आज हर कार्य कंप्यूटर के माध्यम से हो रहे है वो चाहे लेन-देन के रुप में हो या व्यक्तिग, कंप्यूटर का उपयोग दुनियाँ के हर क्षेत्र में किया जा रहा है इसलिए कंप्यूटर सिक्योरिटी जरूरी है

Sujal Bishnoi

Computer security का उद्देश्य उपयोगकर्ताओं के लिए सूचना और सामग्री को सुलभ रखते हुए हैकर, चोरी या आपदा से डाटा या सामग्री की सुरक्षा करना है।

बॉयोस में जाकर आप यूएसबी पोर्ट्स को लॉक कर सकते हैं 

इससे कोई दूसरा व्यक्ति आपके कंप्यूटर में पेनड्राइव में लगाए जाने वाले किसी भी हार्डवेयर डिवाइस का उपयोग नहीं कर सकता

विंडोज को लॉक रखने से भी कंप्यूटर की सिक्योरिटी बढ़ जाती है। इसका उपयोग लगभग बहुत सारे लोग करते हैं

बॉयोस में जाकर आप अपने Storage Device यानि हार्डडिस्क या एसएसडी में लॉक लगा सकते हैं

इससे कोई दूसरा व्यक्ति आपके कंप्यूटर में पेनड्राइव में लगाए जाने वाले किसी भी हार्डवेयर डिवाइस का उपयोग नहीं कर सकता

विंडोज में फायरवॉल की सिक्योरिटी ऑन करने से विंडोज में साइबर अटैकिंग का खतरा बहुत हद तक कम हो जाता है

किसी भी अनजान व्यक्ति के द्वारा भेजे गए लिंक को ना खोलें और अपना आईडी एवं पासवर्ड किसी के साथ शेयर ना करें

इन सब के अलावा लैपटॉप और कंप्यूटर, स्पैम और वायरस के हमलो के कारण धीमे हो जाते है। 

इसलिए PC को सुरक्षित करने के बाद इसे ऑप्टिमाइज़ भी करें

अपने कंप्यूटर में सभी सॉफ्टवेर को समय-समय पर Update करके रखें क्योंकि कंप्यूटर में सॉफ्टवेर Update होने से कंप्यूटर फ़ास्ट चलता है

Security Alerts Notification को हमेशा ऑन रखे 

जिससे जब तक समस्या सुलझ नहीं जाती आपके द्वारा हर बार Log ON करने पर एक चेतावनी संकेत दिखाई देता है

कंप्यूटर क्या है इसका अविष्कार किसने और कब किया जानने के लिए विजिट करें -

Thanks for Watching