तेजी से पैसा कमाने के लिए शुरू करें ये 10 स्माल बिजनेस | Top 10 small business ideas

एक बार फिर आपका हार्दिक स्वागत है आज हम ऐसे Top 10 small business ideas के बारे में चर्चा करने वाले हैं जिनको बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में आसानी से स्टार्ट करके Earning करना शुरू कर सकते हैं। जानते है कम इन्वेस्टमेंट में शुरू होकर तेजी से पैसा कमाने के लिए 10 बिजनेस आइडिया small business ideas in hindi

विश्वभर में फैले covid 19 से पहले युवा ज्यादातर नौकरी के पीछे भागते थे लेकिन इस महामारी ने युयाओं की सोच को बदलने का काम किया है और अब इस थ्योरी में काफी बदलाव आया है। आज के समय युवा Business ideas में हाथ आजमाना चाहते हैं और इसके लिए आजकल ज्यादातर युवा बिजनेस आइडियाज के बारे में अधिक रिसर्च करना चाहते हैं।

top 10 small business ideas
Business ideas

इसलिए आज हम ऐसे ही 10 बिजनेस आइडियाज यानि Top 10 small business ideas के बारे में चर्चा करने वाले हैं जो कि काफी कम इन्वेस्ट में स्टार्ट किए जा सकते हैं और इन बिजनेस में कमाई भी अच्छी होती है चलिए विस्तार से चर्चा करते हैं।

इस लेख में बताइए जाने वाले ये सभी small business ideas काफी रिसर्च करके लाए गए हैं आप इनमें से किसी भी Best business ideas पर काम शुरू कर सकते हैं और आसानी से पैसा कामना शुरू करने के साथ साथ लोगों को भी रोजगार मुहैया करवा सकते है।

12 महीने चलने वाले बिजनेस आइडियाज / Top 10 small business ideas in india

ये सभी बिजनेस आइडियाज कम पैसो से शुरू होकर जबरदस्त कमाई करवाने वाले है लेकिन आप अपने इंट्रेस्ट के अनुसार इनमे से कोई भी बिजनेस का चुनाव कर सकते है –

  • ऑनलाइन बिजनेस
  • डेयरी बिजनेस
  • जनरल स्टोर बिजनेस
  • रेस्टोरेंट बिजनेस
  • कैटरिंग बिजनेस
  • बेकरी बिजनेस
  • वैरायटी स्टोर बिजनेस
  • रेडीमेड स्टोर बिजनेस
  • ब्रेकफास्ट पॉइंट बिजनेस
  • मोबाइल एसेसरीज बिजनेस

बिजनेस आइडिया क्या है : What is small business ideas in hindi

कोई भी नया बिजनेस स्टार्ट करने के लिए सबसे पहले हमें Business ideas खोजना होता है तथा उसके बाद अच्छे से रीसर्च करके एक Best business plan बनाना होगा यानी कि बिजनेस करने के लिए इन्वेस्टमेंट कितना होगा, कितनी जगह की आवश्यकता होगी और कितनी मेन पावर लगेगी।

इसके साथ ही हम जो बिजनेस शुरू कर रहे हैं उसकी मार्केट में क्या डिमांड है। अगर हम कोई प्रोडक्ट का निर्माण कर रहे हैं तो इसके लिए कच्चे माल की क्या व्यवस्था रहेगी, उसकी डिमांड कितनी रहेगी, परिवहन कॉस्ट क्या बैठेगी, परिवहन के साधन उपलब्ध है या नहीं है,

सब कुछ पहले से रिसर्च करके एक अच्छा सा successful business plan तैयार कर लेना चाहिए। कुछ बिजनेस सीजनेबल होते हैं और कुछ बिजनेस ऐसे होते हैं जो पूरे वर्ष भर चलते हैं। 

इसलिए किसी भी बिजनेस को स्टार्ट करने से पहले उसके बारे में ठीक से रिसर्च करना और एक अच्छा बिजनेस प्लान बनाना बहुत ही आवश्यक स्टेप होता है। अगर आप कोई भी व्यवसाय स्टार्ट करने से पहले उसके बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से प्राप्त करते है तो आपके बिजनेस में success होने के चांसेस काफी बढ़ जाते है।

बिजनेस कैसे शुरू करें – How to start business in hindi

एक सफल बिजनेसमैन की यह खासियत होती है कि वह सभी तरह की तैयारियां पहले करता है, वह कोई Business ideas फाइनल करने के बाद सबसे पहले एक Business model तैयार करता है व्यापार में होने वाली इन्वेस्टमेंट, खर्चा, प्रॉफिट आदि का गणित निकालता है उसके बाद ही बिजनेस को स्टार्ट करता है।

