7 हजार में शुरू करें ये बिजनेस होगी बंपर कमाई | Street juice business ideas in hindi

दोस्तों कोरोना महामारी के बाद बहुत से लोगों के व्यवसाय बंद हो गए और कई लोगों की नौकरी भी चली गई तो कई लोग अब अपना खुद का व्यवसाय स्थापित करने के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं। फ्रूट जूस बिजनेस (street juice business idea) कम पैसे में शुरू होने वाला एक शानदार बिजनेस आईडिया है।

इंडिया में ताजे ज्यूस की डिमांड अधिक होने के कारण Fruit juice business से अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। इसके लिए आप अलग अलग तरह के जूस बनाकर इन्हे बेचकर प्रॉफिट अर्जित कर सकते है जानिए कम बजट में शुरू होने वाला Street juice business idea in hindi

juice business idea

अगर आपका बजट कम है और आप कम इन्वेस्टमेंट में एक अच्छा व्यवसाय शुरू करने की सोच रहे हैं तो आज के समय ऐसे बहुत से बिजनेस है जिनको कम खर्च में आसानी से स्टार्ट करके अच्छी-खासी इनकम की जा सकती है। इसके लिए ऐसे बहुत से आइडियाज है इनमें से ही एक Street juice business ideas है।

यह कारोबार नाम मात्र के निवेश से शुरू किया जा सकता है तथा इसमें प्रॉफिट काफी अधिक यानि 50 प्रतिशत से भी ज्यादा होता है। इसलिए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़े और यहां बताये गए अनुसार आसानी से Street juice business ideas पर काम स्टार्ट करके डैली पैसा कमाना शुरू करें।

Read Also –

7 हजार की मशीन से शुरू करें ये बिजनेस होगी अच्छी कमाई – Street juice business idea in hindi

आजकल फ्रूट जूस केवल विदेशों में ही नहीं बल्कि भारत में भी काफी लोकप्रिय है। लोगों को लगता है कि गर्मी के दिनों में जूस पीना खाने से ज्यादा जरूरी होता है और यह सम्पूर्ण शरीर की सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है।

आज समय आम लोगों में सेहत की प्रति अधिक जागरूकता होने कारण ज्यूस की डिमांड काफी अधिक है। इसलिए आज के समय में फलों के रस की दुकान खोलना यानि Juice business काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। 

हर कोई इंसान ज्यूस पीने का शौकीन होता है। ज्यूस अत्यंत स्वादिष्ट होने के साथ साथ अनेक पोषक तत्वों से भी भरपूर होता है। ज्यूस पीने से शरीर में प्रोटीन, विटामिन्स, कार्बोहाइड्रेट आदि मेंटेन रहते हैं।

नियमित रूप से ज्यूस का सेवन करने से शरीर का इम्यून सिस्टम मजबूत होता है। ऋतु और मौसम के अनुसार बाजार में उपलब्ध फलों का ज्यूस पीने से पाचन तंत्र बेहतर होता है तथा बॉडी में बीमारियों का खतरा कम होता है।

जूस बिजनेस कैसे शुरू करें – How to start street Juice business idea in hindi

इस बिजनेस Street Juice business को स्टार्ट करने के लिए आपको अधिक इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता नहीं होगी इसके लिए आप स्टार्टिंग 10 से 15000 रुपये में आसानी से कर सकते हैं

लेकिन अगर आप बड़े स्केल पर Juice business को करना चाहते हैं तो आप इसमें जितना चाहे उतना इन्वेस्टमेंट बढ़ा सकते हैं।

स्टार्टिंग करने के लिए एक सिंपल जूस निकालने की मशीन खरीदनी होगी और चार पांच आदमियों के बैठने की व्यवस्था करके आप कहीं से भी इस Street Juice business को स्टार्ट कर सकते हैं।

Fruit juice business को आप हॉस्पिटल, बस स्टैंड, रेलवेस्टेशन, जिम या मॉल आदि के आसपास शुरू करने से यह बिजनेस अधिक तेजी से चलता है।

