर सकते हैं।

Thanks for watching

Recovery agent कैसे बनें और हर माह लाखों रुपये कमाने के तरीके जानने के लिए यह पढ़ें -