आज ही शुरू करें ये अनोखा बिजनेस लाखों में होगी कमाई | Small scale business ideas in hindi

हेलो दोस्तो एक बार फिर आपका हार्दिक स्वागत है अगर आप बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं और इसके लिए Business ideas तलाश कर रहें है तो आज हम लेकर आये है एक नया Small scale business ideas पुराने सामानों को खरीदना और फिर से बेचना यह व्यवसाय अच्छा लाभ देने वाला है।

आज के समय अपना बिजनेस स्टार्ट करने की तमन्ना हर किसी युवा की होती है लेकिन एक Successful business ideas सभी के पास नहीं होता, और अगर आपको बिजनेस में सफल होना है आपके पास एक Best business ideas होना बहुत आवश्यक है।

हमारे आसपास ऐसी बहुत सी बिज़नेस अपॉर्चुनिटी मौजूद होती है जिन पर अगर काम शुरू करें तो सक्सेस मिलने की उम्मीद शतप्रतिशत होती है।

इस आर्टिकल में हम बिल्कुल नाम मात्र के निवेश से शुरू होने वाले ऐसे ही Small scale business ideas पर चर्चा करने वाले हैं जिनको कोई भी इंसान कहीं से भी शुरू कर सकता है और हर माह अच्छी कमाई कर सकता है। आइये जानते है कम इन्वेस्टमेंट में जबरदस्त कमाई देने वाला एक Small scale business ideas

small scale business ideas

कम पूंजी में शुरू करें ये बिजनेस होगी बंपर कमाई – Small scale business ideas in hindi

पुराना सामान खरीदने एवं बेचने का कारोबार आजकल काफी ट्रेंड कर रहा है। क्योंकि बदलते हुए इस दौर के साथ आम और खास लोगों में अपनी लाइफ स्टाइल बदलने का शौक अब कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है।

इंडिया में हर तरह के लोग निवास करते हैं कुछ लोग काफी हाई फाई जीवनयापन करते हैं तो कुछ लोग अत्यंत गरीबी में जीते हैं एक तबका इन दोनों के बीच का भी है और यह मध्यम वर्गीय परिवार जीवनयापन करने के लिए अच्छी सुविधाओं के लिए संघर्षरत रहते हैं।

आपने अक्सर देखा होगा पहले की तुलना में अब लोगों के घरों में पहले की तुलना कहीं ज्यादा पुराना सामान या कबाड़ होता है और इसका मुख्य कारण उनके लाइफ़ स्टाइल में बदलाव होना है।

पुराना सामान खरीदने बेचने का बिजनेस – Small scale business ideas with low investment

आजकल घर में प्रयोग होने वाले पुराने सामानों का बाजार काफी तेजी से विकसित हो रहा है इसलिए अगर इस तरह के पुराने सामान या इस कबाड़ का व्यवसाय शुरू करते हैं तो आप यह कबाड़ बेहद सस्ते दामों में खरीद सकते हैं।

इन घरेलू आवश्यकता की आइटमों में से जो सही है या थोड़ी बहुत रिपेयरिंग से उपयोग करने योग्य होती हो, उन सामानों को आप लोकल में ही बेच सकते है या ऑनलाइन Olx और Quikr जैसी वेबसाइट पर बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

और जो सामान उपयोग करने योग्य नहीं है उनको आप बड़े तौर पर रिसाइकल सेंटर में बेचकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं यह एक बेहतरीन Business ideas है जिससे आजकल काफी लोग जबरदस्त पैसा कमाते हैं।

इस व्यवसाय को सक्सेस करने में जॉब करने वाले (गवर्नमेंट जॉब या प्राइवेट जॉब करने वाले) लोगों का भी काफी योगदान रहता है क्योंकि जब इनका ट्रांसफर होता है तो ये लोग परिवहन खर्चा अधिक होने या टूटफूट के डर से घरेलू जरूरतों के सामानों साथ मे लेकर जाने के वजाय बेचने को अधिक महत्त्व देते हैं और नई पोस्टिंग की जगह फिर से खरीद करते हैं।

इसलिए अगर उस एरिया में ऐसा कोई स्टोर हो तो ये लोग वही पर सामान बेचेंगे और वही से खरीदने को प्राथमिकता देंगे।

Read Also –

इस स्माल स्केल बिजनेस को शुरू कैसे करें : How to start small scale business ideas

इस कारोबार को शुरू करने के लिए न तो आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता और न हीं कोई शौरूम बगैरह खोलने की जरूरत होगी। आप छोटे स्केल से शुरू करके धीरे-धीरे इसमें विस्तार कर सकते हैं।

इस व्यवसाय को स्टार्ट करने के लिए आप सोशल नेटवर्किंग साइट्स, पम्पलेट, लोकल न्यूज़ पेपर आदि का सहारा ले सकते हैं। एक बार आपका बिजनेस स्टार्ट होने के बाद अगर आप पारदर्शिता से व्यवसाय करेंगे तो आपका बिजनेस बढ़ता ही जायेगा क्योंकि आपके कस्टमर्स ही आपका प्रचार करने लगेंगे।