इसलिए अगर आप भी एक बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको भी यही स्ट्रेटजी अपनानी होगी तभी आपको बिजनेस में कामयाबी हासिल होगी और आप एक अच्छे और Successful businessman बन पाएंगे।

तेजी से पैसा कमाने के लिए 10 बिजनेस आइडिया – Top 10 small business ideas in hindi

top 10 small business ideas
10 small business ideas

ऑनलाइन बिजनेस

आज की समय काफी ऐसे Online business ideas है जिन पर घर बैठे बिना इन्वेस्टमेंट के भी अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है कुछ बिजनेस आइडियाज ऐसे भी हैं जिनमें नाम मात्र का इन्वेस्टमेंट है और आप इनसे महीने में लाखों रुपए कमा सकते हैं।

इसके अलावा आजकल हर तरह के प्रोडक्ट की डिमांड ऑनलाइन मार्केट में बढ़ने लगी है तो इसके लिए आप अपना कोई भी प्रोडक्ट ऑनलाइन सेल कर सकते हैं। ऑनलाइन बिजनेस के बारे में और अधिक विस्तार से जानने के लिए आप यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

Read more –

डेयरी बिजनेस

यह एक ऐसा जबरदस्त बिजनेस आइडिया है जिसकी डिमांड हर किसी घर में और हमेशा बनी रहती है। डेयरी बिज़नेस दिन रात और हर मौसम में चलने वाला एक बेहतरीन Business ideas है तथा इस बिजनेस को आप कहीं से भी स्टार्ट कर सकते हैं और इससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

डेयरी बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आप इन्वेस्टमेंट भी अपने हिसाब से कर सकते हैं यानि अगर आप कम इन्वेस्टमेंट में यह बिजनेस करना चाहे तो भी कर सकते हैं और डेयरी व्यवसाय को बड़े स्केल पर भी किया जा सकता है।

बड़े लेवल पर Diary business करने के लिए आप अलग-अलग गांव से दूध इकट्ठा करवा सकते हैं और उस दूध को मार्केट में बेचने के साथ-साथ दूध से बनने वाले अन्य प्रोडक्ट बनाकर उनकी भी मार्केटिंग कर सकते हैं। इस व्यापार की सहायता से बहुत अच्छी Earning की जा सकती है।

जनरल स्टोर बिजनेस

यह साल भर चलने वाला एक ऐसा सदाबहार Business ideas है जिसकी हमेशा डिमांड बनी रहती है तथा एक जनरल स्टोर में मौजूद प्रोडक्ट की जरूरत हर घर में होती है।

इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए कोई अच्छी लोकेशन की तलाश करें और अगर आप कम इन्वेस्ट में ये व्यापार शुरू कर रहे हैं तो अपने स्टोर या दुकान में Daily प्रयोग के ज्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट्स रखे।

अगर पैसा खर्च कर सकते हैं तो घर में इस्तेमाल होने वाले हर कोई प्रोडक्ट अपने स्टोर में रखें। जनरल स्टोर खोलने के लिए ना तो आपको अधिक पैसे इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता है

और ना ही आपके पास किसी तरह की डिग्री या अधिक पढ़ा-लिखा होने की आवश्यकता है एक कम पढ़ा लिखा इंसान बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकता है।

रेस्टोरेंट बिजनेस

आजकल बदलती लाइफस्टाइल के कारण लोगों में बाहर खाना खाने का चलन काफी तेजी से बढ़ने लगा है इसलिए Restaurant business ideas भी काफी फायदे का सौदा होने वाला है। रेस्टोरेंट बिजनेस करने के लिए एक अच्छी लॉकेशन, स्वादिष्ट भोजन बनाने के लिए ट्रेंड स्टाफ के साथ साफ सफाई पर विशेष महत्व देना होगा।

इस बिजनेस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस बिजनेस को आप अपनी सुविधानुसार इन्वेस्टमेंट में भी शुरू कर सकते हैं अगर आपके पास कम पैसे है तो आप एक छोटा रेस्टोरेंट खोल सकते हैं,

अगर आप अच्छा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं तो आप एक बड़ा रेस्टोरेंट खोल सकते हैं तथा होम डिलीवरी सुविधा भी शुरू कर सकते हैं। रेस्टोरेंट बिजनेस में 25 से लेकर 50 प्रतिशत तक प्रॉफिट कमाया जा सकता है।

