गाँव में शुरू करें ये बिजनेस होगी अच्छी कमाई | 12 Village business ideas in hindi

गांव में करने के लिए सबसे बेस्ट बिजनेस आईडियाज : Village business ideas in hindi : गांव में चलने वाला बिजनेस

हेलो दोस्तों आपका Techsujal में हार्दिक स्वागत है आज हम गांव में सबसे ज्यादा चलने वाले Village business ideas के बारे में चर्चा करेंगे, काफी लोग नौकरी या Business करने के लिए गांव से निकलकर शहर की तरफ भागते हैं

लेकिन बहुत से ऐसे Village business है जिनको गांव में करके अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है जानते हैं Village business ideas in hindi या गांव में कौनसे व्यापार किये जा सकते हैं

Village business ideas in hindi
Village business ideas in hindi

आजकल ग्रामीण क्षेत्रों में काफी उद्योग विकसित होने लगे हैं और इन Village business को करने के लिए गांव के लोगों के साथ साथ शहरी क्षेत्रों के लोग भी गांवों की रूख करने लगे हैं क्योंकि ग्रामीण इलाकों में उद्योग स्थापित करने के लिए जमीन भी सस्ती दरों पर मिलती है और उद्योगों में काम करने हेतु मजदूर भी आसानी से उपलब्ध होते है।

आज के समय ग्रामीण परिवेश के लोग भी अपनी जरूरत का सामान गांवों में ही खरीदना पसन्द करने लगे है इसलिए गांव में रहकर बिजनेस करने के लिए बहुत से ऐसे Village business ideas हैं जिनको करने में बहुत कम इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता होने के साथ-साथ यह बिजनेस बहुत जल्दी ग्रो करते हैं।

गांव में उद्योग कैसे शुरू करें / Village business ideas in hindi

अगर आप भी ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापार करना चाहते हैं तो गांवों में Village business करने के लिए ऐसे Business ideas पर विचार करना चाहिए जो किसानों से जुड़े हो, डैली जरूरत के आधार पर कोई बिजनेस आइडिया हो इनको प्राथमिकता देनी चाहिए। 

ग्रामीण क्षेत्रों में कोई बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले इसके बारे में कुछ रिसर्च कर लें कि गांव की जनसंख्या, कृषि क्षेत्रफल, पहले से स्थापित बिजनेस जैसी जानकारी होना बहुत आवश्यक है अगर अच्छे से रिसर्च करके बिजनेस करेंगे तो इसमें अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

साथ ही इससे आप बिजनेस में अच्छा प्रदर्शन भी कर पाएंगे। आगे हम जानेंगे कि गांवों में किये जाने वाले मुख्य बिजनेस यानि Village business ideas in hindi क्या है इसलिए अंत तक जरूर पढें।

Read more –

गावं में व्यापार करने के फायदे – Benefits of Village business ideas in hindi

भारत एक कृषि प्रधान देश है और भारत की अर्थव्यवस्था भी ज्यादा कृषि आधारित है। इसलिए गावं में किया गया कृषि से जुड़ा कोई भी बिजनेस अच्छा रिटर्न दे सकता है। ग्रामीण एरिया में बिजनेस शुरू करने में कम संसाधन और मेंटेनेंस की जरूरत होती है

गावं में कृषि आधारित व्यापार की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आपको किसी विशेष शिक्षा या प्रशिक्षण की भी आवश्यकता नहीं होती, कोई भी कम पढ़ा लिखा व्यक्ति भी ऐसे बिजनेस को स्टार्ट करके अच्छी कमाई कर सकता है।

गांव में चलने वाले 12 बिजनेस आइडिया – How to start business in village in hindi

खाद बीज का बिजनेस

गांव में रहकर बिजनेस करने के लिए खाद-बीज, पेस्टीसाइड का बिजनेस सबसे बेस्ट और सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस हो सकता है। क्योंकि इंडिया में गांवों की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से खेती पर आधारित होती है और किसानों को हमेशा अच्छे बीज खाद की आवश्यकता रहती है।

