इंस्टाग्राम की स्टोरी कैसे डाउनलोड करें | Story saver instagram app

इंस्टाग्राम पर स्टोरी पब्लिश करने के लिए खुद की स्टोरी बनाकर पब्लिश करें या किसी अन्य द्वारा पब्लिश स्टोरी को story saver instagram app के द्वारा डाउनलोड करके पब्लिश करें। story saver instagram app आपको किसी थर्ड पार्टी से ही डाउनलोड करना होगा,

इसके लिए इंस्टाग्राम आपको instagram story download का कोई ऑप्शन नहीं देता है जानिए इंस्टाग्राम की स्टोरी डाउनलोड करने के लिए थर्ड पार्टी story saver instagram app कौनसी है।

आजकल हर दूसरा व्यक्ति इंस्टाग्राम का यूज़ करने लगा है इनमें महिलाओं की तादाद और अधिक है क्योंकि आजकल हर कोई महिला इंस्टाग्राम को प्राथमिकता देती है।

इंस्टाग्राम पर लोग फोटो और स्टोरी शेयर करते हैं। उनमें से कुछ लोग तो खुद स्टोरी बनाते हैं तथा कुछ लोग इंस्टाग्राम पर पब्लिश की गई स्टोरी को Story saver या story saver instagram app से डाउनलोड करके शेयर करते हैं।

story saver instagram app
Instagram story kaise download kare

इंस्टाग्राम को आज के समय का सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म माना जाता है। इस प्लेटफार्म पर लोग शॉर्ट वीडियो, स्टोरी और फोटो शेयर करते हैं। आपने भी कभी न कभी तो इंस्टाग्राम का इस्तेमाल जरूर किया होगा क्या आपको इंस्टाग्राम के फीचर के बारे में जानकारी है।

हम इंस्टाग्राम पर जो भी फोटो या स्टोरी लगाते हैं वह फेसबुक पर भी शेयर कर सकते हैं डायरेक्ट इंस्टाग्राम से ही स्टोरी को फेसबुक में शेयर किया जाता है।

इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करें / story saver instagram app

लेकिन बहुत से ऐसे भी लोग हैं जिनको स्टोरी पसंद तो बहुत है लेकिन उनको यह नॉलेज नहीं है की स्टोरी कैसे बनाई जाती है

ऐसे में उन लोगों के लिए यह पोस्ट हेल्फ़फुल होने वाली है क्योंकि इसमें बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आप इंस्टाग्राम पर लोगों द्वारा पब्लिश की गई स्टोरी को सेव कर सकते हैं तथा उसे दोबारा से पब्लिश भी कर सकते हैं।

इसके लिए story saver instagram app की आवश्यकता होती है जिससे हम आसानी से किसी और की स्टोरी को सेव करके पब्लिश कर सकें। आइए जानते हैं story saver instagram app इंस्टाग्राम की स्टोरी को कैसे सेव करें।

Read More – 

इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कैसे करें : story saver instagram app

इंस्टाग्राम में किसी अदर पर्सन के द्वारा पब्लिश की गई स्टोरी को डाउनलोड करने के लिए इंस्टाग्राम का किसी प्रकार का कोई ऑफिशियल फीचर्स नहीं है लेकिन अगर आप इंस्टाग्राम स्टोरी को डाउनलोड करना चाहते हैं तो

इसके लिए थर्ड पार्टी story saver instagram app या वेबसाइट का प्रयोग किया जाता है इनके प्रयोग से इंस्टाग्राम में किसी और के द्वारा पब्लिश की गई स्टोरी को डाउनलोड किया जा सकता है।

इंस्टाग्राम स्टोरी मोबाइल में कैसे डाउनलोड करें : story saver instagram app for mobile

इंस्टाग्राम पे पब्लिश की गई स्टोरी को एंड्राइड मोबाइल फोन में डाउनलोड करने के लिए के लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप story saver instagram app for mobile को इंस्टॉल करना होगा।

