Social networking sites kya hai | प्रमुख सोशल नेटवर्किंग साइट्स कौन सी है

Most popular social networking sites – सोशल नेटवर्किंग साइट क्या होती है – What is a social networking sites

सोशल नेटवर्किंग साइटों का मुख्य उद्देश्य ऑनलाइन समुदाय बनाना होता है जिसमें समान रुचि रखने वाले लोग एक दूसरे से आसानी से जुड़ सकते हैं और अपने विचार प्रकट कर सकते हैं। जानते है Important Social networking sites in hindi

आज के समय सोशल नेटवर्किंग इतना अधिक पॉपुलर हो गया है कि इसने इंटरनेट के प्रसार की गति को बहुत तेज कर दिया है।

social networking sites
Social networking sites in hindi

Social networking sites kya hai

इन Social networking sites यानि नेटवर्किंग साइटों के जरिए हम अपने कॉलेज के मित्रों को ढूंढ सकते हैं उनसे संपर्क कर सकते हैं वार्तालाप कर सकते हैं मीडिया का यह सबसे एडवांस और लोकप्रिय माध्यम है

जिसमें इंटरनेट से जुड़ा दुनिया भर का हर आदमी अपनी सूचनाएं और विचार रखने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है उस पर किसी भी तरह का कोई भी अंकुश नहीं है।

सोशल नेटवर्किंग ने दुनिया के कई देशों में देशवासियों को एकजुट करने में भी अहम भूमिका निभाई है और आप इसके महत्व का इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि इस सोशल नेटवर्किंग ने कई जगह सत्ता परिवर्तन कराने में भी अहम भूमिका निभाई है।

आज के समय इसमें न तो कोई मूकदर्शक है और ना ही कोई मूक पाठक है इसमें हर कोई दर्शक भी है और हर कोई पाठक भी है। सोशल नेट नेटवर्किंग में हर कोई पत्रकार है और हर कोई एक विचारक भी है। सब अपनी बात रखते हैं और दूसरों की बातें सुनते भी हैं।

आज तक दुनिया में विकसित हुए मीडिया के तमाम माध्यमो से इंटरनेट ने सोशल नेटवर्किंग को बहुत आगे का माध्यम बना दिया है। क्योंकि आज के समय सोशल नेटवर्किंग का हर किसी के लिए अपना एक अलग महत्व और उपयोगिता है।

Read also –

अब तक हमने जाना सोशल नेटवर्किंग साइट्स क्या है और इनका महत्व, अब हम जानेंगे कि सोशल नेटवर्किंग साइट्स कौन-कौन सी है और इनकी मुख्य विशेषताएं क्या है।

प्रमुख सोशल नेटवर्किंग साइट्स कौन सी है – List of Social networking sites in hindi

Social networking sites facebook

आज के समय सोशल नेटवर्किंग साइटों में फेसबुक सबसे ज्यादा पॉपुलर एक सोशल नेटवर्किंग टूल है फेसबुक पर आसानी से खाता खोला जा सकता है और इसमें उपयोगकर्ता अपनी तस्वीर के साथ प्रोफाइल बना सकता है।

फेसबुक में Profile बनाने के बाद अपनी इच्छा अनुसार फोटो, वीडियो, सूचनाएं, विचार आदि इसमें डाल सकता है और हर कोई इसे देख पढ़ सकता है लाइक कर सकता है और वह भी अपने विचार लिख सकता है।

फेसबुक में आप अपनी रूचि के अनुसार अलग अलग ग्रुप बना सकते हैं और इस सोशल नेटवर्किंग साइट में Chatting की सुविधा भी मौजूद है। इसमें मौजूद इन्हीं Features के कारण फेसबुक आज के समय आमजन के बीच सबसे ज्यादा Popular हो गया है।

फेसबुक एक पॉपुलर सोशल साइट्स होने के साथ साथ घर बैठे कमाई करने का भी एक बेहतरीन जरिया है इससे लोग लाखों करोड़ों रुपये कमा भी रहे है अगर आप भी फेसबुक से कमाई करना चाहते है तो फेसबुक से पैसा कमाने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानिए –

