आप कोई अनुभवी पेशेवर हो या शुरुआत कर रहे हैं तो Amazon work from home के लिए अलग अलग तरह के काफी अवसर है आप अपनी सुविधानुसार कोई भी चुन सकते हैं। 

Sujal Bishnoi

आज के इस डिजिटल युग में घर से काम करने का चलन काफी अधिक बढ़ गया है

Amazon ने भी इस अवसर हेतु अपना योगदान दिया है।

1.ग्राहक सेवा सहयोगी जॉब्स

युवाओं के लिए यह जॉब अमेजॉन द्वारा ऑफर की जाती है।

Amazon के ग्राहकों को होने वाली किसी समस्या या प्रश्नों के उत्तर देने हेतु ग्राहक सेवा सहयोगी जॉब्स ऑफर की जाती है।

घर बैठे इस जॉब के लिए जरूरी प्रशिक्षण और उपकरण amazon की तरफ से प्रदान किये जाते हैं।

2.आभासी तकनीकी सहायता जॉब्स

इस जॉब में समय समय पर काफी सीटे ऑफर की जाती है।

Amazon की यह जॉब मुख्यतः आईटी या तकनीकी ज्ञान आधारित सहायता हेतु ऑफर की जाती है।

इस जॉब में amazon कस्टमर्स की टेक्निकल हेल्प घर बैठे की जाती है।

और इसके लिए भी आवश्यक प्रशिक्षण व जरूरी उपकरण भी Amazon द्वारा उपलब्ध करवाये जाते हैं।

3.सामग्री समीक्षक जॉब्स

घर से काम करने के लिए अमेजॉन यह जॉब युवाओं को ऑफर करता है।

यह जॉब में Amazon के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की सुरक्षा व गुणवत्ता को सुचारू बनाने में मुख्य भूमिका निभाती है।

4. डेटा एंट्री और ट्रांसक्रिप्शन जॉब

इस जॉब में डाटा एंट्री करके पैसा earn कर सकते हैं।

इस जॉब में ऑडियो फाइलों को ट्रांसक्रिप्ट करना व डेटा दर्ज करने जैसे कार्य शामिल होते हैं।

5.बिक्री और खाता प्रबंधन जॉब

युवाओं के लिए यह एक अच्छी जॉब है।

अमेज़ॉन कंपनी द्वारा बिक्री व खाता प्रबंधन के पदों हेतु जॉब ऑफर की जाती है।

इस जॉब में Amazon प्लेटफॉर्म पर उत्पाद बेचने में मदद करना मुख्य कार्य होता है।

6.अमेज़न वेब सर्विसेज जॉब्स

टेक्निकल नॉलेज रखने वाले युवाओं के लिए बेस्ट जॉब है।

Amazon की यह जॉब उन लोगों के लिए है जो क्लाउड कंप्यूटिंग में विशेषज्ञता रहते हैं।

इन सब के अलावा अमेजॉन के द्वारा और भी काफी तरह की जॉब्स ऑफर की जाती रहती है।

Thanks for watching

बिना किसी इन्वेस्टमेंट के ऑनलाइन कमाई करने के तरीके जानने के लिए यह आर्टिकल विजिट करें -