इस Small scale business में किस प्रकार के सामान खरीदें 

पुराने सामानों का व्यवसाय कर रहे लोगों के मन में सबसे पहले यही सवाल रहता है कि किस प्रकार का सामान को खरीदे और कौनसा सामान मार्किट में बचे तथा कौनसा रिसाईकल सेंटर पर बचे, तो इसके लिए शुरुआत में आप उन्हीं सामान को अधिक खरीदें जिनकी डिमांड अच्छी हो और आपको भी उनका ज्ञान हो।

स्टार्टिंग में ऐसा सामान खरीदने से बचे जिनको बेचने में कठिनाई होती हो, शुरू में अगर आप इन चीज़ों का ध्यान रखेंगे तो आपका बिजनेस शुरू करने में थोड़ी आसानी होगी।

अगर आपको इलेक्ट्रॉनिक सामानों का अच्छा नॉलेज है तो आप इनका कारोबार कर सकते हैं। साथ ही घरेलू फर्नीचर की भी जबरदस्त डिमांड रहती है इसलिए सामान खरीदते वक्त इनको ज्यादा महत्व देना फायदेमंद होता है।

यह बिजनेस घर से शुरू करें या दुकान से करें?

पुराने सामानों का व्यापार स्टार्ट करने के लिए शुरुआत में आप अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं या कहीं ऐसी जगह दुकान लेने का प्रयास करें जहां कम किराए में अच्छी दुकान मिले, जैसे-जैसे आपका बिजनेस बढ़ता जाएगा आप अपने कारोबार को कहीं अच्छी लोकेशन पर स्विफ्ट कर सकते हैं।

यदि आप पुराने सामानों को खरीद कर घर में रखकर बिक्री करते हो तो इससे आपको बहुत सारे फायदे हो सकते हैं। लेकिन अगर आप किराए की दुकान से बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको किराया भी देना पड़ता है और इससे आपके व्यवसाय में होने वाले मुनाफे में कमी आ जाती है।

small scale business ideas
Small scale business ideas in india

पुराना सामान खरीदने बेचने का व्यवसाय ऑनलाइन या ऑफलाइन करें 

नया व्यापार शुरू करने वाले सभी के मन में यह सवाल जरूर आता है कि बिजनेस को ऑफलाइन रहने दे या फिर ऑनलाइन भी शुरू करें, तो दोस्तों मेरा मानना है कि अगर आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन लाते हो तो आप इससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि आज के समय अधिकतर लोगों के पास स्मार्टफोन होता है,

आजकल लोग वक्त को अधिक महत्व देते हैं और यह आपके बिजनेस के लिए बहुत ज्यादा लाभदायक हो सकता है इसलिए अपने बिजनेस को ऑफलाइन के साथ साथ ऑनलाइन भी करना एक अच्छा डिसीजन हो सकता है।

FAQs – Small scale business ideas के बारे में सवाल जबाब

Q1. क्या रिसेलिंग एक अच्छा व्यवसाय है?

रिसेलिंग कारोबार यानि पुनर्विक्रेता बनना शुरुआती बिजनेसमैन के लिए एक अच्छा विचार है क्योंकि रिसेलिंग व्यवसाय को कम पूंजी निवेश व कम जोखिम के साथ शुरू करके अधिक मार्जिन कमाया जा सकता है।

Q2. कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले क्या करना चाहिए?

किसी भी बिजनेस को स्टार्ट करने से पहले Business ideas के अनुसार बिजनेस प्लान बनाकर मार्किट रिसर्च करें और फिर अपने स्टार्टअप का नाम चुनकर मॉडल तैयार करें और बिजनेस का रजिस्ट्रेशन करवाएं। सभी तरह की कानूनी औपचारिकताएं कंप्लीट करने के बाद अपने आईडिया पे काम शुरू कर दें।

सारांश – Conclusion

पुराने सामान खरीदने बेचने का बिजनेस आजकल बड़ी सिटी के साथ-साथ छोटे शहरों में भी अच्छा चलने लगा है। अगर आप अपने शहर में इस बिजनेस को स्टार्ट करते हैं और सही स्ट्रेटजी और मेहनत करेंगे तो इस Business ideas में सक्सेस होने के चांसेस बहुत अधिक है तथा इस बिजनेस से आप कम इन्वेस्टमेंट में जितना चाहे उतना पैसा प्रति महीने आसानी से कमा सकते हैं।

दोस्तों यह बिजनेस आइडिया यानि Small scale business ideas आपको जरूर पसंद आया होगा, कमेंट करके जरूर बताना तथा इस आर्टिकल को शेयर भी करना तथा ऐसे ही बिजनेस आइडियाज और टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारियों के बारे में जानने के लिए पढ़ते रहे।

इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

Releted Posts –

Leave a Comment