इसलिए आप गांव में एक दुकान खोलकर किसानों को उच्च गुणवत्ता और अच्छी किस्म का बीज, खाद, पेस्टिसाइड आदि उपलब्ध करवाते हैं तो यह एक अच्छी आमदनी देने वाला और सर्वश्रेष्ठ बिजनेस आइडिया है।

डेयरी व्यवसाय

यह व्यवसाय भी किसानों से जुड़ा हुआ एक बेहतरीन Village business ideas है डेयरी उद्योग भी गांव में अच्छा फलने फूलने वाला बेस्ट बिजनेस है क्योंकि गांव में रहने वाले अधिकतर लोग दुधारू पशु रखते हैं तथा गांव में पशुओं के लिए चारे पानी आदि की व्यवस्था भी सुलभ होती है और गांव का वातावरण भी पशुओं के रहने के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है।

इसलिए अगर आप गांव में डेयरी व्यवसाय करते हैं तो इससे अच्छी खासी कमाई हो सकती है। आप अपने डेयरी का दूध डायरेक्ट किसी कंपनी को भेज सकते हैं या नजदीकी बाजार में सप्लाई कर सकते हैं।

आटा चक्की उद्योग

आटा एक ऐसी वस्तु है जिसकी आवश्यकता हर घर में हर इंसान को सुबह शाम दोनों समय होती है और आटा चक्की का व्यवसाय साल भर चलने वाला एक बेहतरीन Village business ideas होता है।

कोई भी छोटा बड़ा गांव या कस्बा हो हर जगह आटा चक्की का व्यवसाय अच्छा चल सकता है क्योंकि एक अनुमान के अनुसार हर किसी घर में रोजाना 1 किलो से ज्यादा आटा लगता है और अगर गांव में 500 घरों की आबादी है तो इस हिसाब से रोज 5 क्विंटल से अधिक आटा पिसाई की जरूरत होगी।

आटे के साथ साथ पशुओं के लिए दाना आदि की दलाई पिसाई भी आटे से चार गुना अधिक मात्रा में हो सकती है।

आटा पिसाई दर 3 से 5 रुपये प्रति किलोग्राम के लगभग होती है और इस तरह से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि रोजाना की कमाई कितनी होगी। इसलिए यह Village business ideas भी काफी लाभदायक सिद्ध हो सकता है।

मोबाइल बिजनेस

आज के समय मोबाइल हर किसी की जरूरत बनता जा रहा है इसलिए आप गांव में मोबाइल बिजनेस जैसे मोबाइल, रिचार्ज, मोबाइल एसेसरीज बिजनेस आदि की दुकान खोल कर कमाई करना शुरू कर सकते हैं।

आप नए मोबाइल गांव के लोगों को उपलब्ध करवा सकते हैं और धीरे-धीरे जैसे-जैसे डिमांड बढ़ती जाए आप अपनी दुकान में मोबाइल से संबंधित व इलेक्ट्रॉनिक का सामान रखकर अच्छा खासा पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं और एक अच्छा व्यवसाय स्थापित कर सकते हैं।

गांव में ई-मित्र शॉप बिजनेस

आज के समय लोगों को अपनी आवश्यकतानुसार कागजात बनवाने के लिए शहर जाने की जरूरत पड़ती है लेकिन अगर गांव में ही ई-मित्र शॉप हो तो गांव के लोग शहर में जाने के बजाय गांव में ही ई-मित्र से सभी तरह के काम आसानी से करवा सकते हैं।

गांव में ई-मित्र की दुकान खोलने के लिए आपको कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान और आपके पास एक कंप्यूटर होना जरूरी है बहुत कम इन्वेस्टमेंट में आप गांव में ई-मित्र शॉप खोलकर अपना बिजनेस आसानी से स्थापित करके पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