इस बिजनेस को स्टार्ट करना बहुत आसान है क्योंकि यह Street Juice business काफी सिंपल है इसके लिए आपको अलग अलग फलों और सब्जियों का ज्यूस बनाना और उसको लोगों को बेचना है। अलग अलग मौसमी फल जैसे की संतरा, अनानास, अनार, चीकू।

फलो के ज्यूस के साथ साथ अलग अलग सब्जियों के ज्यूस भी हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद साबित होते है इसके अलावा आंवला, व्हीटग्रास जैसे ज्यूस भी हमारी हेल्थ के लिए अच्छे होते है तो आप इनका भी ज्यूस बनाकर दे सकते हो।

Juice business के लिए जगह का चुनाव

जूस की दुकान के लिए सही जगह का चुनाव किया जाना  बहुत जरूरी है। आप अपनी जूस की दुकान किसी हॉस्पिटल, जिम, बाजार, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, अस्पताल, पार्क, शॉपिंग मॉल, सिनेमाघर, स्कूल कॉलेज आदिके आसपास शुरू कर सकते है।

आजकल लोग सुबह और शाम वॉकिंग और जॉगिंग करते है, आपके शहर में ऐसी बहुत सी जगह, प्ले-ग्राउंड या वॉकिंग ट्रैक होंगे जहा आप जूस का बिज़नेस कर सकते है।

शुरुआत में आपको कोई फिक्स दुकान शुरू करने की जरुरत नहीं है आप अपना स्टॉल या ठेला लगा सकते है और शहर के अलग अलग इलाकों में जाकर जूस की बिक्री कर सकते है।

street juice business idea in hindi
Juice business kaise kare

Juice business के लिए रजिस्ट्रेशन

खाने पीने से संबंधित किसी भी तरह के पदार्थों का बिजनेस शुरू करने से पहले कुछ फ़ूड लाइसेंस की आवश्यकता होती है। Juice बिजनेस के लिए भी आपको बेसिक लाइसेन्स की आवश्यकता होगी। Juice business के लिए कुछ आवश्यक रजिस्ट्रेशन निम्न है-

जूस का बिजनेस व्यक्ति के स्वास्थ्य से संबंधित होता है। इसलिए आपको इसकी गुणवत्ता की जांच करवाकर एफएसएसएआई रजिस्ट्रेशन (fssai registration) कराना होगा इसके पश्चात आपको आवश्यक लाइसेंस दिया जाएगा।

FAQs – Juice business के बारे में सवाल जबाब

Q1. जूस की दुकान कैसे शुरू करें?

जूस की दुकान यानि vag corner juice shoup खोलने के लिए सबसे पहले एक योजना तैयार करें और ऐसी जगह का चुनाव करें जहां कस्टमर अधिक आते-जाते रहते हो उसके बाद एक अच्छा मेनू तैयार करें और उच्च गुणवत्तापूर्ण फल और सब्जियों का जूस बनाकर अपने कस्टमर्स को सर्व करें।

Q2. जूस बिजनेस में प्रॉफिट कितना होगा?

आजकल हर व्यक्ति अपने दैनिक जीवन में अपने आप को स्वस्थ और निरोगी रखने के लिए फलों और सब्जियों के जूस का सेवन प्रतिदिन अवश्य करता है इसलिए आजकल जूस का कारोबार काफी प्रॉफिट वाला व्यवसाय हो सकता है वैसे इस कारोबार में 50 प्रतिशत से अधिक प्रॉफिट आसानी से कमाया जा सकता है।

निष्कर्ष – Conclusion

आशा करते हैं आपको यह आर्टिकल Street juice business ideas जरूर पसंद आया होगा कमेंट करके बताएं तथा आर्टिकल को शेयर जरूर करना। इस वेबसाइट में हम ऐसे ही बिजनेस आइडियाज, मेक मनी और टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारियां लिखते है इसलिए पढ़ते रहिए।

इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

इन्हें भी पढ़ें –

Leave a Comment