पासपोर्ट बनवाने के लिए वैरिफिकेशन प्रक्रिया हुई आसान | Police verification for passport in hindi

घर बैठे पासपोर्ट कैसे बनाएं [M Passport app seva] Passport police verification in hindi, Passport verification kya hai

पासपोर्ट वेरीफिकेशन प्रक्रिया के दौरान लगने वाला समय 15 दिन की बजाय अब पासपोर्ट के लिए पुलिस वेरिफिकेशन (Police verification for passport) केवल 5 दिनों में होगा। अब आप M Passport app seva की सहायता से आसानी से घर बैठे Police verification करवाकर पासपोर्ट बनवा सकते है विस्तार से जानते है Police verification kaise karaye और घर बैठे पासपोर्ट कैसे बनाएं

विदेश जाने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए खुशखबरी यह है की पासपोर्ट के लिए पुलिस वेरिफिकेशन (Police verification for passport) में लगने वाला समय कम कर दिया गया है भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा तैयार किया गया एम पासपोर्ट पुलिस ऐप इसके लिए काफी मददगार साबित होने वाला है।

इस ऐप की मदद से अब केवल 5 दिनों में पुलिस वेरिफिकेशन यानि Passport verification की प्रक्रिया को पूरी कर लिया जाएगा इसके कारण पासपोर्ट जारी करने में लगने वाले समय में लगभग 10 दिन की कमी आएगी।

Police verification for passport

पुलिस वेरिफिकेशन क्या होता है / Police verification for passport in hindi

इंडिया से बाहर जाने के लिए जरूरी है पुलिस वेरिफिकेशन (Passport verification) क्योंकि इसमें पुलिस के द्वारा यह प्रमाणित किया जाता है की पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने वाले व्यक्ति का आचरण कैसा है, यह किसी आपराधिक प्रवर्ति में तो संदिग्ध नहीं है तथा इस व्यक्ति पर किसी तरह का कोई मुकदमा तो नहीं विचाराधीन है।

पुलिस द्वारा यह सब वेरीफिकेशन या Passport verification के द्वारा प्रमाणित होने के बाद ही पासपोर्ट की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाती है।

इंडियन गवर्नमेंट के विदेश मंत्रालय के द्वारा पिछले कुछ वर्षों से लगातार पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया को बेहद सरल बनाने के प्रयास किया जा रहा है। विदेश मंत्रालय की हर 50 किलोमीटर के दायरे में एक पासपोर्ट केंद्र खोलने की योजना सिरे चढ़ रही है।

एम पासपोर्ट ऐप सेवा क्या है – What is mpassport police app

पासपोर्ट आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए विदेश मंत्री द्वारा एम-पासपोर्ट सेवा ऐप लांच किया गया था। यह एंड्राइड और आईओएस एप्लीकेशन में उपलब्ध एक मोबाइल ऐप है। तथा इस ऐप के माध्यम से किसी भी समय और देश के किसी हिस्से यानि शहर, गांव, कस्बे से पासपोर्ट के लिए आवेदन किया जा सकता है।

इस एम-पासपोर्ट सेवा ऐप से आवेदक पासपोर्ट के लिए आवेदन शुल्क एवं वेरिफिकेशन के लिए मिलने के समय का निर्घारण भी कर सकता है तथा मोबाइल ऐप से पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के दौरान आवेदक को प्रिंटर एवं कंप्यूटर की आवश्यकता नहीं होगी।

हाल ही में विदेश मंत्रालय द्वारा जारी किया गया एम पासपोर्ट पुलिस ऐप सेवा के जरिए पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को काफी आसान बना दिया गया है इस ऐप की मदद से वेरिफिकेशन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन और पेपरलेस हो गई है क्योंकि पहले इस प्रक्रिया के लिए काफी जटिल प्रक्रिया का पालन करना पड़ता था।

एम पासपोर्ट एप कैसे काम करता है – How to work mpassport app

इस ऐप की मदद से आपको पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने के लिए कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है पुलिस वेरिफिकेशन के लिए आप अपने मोबाइल, लेपटॉप या टैबलेट जैसे किसी डिवाइस में इस ऐप को ओपन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आपके द्वारा किया गया आवेदन सम्बंधित क्षेत्र के पुलिस स्टेशन में पहुंच जाएगा आपके द्वारा किया गया आवेदन प्राप्त होने के बाद पुलिस थाना से पुलिसकर्मी पुलिस वेरिफिकेशन के लिए आपके घर आकर के आपसे विभिन्न प्रकार की जानकारियां एकत्रित करेगा तथा उन्हें ऑनलाइन सबमिट कर देगा।

पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे करें – How to apply for passport verification in hindi

पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर लॉगइन करना होगा तथा लोगिन करने के बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें तत्पश्चात पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करें पर क्लिक करें तथा ओपन होने वाले नए पेज पर मांगी गई जानकारियां पूरी तरह से फील करें

उसके बाद आगे के स्टेट में आप पेमेंट करें तथा अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं अपॉइंटमेंट हो जाने के बाद प्रिंटआउट को डाउनलोड कर ले तथा इसे अपने साथ ले जाए सभी दस्तावेजों के साथ अब आपको उस स्थानीय पासपोर्ट केंद्र पर जाना होगा।

यह सेवा कहां के लिए है?

फिलहाल यह नई ऑनलाइन सेवा केवल दिल्ली पुलिस के लिए है तथा इसके लिए दिल्ली पुलिस को मोबाइल, टैबलेट जैसे उपकरण उपलब्ध करवा दिए गए हैं क्योंकि यह सेवा दिल्ली पुलिस के काम के बोझ को काफी कम करने में मददगार साबित होगी।

Police verification for passport
Police verification for passport in india

Mpassport police app से पुलिस जांच में पारदर्शिता आएगी

भारत सरकार के गृह मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि जो पासपोर्ट मोबाइल एप्लीकेशन पासपोर्ट के त्वरित सत्यापन के लिए लॉच किया गया है इससे पुलिस जांच में काफी पारदर्शिता आएगी तथा डिजिटल सत्यापन से समय की भी बहुत बचत होगी।

भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा अपने कामकाज में डिजिटलाइजेशन किया जा रहा है पासपोर्ट जारी करने के लिए डिजिटल पासपोर्ट प्रणाली का उपयोग एम पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम के साथ शुरू कर दिया गया है,

तथा इसी प्रक्रिया के तहत पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम के साथ-साथ डिजिलॉकर को भी नागरिक सेवा के रूप में जारी किया गया है ताकि डिजिटल लॉकर में रखे गए सभी तरह के दस्तावेज ऑनलाइन आसानी से उपलब्ध हो सके।

FAQ – Passport verification के बारे में सवाल जबाब

Q1. M passport police app ke fayde kya hai?

यह ऐप पासपोर्ट में पुलिस वेरिफिकेशन प्रोसेस (Police verification for passport) को आसान बना देगा तथा इस ऐप से पुलिस वेरिफिकेशन में लगने वाले समय की बचत भी होगी इसकी मदद से अब लगभग 5 दिनों में ही पासपोर्ट बन कर तैयार हो जायेगा।

Q2. तत्काल पासपोर्ट कितने दिन में बन जाता है?

पासपोर्ट को तत्काल में बनवाने के लिए लगभग 7 दिन का समय लगता है।

अब Passport verification के लिए इस m passport police app की सहायता से पासपोर्ट बनवाने वालों लोगों की पैसे और समय की बचत जरूर होगी उम्मीद करते यह लेख आपके लिए जरूर उपयोगी साबित होगा, कमेंट करके बताएं तथा शेयर जरूर करें।

इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

Related Articles –

Leave a Comment