कच्ची घनी सरसो तेल

सरसों के बीजों का तेल बनाने की तेल मील का बिजनेस करके गांव में पैसा कमाने का बहुत आसान तरीका है सरसों के बीजों से तेल निकालने के लिए लाख सवा लाख रुपये इन्वेस्टमेंट करके इसकी मशीनें और पैकिंग मैटेरियल खरीद कर सरसों तेल निकालकर पैकिंग करके आप मार्केट में भेज सकते हैं।

साथ ही तेल निकालने के दौरान बचने वाली खली भी गांव में या पशु पालन करने वाले किसान या डेयरी फार्म पर बेचकर अलग से मुनाफा कमा सकते हैं। सरसों के तेल की मार्किट में हमेशा डिमांड बनी रहती है।

किरयाना स्टोर

किराना की दुकान का बिजनेस एक ऐसा Village business आइडिया है जो पूरे साल भर चलता है। आप गांव में एक स्टोर खोलकर उसमें किराना, जनरल, वेराइटी स्टोर आदि सामान को रखकर अच्छी कमाई कर सकते हैं क्योंकि हर घर और हर इंसान को इन चीजों की जरूरत हमेशा रहती है।

आप बाजार से एक होलसेल विक्रेता से घर की आवश्यकता के सभी सामान खरीद कर उन्हें गांव में उचित मूल्य पर बेच कर पहले दिन से ही कमाई करना शुरू कर सकते हैं।

आजकल बड़े गांवों में लोग डिपार्टमेंट स्टोर खोलकर हर घर व किसानों की सभी तरह की आवश्यकताओं के अनुसार सामान बेचते हैं और एक अच्छा village business स्थापित करके लाखों रुपये मंथली कमाते हैं।

अचार बनाने का बिजनेस

अच्छे और गुणवत्तापूर्ण अचार की डिमांड आजकल पूरे वर्ष बनी रहती है। इसलिए आप गांव में घर पर ही अचार बनाकर उसे सप्लाई करके अच्छी खासी कमाई शुरू कर सकते हैं क्योंकि शुद्ध या ओरिजिनल अचार हर किसी को पसंद होता है।

आप नींबू , आम, आंवला, हरी मिर्च, केरिया, गाजर, मूली, अदरक आदि बहुत सी चीजें ऐसी है जिनका अचार बनाया जा सकता है तथा अचार का बिजनेस स्टार्ट करके अच्छी खासी कमाई की जा सकती हैं।

पापड़ बनाने का बिजनेस

अलग-अलग तरीकों से पापड़ का इस्तेमाल करना हर किसी को पसंद होता है और पापड़ की डिमांड हर गांव शहर के साथ-साथ बड़ी सिटीज में भी अधिक होती है। पापड़ बनाने का बिजनेस गांव में शुरू करना बहुत फायदे का सौदा होता है।

इसमें बहुत कम इन्वेस्टमेंट के साथ मेन पावर की भी आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि गांव में महिलाएं सस्ते में पापड़ बनाकर आपको दे सकती है पापड़ बनाने के लिए मशीन भी ज्यादा महंगी नहीं है,

अगर आप मशीन से पापड़ बना कर इसका व्यवसाय शुरू करना चाहे तो भी ₹50000 का इन्वेस्टमेंट में आसानी से कर सकते हैं।

Village business ideas in hindi
Village business ideas in hindi

रेडीमेड स्टोर

गांव में कपड़ों का व्यवसाय बहुत अच्छा चलने वाला और सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला व्यवसाय है और इसमें बहुत कम लागत में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है इस काम को शुरुआत में छोटे स्तर पर शुरू कर सकते हैं और बाद में बढ़ा सकते हैं।

शुरुआत में आप छोटे स्केल पर काम करके गांव की जरूरत और सबसे अधिक बिकने वाले आइटम की लिस्ट बनाएं और वह सभी सामान होलसेलर से सस्ते दामों में खरीद कर गांव में बेचकर अच्छा मुनाफा कमाये।

