Technology

February 18, 2024

अगर आप कम कीमत में अधिक ताकतवर और धांसू लुक वाली बाइक खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए Bajaj pulsar 200ns सबसे बेस्ट मोटरसाइकिल है 

By Sujal Bishnoi

इंडिया की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो की 200 सीसी सेगमेंट में बजाज पल्सर 200 एनएस बाइक अनेक खूबियों के साथ आती है।

बजाज कंपनी की ओर से दावा किया जा रहा है कि बजाज पल्सर 200 एनएस को स्ट्रीट फाइटर लुक में मार्केट में लाने की कोशिश की गई है।

बजाज पल्सर 200 एनएस बाइक में सेमी डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है जो की तीन हिस्सों में बांटा गया है।

जिसमें लेफ्ट साइड में न्यूट्रल लाइट, इंजन चेक, हेडलाइट, बैटरी जैसी आवश्यक जानकारियां दी गई है,

तथा बीच में आरपीएम मीटर को एनालॉग किया है जिसमें फ्यूल और एबीएस की जानकारी भी मिलती है,

राइट साइड के मीटर में बाइक के गियर, टाइम, स्पीड,  किलोमीटर आदि की जानकारियां मिलती है।

इस बाइक में राइडर क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए मोनोशॉक सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है,

इस सिस्टम के कारण बाइक को उबड़ खाबड़ या मोड पर चलाते समय राइडर को अच्छा कंट्रोल मिलता है।

बजाज की इस बाइक में नेकेड स्ट्रीटफाइटर लुक के साथ-साथ और भी कई तरह के खास फीचर दिए गए हैं।

इस बाइक का डिजाइन और लुक हूबहू पल्सर एनएस 160 की तरह दिया गया है जिससे इसे पहचानना थोड़ा मुश्किल है।

बजाज पल्सर 200 एनएस मोटरसाइकिल में 199. 5 सीसी का इंजन दिया गया है, 

जो की 24.5 पीएस की पावर और 18.74 न्यूटन मीटर की ताकत क्षमता के साथ लैस है।

बजाज की इस बाइक में एडवांस कूलिंग सिस्टम भी मौजूद है जो अधिक तापमान में बाइक की हाई परफार्मेंस देता है।

इस बाइक में फ्यूल इंजेक्शन तकनीक के साथ-साथ छह गियर का ट्रांसमिशन दिया गया है जो माइलेज बढ़ाता है।

बजाज पल्सर 200 एनएस बाइक में 12 लीटर क्षमता का पेट्रोल टैंक दिया गया है।

यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल से 35 से 40 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।

कीमत की बात करें तो Bajaj pulsar 200 NS बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1,47,347 रुपए रखी गई है।

अगर आप बाइक से लंबा सफर करना पसंद करते हैं तो इसके लिए बजाज पल्सर एनएस 200 एक अच्छी बाइक है।

क्योंकि Bajaj pulsar 200NS को स्टाइलिश लुक के साथ साथ काफी मजबूत बनाया गया है।

Thanks for watching

ऐसी ही टेक्नोलॉजी और पैसा कमाने से जुडी जानकारियों के लिए यह पढ़ें -