कैटरिंग बिजनेस

यह एक ऐसा Business ideas है जो बहुत कम इन्वेस्टमेंट में शुरू होकर साल भर अच्छी कमाई देने और हमेशा डिमांड में रहने वाला व्यापार है। कैटरिंग बिजनेस की सबसे अच्छी खासियत यह है कि इस बिजनेस को कहीं से भी शुरू किया जा सकता है।

इस बिजनेस को करने के लिए बड़े बजट की जरूरत नहीं है इसे कम बजट मे शुरू करके धीरे-धीरे बढ़ा सकते हैं। आजकल छोटी बड़ी पार्टी या घर में कोई छोटा बड़ा फंक्शन हर जगह एक कैटरर की आवश्यकता होती है धीरे-धीरे आप इस बिजनेस को बड़े लेवल पर भी ले जा सकते हैं।

बेकरी बिजनेस

आज के इस दौर में बेकरी प्रोडक्ट की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है बेकरी बिजनेस में भी बहुत से प्रोडक्ट होते हैं अगर आप इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं तो आप किसी अच्छी लोकेशन पर एक दुकान लेकर वहां से इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और अगर होम डिलीवरी सेवा रखेंगे तो आप इसमें बहुत ही अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं

लेकिन अगर आपके पास इन्वेस्टमेंट कम है तो आप किसी एक या दो प्रोडक्ट पर भी काम शुरू कर सकते हैं बेकरी बिजनेस में कम प्रोडक्ट पर काम शुरू करने के लिए दुकान की भी आवश्यकता नहीं है आप इसे घर से भी शुरू कर सकते हैं।

जैसे आजकल केक की डिमांड हमेशा बनी रहती है बर्थडे पार्टी आदि के समय केक आर्डर किए जाते हैं अगर आप घर से ही केक बनाकर सप्लाई करते हैं तो भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

वैरायटी स्टोर बिजनेस

आजकल महिलाएं घर में नाश्ता या नमकीन वगैरा बनाना बिल्कुल पसंद नहीं करती है इसलिए रेडीमेड नमकीन या नाश्ता आइटम्स की मार्केट में डिमांड हमेशा बनी रहती है। अगर आप रेडिमेड नमकीन का बिजनेस शुरू करते हैं तो इससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

यह साल भर चलने वाला एक अच्छा बिजनेस आईडिया है और इस बिजनेस को नार्मल इन्वेस्टमेंट में भी शुरू किया जा सकता है और अगर आप अधिक इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं तो आप इसे वैरायटी स्टोर में कन्वर्ट कर सकते हैं तथा इसमें जितनी चाहे उतनी वैरायटियां रख सकते हैं यह बहुत अच्छा चलने वाला और बेहतरीन कमाई करने वाला Business ideas है।

रेडीमेड स्टोर बिजनेस

रेडीमेड स्टोर भी एक Best Business ideas है और इस व्यापार को किसी भी शहर, कस्बे, गांव आदि में शुरू किया जा सकता है। क्योंकि आज के समय कपड़ों से महंगी सिलाई होने के कारण रेडीमेड वस्त्रों की डिमांड हमेशा बनी रहती है। इस बिजनेस को आप अपनी सुविधा अनुसार कर सकते हैं।

अगर कम इन्वेस्टमेंट में करना चाहते हैं तो आप किसी एक पर्टिकुलर जैसे बच्चों के कपड़े Kids wear, Mens wear, Ladies wear आदि की shop खोल सकते है। अगर आप इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं तो इसे आप किसी बड़े ब्रांड स्टोर या स्कूल ड्रेसेज के रूप में करके अच्छी कमाई करना स्टार्ट कर सकते हैं।

top 10 small business ideas
Top 10 small business ideas in india

ब्रेकफास्ट पॉइंट बिजनेस

ब्रेकफास्ट बिजनेस को आप अपनी सुविधानुसार छोटे या बड़े स्केल पर कर सकते हैं। किसी भी स्तर पर करने के लिए यह हाई डिमांड बिजनेस आइडिया है जो अच्छी कमाई करवा सकता हैं क्योंकि इस व्यापार में अच्छा Margin अर्जित किया जा सकता है।

इस बिजनेस को करने के लिए आपको अपनी जगह और इन्वेस्टमेंट के अनुसार मेन्यू बनाने की आवश्यकता है। ब्रेकफास्ट पॉइंट से आप होम डिलीवरी सुविधा भी उपलब्ध करवा सकते हैं