Read Also – Facebook से घर बैठे पैसे कमाने के आसान तरीके

Social networking sites
Facebook social networking sites in hindi

Social networking sites twitter

आज के समय Twitter एक बहुत ही बेहतरीन और Popular सोशल नेटवर्किंग साइट्स में से एक है और इस पर भी सोशल नेटवर्किंग की तमाम सुविधाएं मौजूद है इसकी विशेषता यह है कि इसमें भारत के प्रमुख लोग, राजनीतिज्ञ, फिल्मी हस्तियां सहित सभी लोग रोजाना नए-नए Tweet करते रहते हैं यानी अपने विचार लिखते रहते हैं।

Social networking sites instagram

इंस्टाग्राम एक मोबाइल, डेस्कटॉप व इंटरनेट आधारित सोशल नेटवर्किंग साइट या Application है यह उपयोगकर्ता को फोटो या वीडियो को सांझा करने की अनुमति प्रदान करता है।

यह सर्वाधिक शेयर करने वाले Content में Hashtag जोड़ने की अनुमति प्रदान करता है इंस्टाग्राम पर हम लोगों के साथ बहुत सारे कनेक्शन या Follower बना सकते हैं यह सोशल नेटवर्किंग साइट लोगों से जुड़ने के लिए बना है।

Social networking sites
Instagram social networking sites

Social networking sites pinterest

Pinterest एक ऐसी सोशल नेटवर्किंग साइट है जहां पर Images, Videos को Share और Download करने की सुविधा मिलती है आप अपने Interest के मुताबिक Pinterest की Pin को Save कर सकते हैं और दूसरे User द्वारा शेयर की गई Image को भी Discover कर सकते हैं।

Pinterest पर Business के लिए एक Separate Page बनाकर अपने Products या Service को Promote किया जा सकता है इसका इस्तेमाल App या Web के रूप में कर सकते हैं। आज के समय इस सोशल नेटवर्किंग साइट Pinterest को दुनिया भर में 250 मिलियन से अधिक लोग इस्तेमाल करते हैं।

यह एक सोशल साइट्स होने के साथ साथ आप इस प्लेटफार्म से ऑनलाइन पैसा भी कमा सकते है Pinterest से पैसा कैसे कमाए जानने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करके स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जान सकते है –

Read Also – Pinterest से घर बैठे पैसे कमाने के आसान तरीके

Social networking sites
Pinterest social networking sites

Social networking sites orkut

यह एक गूगल आधारित सोशल नेटवर्किंग साइट है तथा Orkut वेबसाइट पर भी User आसानी से अपनी Profile बना सकता है और इसमें भी फेसबुक की तरह Online groups बनाया जा सकता है।

ऑरकुट में Live बातचीत करने की सुविधा मौजूद है तथा Chatting भी कर सकते हैं इस सोशल नेटवर्किंग साइट ने युवाओं के बीच दुनियाभर में धूम मचा रखी है।

इस एप की सहायता से अपनी Location के लोगों से जुड़ सकते है। अपनी Hobby से मिलते-जुलते लोगों से भी आसानी से जुड़ सकते है। अगर आप Same interest के लोगों से Friendship करना चाहते हैं तो orkut का Hello networking app काफी मददगार साबित होगा।

Messaging application WhatsApp

WhatsApp एक ऐसी Messenger app है जो सभी Device के लिए Free of cost उपलब्ध है वैसे तो यह एक Chatting या Messanging application है आप इसे Android, IOS, Window आदि डिवाइसों में फ्री में Download कर सकते हैं।

इसके अलावा Computer और Laptop पर भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। WhatsApp की सहायता से हम टेक्स्ट मैसेजिंग, वॉइस कॉल, वीडियो कॉल, ग्रुप चैट, लोकेशन शेयरिंग जैसी बहुत सी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

Conclusion 

आज के समय दुनिया भर में सोशल नेटवर्किंग साइट्स ने धूम मचा रखी है सभी लोगों के बीच Social networking sites का एक अलग ही महत्व और विशेषताएं है। इनमें अनेक तरह के फीचर्स मौजूद होने के कारण सोशल नेटवर्किंग साइट्स की उपयोगिता दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है।

दोस्तों आशा करते हैं कि आपको यह आर्टिकल Social networking sites kya hai और इनका महत्व जरूर पसंद आया होगा तथा यह जानकारी आपके लिए उपयोगी भी हो सकती है

इसलिए इसे अपने परिवार के लोगों व दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले तथा हमें कमेंट करके बताएं ताकि ऐसी ही उपयोगी जानकारियां ऐसे ही आप तक पहुंचाने के लिए मोटिवेशन मिलता रहे।

इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

Related articles –

Leave a Comment