Technology

April 07, 2025

अच्छी माइलेज सुपीरियर परफॉर्मेंस और न्यू टेक्नोलॉजी से लैस Bajaj platina 110 bike इस सेगमेंट की एक बेहतरीन बाइक है 

By Sujal Bishnoi

शक्तिशाली इंजन और बेहतर प्रदर्शन के साथ बजाज प्लैटिना 110 बाइक कई तरह की विशेषताओं से लैस है। 

खुली सड़क हो या शहर का ट्रैफिक यह बाइक आरामदायक और कुशल अनुभव प्रदान करती है। 

अपने सेगमेंट की सबसे बेहतरीन बाइक बजाज प्लैटिना 110 काफी समय से मार्केट में तहलका मचा रही है। 

बजाज प्लैटिना 110 बाइक आपको दो वेरियंट बजाज प्लेटिना 110 ABS और बजाज प्लेटिना ड्रम में मिलती है। 

यह बाइक एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम यानि ABS ब्रेक के साथ आती है 

इसलिए यह बाइक इमरजेंसी ब्रेक लगाने के दौरान सेफ्टी प्रदान करती है जिससे आपकी सुरक्षा बढ़ जाती है।

बजाज प्लैटिना 110 एबीएस में फ्रंट 240 mm डिस्क सिंगल चैनल ABS और पीछे 110 mm CBS टेक्नोलॉजी से लैस ड्रम ब्रेक है। 

बजाज प्लैटिना 110 बाइक में 115.45 सीसी का फोर स्ट्रोक और एयर कूल्ड इंजन दिया गया है 

जो 7000 आरपीएम पर 8.60 PS की पावर और 5000 आरपीएम पर 9.81 NM की टॉर्क जनरेट करता है।

प्लैटिना 110 ABS बाइक में डीआरएल लाइट्स होने के कारण रात को सफर के दौरान साफ विजिबिलिटी मिलती है। 

इस बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है इसमें गियर इंडिकेटर, एबीएस इंडिकेटर और गियर गाइडेंस देख सकते हैं। 

बजाज प्लैटिना 110 एक लाइटवेट बाइक है इसका कुल वजन 117 किलोग्राम है। 

बजाज प्लैटिना 110 बाइक औसतन 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। 

बजाज ऑटो के बजाज प्लैटिना 110 के दोनों वेरिएंटस अफॉर्डेबल प्राइस रेंज में मिलते हैं। 

बजाज प्लैटिना 110 बाइक प्रमुख पांच कलर ऑप्शन में मिलती है।

Bajaj platina 110 bike ने कम कीमत में बेहतरीन प्रदर्शन के कारण अपनी लोकप्रियता बरकरार रखी है। 

Thanks for Watching

Bajaj pulsar 200 बाइक धांसू लुक में हुई लॉन्च, फीचर्स और प्राइस जानने के लिए यह पढ़ें -