यह भी एक बेहतरीन Business ideas है आजकल कैफे की भी अच्छी डिमांड बनी रहती है इस व्यापार से भी जबरदस्त कमाई की जा सकती है। आजकल स्ट्रीट फूड्स बिज़नेस बहुत अच्छा चलने वाला और जबरदस्त कमाई देने वाला व्यापर बन रहा है।

मोबाइल एसेसरीज बिजनेस

आज के समय मोबाइल हर किसी की सबसे बड़ी जरूरत बन गया है इसलिए अगर मोबाइल से संबंधित कोई भी कारोबार स्टार्ट किया जाए तो यह Business ideas भी काफी फायदे का सौदा हो सकता है।

इसके लिए आप कम इन्वेस्टमेंट में मोबाइल एसेसरीज का व्यापार कर सकते हैं साथ में नए मोबाइल भी बेच सकते हैं। अगर आपके पास Technical skills है तो यह आपके लिए सबसे बेस्ट है की आप मोबाइल रिपेयरिंग का काम कर सकते हैं।

आज के दौर में मोबाइल फोन्स की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है और इनके बढ़ने से मोबाइल रिपेयर करने वालों की डिमांड भी अत्यधिक रहती है। इसलिए आप मोबाइल रिपेयर करने का शॉप खोल सकते हैं और अपने हुनर के मदद से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

अगर आप Mobile accessories business के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो यह आर्टिकल विजिट कर सकते है – कम इन्वेस्टमेंट में स्टार्ट करें ये बिजनेस लाखों में होगी कमाई

बिजनेस टिप्स – Business tips in hindi

कोई भी नए बिजनेस को स्टार्ट करने से पहले अपनी रुचि का विशेष ध्यान रखना चाहिए क्योंकि अगर आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार कोई बिजनेस करते हैं तो आपको इसमें सफलता मिलने के चांसेज अधिक होते हैं।

क्योंकि जिस काम में हमें इंटरेस्ट होता है उस काम को हम पूरी लगन, निष्ठा और उत्साह के साथ करते हैं और निष्ठा से किये गए किसी भी काम या बिजनेस में सफल होने के चांस काफी अधिक होते हैं।

FAQ – Business ideas क्या है के बारे में सवाल

Q1. 12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

साल भर चलने वाले बिजनेस आइडिया में मुख्य तौर पर डेयरी उद्योग आता है क्योंकि दूध, दही, पनीर, घी, क्रीम, चीज, मक्खन आदि डेयरी उत्पादों की डिमांड हर घर में हर दिन बनी रहती है इसलिए यह डेयरी व्यापार किसी परिस्थितियों में 12 महीने चलने वाला बिजनेस है।

Q2. खुद का बिजनेस करने के लिए क्या करें?

अगर आप अपना खुद का एक बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले बिजनेस आईडिया चुनें फिर प्लान बनाये तथा उसके बाद कोई अच्छा सा नाम, जगह का चुनाव, फाइनेंस, मार्केट रिसर्च करने के बाद स्ट्रक्चर तैयार करवाएं और जरूरी लाइसेंस वगैरह लेकर व्यापार शुरू कर सकते हैं।

Q3. घर पर कौन सा बिजनेस शुरू कर सकते हैं?

अपने घर से ही बिजनेस की शुरुआत करने के लिए काफी बिजनेस आइडियाज है जैसे सिलाई, कढ़ाई, टिफिन सेंटर, पैकिंग का काम, कंटेंट क्रिएटर, ब्लॉगिंग, अचार बनाने, अगरबत्ती बनाने, बेकरी, पापड़ बनाने आदि बिजनेस घर मे शुरू कर सकते हैं।

सारांश – Conclusion

हमने Top 10 small business ideas के बारे में चर्चा की है इनमें से किसी भी बिजनेस को स्टार्ट करके पहले दिन से ही पैसा कमाना शुरू किया जा सकता है कोई भी व्यापार को स्टार्ट करने के लिए आपको डिसीजन लेना है

आप जितना जल्दी डिसीजन लेंगे उतना ही जल्दी कामयाबी आपके कदम चूमेगी। अगर Business या Technology से सम्बंधित आपका कोई सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

दोस्तों आशा करते हैं कि आपको यह आर्टिकल Top 10 small business ideas जरूर पसंद आया होगा, कमेंट बॉक्स में बताना आपको आर्टिकल कैसा लगा तथा इसे शेयर जरूर करना।

👍 इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद 👍

Related Articles – 

1 thought on “तेजी से पैसा कमाने के लिए शुरू करें ये 10 स्माल बिजनेस | Top 10 small business ideas”

Leave a Comment