इंडिया की सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल द्वारा जारी Bsnl broadband plan में ग्राहकों को कम कीमत में इंटरनेट सेवा के साथ साथ और भी काफी तरह की सुविधाएँ मिलती है
Sujal Bishnoi
बीएसएनएल ब्रॉडबैंड प्लान में आपको भरपूर डेटा के साथ-साथ हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस भी मिलती है।
अन्य सभी तरह की ब्रॉडबैंड कंपनियां कनेक्शन लगवाने के चार्ज वसूल करती है लेकिन बीएसएनएल यह सर्विस फ्री में मुहैया करवाता है।
आपको बीएसएनल ब्रॉडबैंड कनेक्शन पर 31 मार्च 24 तक किसी तरह का इंस्टालेशन चार्ज नहीं देना है।
भारत में बीएसएनएल के सबसे सस्ते 4 ऐसे प्लान मौजूद है जो ₹500 मासिक से कम में उपलब्ध है।
बीएसएनएल कंपनी का सबसे सस्ता BSNL broadband plan 329 रुपये महीना है इसमें फिक्स्ड लाइन वॉइस कॉलिंग भी मिलती है।
इस सस्ते प्लान में 1 TB डेटा के साथ 20 Mbps की स्पीड से इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
इंडिया में बीएसएनल का बीएसएनल फाइबर प्लान ₹399 मासिक में भी उपलब्ध है।
Bsnl के इस प्लान में उपभोक्ताओं को महीने भर के लिए 1TB डेटा और 30 एमबीपीएस तक स्पीड मिलती है।
अगर आपको अधिक डेटा की आवश्यकता है तो ₹449 मासिक वाला प्लान आपके लिए बेस्ट है।
इस BSNL plan में 30 एमबीपीएस की स्पीड के साथ एक महीने तक 3. 3 Tb डेटा उपभोक्ताओं को मिलता है।
बीएसएनएल का 499 रुपये मासिक का ब्रॉडबैंड प्लान हाई स्पीड इंटरनेट और डेटा मुहैया करवाता है।
इस BSNL broadband plan में प्रति माह 3.3 TB डेटा और 40 Mbps तक कि स्पीड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन सभी बीएसएनल ब्रॉडबैंड प्लान में आपको फिक्स्ड लाइन वॉयस कॉलिंग सुविधा भी मिल जाती है।
रिलायंस जियो फाइबर के प्लान के बारे में विस्तार से जानने के लिए विजिट करें -