Technology

February 24, 2024

Facebook Reels को बना कर आप अपने पेज या प्रोफाइल पर ट्रैफिक और यूजर इंगेजमेंट बढ़ा सकते है जानते हैं facebook reels kaise banaye 

By Sujal Bishnoi

Facebook Reels को बनाना बेहद आसान है आगे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप भी इससे बना सकते है 

Create facebook reels के लिए सबसे पहले आपको अपने Facebook अकाउंट में जाना होगा

इसके बाद आपको Reels वाले ऑप्शन पर टैप करना होगा 

ये ऑप्शन आपको Facebook के न्यूज फीड में ही मिल जायेगा

Facebook ऐप कैमरा को ओपन करेगी जिसके जरिए आप वीडियोज रिकॉर्ड कर पाएंगे

साथ ही फोन से वीडियो क्लिप्स को अपलोड भी कर पाएंगे।

अब वीडियो बनाने या गैलरी में से चूज करने के बाद...

यहां पर राइट साइड में कई तरह के ऑप्शंस दिए होंगे..

जिनमें एड म्यूजिक, एडजस्ट स्पीड, टाइमर भी दिए गए हैं

इसके साथ ही कई इफेक्ट्स भी दिए गए हैं

आप अपनी वीडियो में इन इफेक्ट्स के जरिए कई तरह के ट्रांजिशन कर सकते हैं 

जब आप फेसबुक रील्स बना लें तो उसे आपको अपनी न्यूज फीड में शेयर करना होगा 

इसे आप अपने मुताबिक अपने दोस्तों या किसी कस्टम ऑडियंस के साथ भी शेयर कर सकते हैं 

हालांकि, अभी कंपनी ने केवल इन्हें न्यूज फीड में ही शेयर करने का विकल्प दिया है।

इंस्टाग्राम की ही तरह यहां भी आप फेसबुक की म्यूजिक लाइब्रेरी के...

जरिए म्यूजिक ले पाएंगे या फिर कोई ओरिजनल ऑडियो भी अपलोड कर पाएंगे।

फेसबुक की एक और लाइब्रेरी है जहां पर कई AR इफेक्ट्स हैं जिन्हें आप रील्स में अपलोड कर सकते हैं

फेसबुक रील्स को काफी ज्यादा प्रमोट कर रहा है इसकी मदद से आप अपने फॉलोवर बढ़ा सकते है 

बस आपका कंटेंट ओरिजिनल हो तभी फेसबुक आपकी रील्स को प्रमोट करेगा 

Thanks for Watching

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए, सम्पूर्ण जानकारी के लिए यह पढ़े -