कंस्ट्रक्शन मैटेरियल सप्लाई बिजनेस

गांव में कोई मकान, दुकान निर्माण या छोटे-मोटे कंस्ट्रक्शन हमेशा चलते ही रहते हैं अगर आप गांव में एक कंट्रक्शन की दुकान खोल कर लोगों को कंट्रक्शन में उपयोग होने वाला सामान जैसे सीमेंट, बजरी, रेता, सरिया, चोगाटे, गेट-जंगले इत्यादि उचित मूल्य पर उपलब्ध करवाते हैं तो आप अच्छा खासा मार्जिन अर्जित कर सकते हैं।

यह बिजनेस गांव में बहुत अच्छा चलने वाला बिजनेस है क्योंकि गांव से बाजार जा कर यह सब सामान लेकर आने में किराया भाड़ा और खर्चा अधिक होता हैं और आप डायरेक्ट डिस्ट्रीब्यूटर से यही सब सामान खरीद कर गांव में उपलब्ध करवाते हैं तो लोग आपसे ही सामान खरीदे सकते हैं जिससे आपकी अच्छी कमाई होगी।

फूल बिजनेस

आज के समय फूलों की डिमांड हर जगह होती है। मंदिर में पूजा पाठ, शादी, पार्टी या किसी फंक्शन आदि में फूलों का प्रयोग होता है और इन फूलों को खेतों में उगाया यानि इन्हें खेतों से प्राप्त किया जाता है।

इसलिए ग्रामीण इलाकों में फूलों का बिजनेस कम लागत में किया जाने वाला एक बेहतरीन Village business ideas हो सकता है।

फूलों का बिजनेस करने के लिए एक बगीचे की जरूरत होती है तथा मार्केट की डिमांड को देखते हुए फूल की खेती स्टार्ट करें और इस व्यापार से अच्छी कमाई कर सकते हैं।

FAQ – Village Business के बारे में पूछे जाने वाले सवाल

Q1. गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौनसा है?

किसानों से जुड़ा बिजनेस जैसे खाद, बीज, पेस्टीसाइड, कृषि यंत्र आदि का व्यापार ग्रामीण इलाकों में सबसे ज्यादा चलने की संभावना होती है क्योंकि गांव की अर्थव्यवस्था कृषि आधारित है इसलिए किसानों की जरूरत की वस्तुओं का व्यापार अच्छा चल सकता है।

Q2. खुद का बिजनेस करने के लिए क्या करें?

अगर आप खुद का एक बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो सबसे पहले इसके लिए Strategy बनाएं, आप जिस भी Village business ideas पर काम करना चाहते हैं उसकी जगह, फाइनेंस, मार्केटिंग स्ट्रक्चर, नाम रजिस्ट्रेशन लाइसेंस आदि प्रक्रिया का पालन करें।

Q3. गांव में कौन सा उद्योग लगाएं?

ग्रामीण क्षेत्रों में लगाने के लिए काफी उद्योग होते है इसके लिए आर्टिकल में ऊपर बताया गया है आप इनमें से किसी आईडियाज पर काम शुरू कर सकते हैं।

निष्कर्ष – Conclusion

आज के इस लेख में हमने गांव में सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस आइडियाज (Village business ideas in hindi) के बारे में बताया है इन बिजनेस को गांव में रहकर आसानी से कम इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू करके अच्छी खासी कमाई की जा सकती है।

आप इनमें से कोई भी Village business ideas को लेकर काम शुरू कर अपना व्यवसाय कर सकते हैं। इस लेख के बारे में आपके कोई भी सवाल या सुझाव हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

Video By Sandeep Maheshwari

दोस्तों आशा करते हैं की गांव के लिए बेस्ट बिजनेस आइडिया (Village business ideas in hindi) लेख आपको जरूर पसंद आया होगा तथा यह आपके लिए उपयोगी भी रहा होगा, कमेंट करके जरूर बताएं तथा इस आर्टिकल को अपने परिवार व दोस्तों के साथ शेयर भी जरूर करें ताकि लोगों तक जानकारी पहुंचाने में आपका भी योगदान हो।

इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

Related articles –

1 thought on “गाँव में शुरू करें ये बिजनेस होगी अच्छी कमाई | 12 Village business ideas in hindi”

Leave a Comment