इसके लिए सबसे पहले प्ले स्टोर ओपन करके सर्च बॉक्स में story saver aap को search करके उसको इंस्टॉल कर ले।

उसके बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगिन करें तथा आप जिस किसी की भी story को डाउनलोड या सेव करना चाहते हैं उसकी स्टोरी को अपने इंस्टाग्राम में ओपन करें।

वहीं पर आपको डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा उसके द्वारा आप आसानी से स्टोरी को डाउनलोड कर सकते हैं।

इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए आपके द्वारा डाउनलोड की गई स्टोरी आपके गेजेट्स की गेलेरी में स्टोर हो जाएगी और आप जब चाहे इस स्टोरी का कहीं पर भी प्रयोग कर सकते है।

इंस्टाग्राम स्टोरी कंप्यूटर में कैसे डाउनलोड करें : Story saver instagram app for pc

अगर आप लैपटॉप या कंप्यूटर में इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए स्टोरी सेवर डॉट नेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।

story saver instagram app
Story saver instagram

इसके अलावा स्टोरी डाउनलोड करने के लिए गूगल के सर्च बॉक्स में इंस्टाग्राम स्टोरी सेवर (Instagram story saver) सर्च करें और गूगल पर आपको बहुत सी वेबसाइट मिलेगी उनमें से किसी भी वेबसाइट को ओपन करके चेक करेंगे तो आपको एपीके फाइल मिल जाएगी जिससे आप आसानी से इंस्टाग्राम की स्टोरी को डाउनलोड (Instagram story download) कर सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों आज के इस लेख में हमने जाना कि इंस्टाग्राम स्टोरी को सेव कैसे करें वैसे तो अगर आप खुद की स्टोरी बनाकर पब्लिश करेंगे तो सबसे अच्छा है अगर नहीं बना सकते तो आप किसी अन्य की इंस्टाग्राम स्टोरी को भी सेव करके पब्लिश कर सकते हैं।

अगर आपको इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करने में किसी भी तरह की कोई भी प्रॉब्लम हो तो आप हम से पूछ सकते हैं हम आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे। इसके अलावा भी टेक्नोलॉजी, ब्लॉगिंग, SEO आदि से संबंधित कोई जानकारी चाहिए तो कमेंट कर सकते है।

FAQs

Q1. इंस्टाग्राम स्टोरी क्या है?

इंस्टाग्राम का एक ऐसा फीचर जिसका प्रयोग सबसे ज्यादा किया जाता है जिसमे यूजर के द्वारा फोटो, वीडियो, गाना आदि के साथ कुछ फ़िल्टर और अपना दिमाग यूज़ करके बनाया जाने वाला कंटेंट ही इंस्टाग्राम स्टोरी कहलाता है और यह पब्लिश करने के 24 घंटे बाद स्वतः ही हट जाती है।

Q2. इंस्टाग्राम वीडियो कैसे डाउनलोड करें?

वीडियो डाउनलोड करने के लिए इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें और प्रोफाइल सेक्शन में प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें तथा इंस्टाग्राम फीड से आप जिस वीडियो को फोन के कैमरा रोल में सेव करना चाहते हैं उस वीडियो पर क्लिक करें।
वीडियो के नीचे दिखाई देने वाले तीन बिंदु पर क्लिक करें और पॉप-अप मेनू से “save to camera roll” पर क्लिक करेंऔर इतना करते ही कैमरा रोल में वीडियो सेव हो जाएगा।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कैसे करेंstory saver instagram app जरूर पसंद आया होगा फिर भी कमेंट करके जरूर बताना।

अगर आपके कोई भी सुझाव या सवाल हो तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर अवश्य करना ताकि जिनको इसके बारे में नॉलेज नहीं है उन तक यह जानकारी पंहुचाने में आपका भी योगदान हो।

इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

Read more –

2 thoughts on “इंस्टाग्राम की स्टोरी कैसे डाउनलोड करें | Story saver instagram app”

Leave a Comment