Production control room क्या है और पीसीआर कैसे काम करता है

पी सी आर क्या है और इसके मुख्य कार्य – What is Production control room

टेलीविजन प्रोडक्शन की सक्रिप्ट या पटकथा, किसी न्यूज, घटना को एक ठोस रूप Production control room देता है। PCR में बहुत से उपकरण लगे होते है और प्रोडक्शन कंट्रोल रूम मास्टर कंट्रोल रूम से जुड़ा रहता है। Production control room सभी को कमांड देने के लिए सर्वर रूम की टेक्निकल सहायता लेता है आइए विस्तार से जानते हैं Production control room यानी P.C.R kya hai

आजकल इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हमारे घरों तक ऑडियो के साथ साथ वीडियो, गतिशील तस्वीरों आदि को पहुंचाने का एक माध्यम होता है और हर किसी चैनल या मीडिया हाउस के पास पी. सी. आर. होता है।

Production control room kya hai

पीसीआर यानी प्रोडक्शन कंट्रोल रूम को नियंत्रण कक्ष भी कहा कहा जाता है यह वह स्थान होता है जहां से संचालन की निगरानी और प्रशासनिक आदेश जारी किए जाते हैं और इस स्थान के द्वारा स्थिति को नियंत्रित करने हेतु दिशा निर्देश जारी किए जाते हैं।

एक नियंत्रण कक्ष किसी भी कंपनी, चैनल, वेब मीडिया आदि के संचालन की निगरानी और नियंत्रण की गतिविधियों का ही एक पार्ट होता है यह पीसीआर संचालन कक्ष के नियंत्रण से चलाया जाता है इसमें एक टीम के रूप में कार्य किया जाता है।

इस प्रसारण के बहुत से आयाम और हिस्से होते है इसके लिए हमारे टीवी सेट, मोबाइल, Computer के अलावा भी और बहुत से उपकरणों की भूमिका होती है। आज के लेख में उनमें से ही एक यानी प्रोडक्शन कंट्रोल रूम (P. C. R) के बारे में जानते है।

Read More –

आज के इस युग मे कहीं पर भी होने वाली किसी घटना या किसी खबर या अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी को फोटो और वीडियो दृश्य के साथ हमे तुरन्त ही दिख दिया जाता है। क्या आपने कभी सोचा है कि यह सब इतना जल्दी कैसे हो जाता है। 

दोस्तों यह इतना आसान नहीं है इसमें बहुत से उपकरण, अत्यधिक मेहनत और काफी लोगो का योगदान जुड़ा हुआ होता है।

Production control room
P.C.R

Production control room kya hota hai

किसी भी चैनल के प्रसारण का मुख्य केंद्र ही एक प्रोडक्शन कंट्रोल रूम कहलाता है। यह सभी से जुड़ा रहता है यह सभी से कमांड लेता भी है और कमांड देता भी रहता है। प्रोडक्शन कंट्रोल रूम के माध्यम से एक टेप लगाकर भी कार्यक्रम का प्रसारण किया जा सकता है और लाइव प्रसारण भी इससे होता है।

Production control room कैसे काम करता है

लाइव प्रसारण के समय विजन स्वीकर यानी मिक्सर, ऑडियो मिक्सर, टी पी तथा पैनल जैसे कुल चार कमांड मुख्य रूप से चैनल में काम करते हैं साथ ही वहां पर बुलेटिन प्रोड्यूसर भी आकर बैठता है। इसके अलावा इसमें स्पेशल ग्राफिक्स की भी एक मशीन मौजूद होती है जिसके द्वारा क्रोमा स्टूडियो काम करता है।

पी सी आर के पैनल पर पैनल प्रोड्यूसर बैठता है जो सभी लोगों को हैंडल करता है और सभी को एक साथ कमांड देता है। चैनल प्रोड्यूसर एक साथ एंकर, टी.पी., विजन मिक्सर, ऑडियो मिक्सर, कैमरामैन और स्पेशल ग्राफिक्स यानी V-5 को कमांड दे सकता है।

चैनल प्रोड्यूसर खुद एंकर और पैकेज, स्टोरी आदि के बीच एक सेतु का काम करता है। चैनल प्रोड्यूसर कैमरामैन को भी निर्देश देता है तथा उसका निर्देश सभी के माइक्रोफोन में जाता है।

प्रोडक्शन कंट्रोल रूम (P.C.R.) सर्वर रूम यानी कार रूम की टेक्निकल सहायता से सभी को कमांड करता है और फाइनल प्रसारण के लिए मास्टर कंट्रोल रूम (M.C.R.) को भेज देता है। जहां से मास्टर कंट्रोल रूम समाचार बुलेटिन या किसी कार्यक्रम को प्रसारित कर देता है। 

तो इतनी प्रक्रियाओं से होकर गुजरने के बाद ही वह न्यूज, घटना, स्टोरी, पटकथा आदि हम तक पहुँचती है।

निष्कर्ष – Conclusion

दोस्तों आज हमने Production control room यानी P.C.R. के बारे में जाना की पी. सी. आर क्या है और यह कैसे काम करता है। इसको लेकर अगर आपके मन मे कोई सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

यह आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं तथा पोस्ट को सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें।

लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

Read more –

Leave a Comment