Pinterest se paise kaise kamaye | पिंटरेस्ट से पैसा कमाने के 5 बेस्ट तरीके

पिंटरेस्ट से पैसे कैसे कमाएं : How to earn money pinterest

हेलो दोस्तों एक बार फिर स्वागत है आपका एक नए पैसा कमाने के आईडिया के साथ जिसमे हम चर्चा करने वाले हैं कि पिंटरेस्ट क्या है इसका यूज़ कैसे करें और Earn money pinterest यानि घर बैठे Pinterest se paise kaise kamaye क्योंकि पिंटरेस्ट भी आज के समय घर बैठे पैसा कमाने का एक बेहतरीन माध्यम बनता जा रहा है।

वर्तमान समय टेक्नोलॉजी का है इसलिए आज के समय हर किसी के पास स्मार्टफोन और Internet connection जरूर होता है तथा जिनके पास मोबाइल है वे अधिकतर लोग Social media sites का उपयोग करते ही हैं।

इन प्लेटफार्म के बढ़ते उपयोग के कारण आजकल घर बैठे ऑनलाइन कमाई करने के भी बहुत से अवसर विकसित हो रहें हैं। इन्ही सोशल नेटवर्किंग साइट्स में से एक है Pinterest, अगर हमें उचित जानकारी हो कि Pinterest se paise kaise kamaye या पिंटरेस्ट से पैसा कमाने की प्रोसेस क्या है How to earn money pinterest

तो हम भी आसानी से इस सोशल मीडिया वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। Earn money pinterest यानि Pinterest से कमाई करना कोई मुश्किल काम नहीं है बल्कि यह काफी आसान प्रोसेस है और इस सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर सबसे ज्यादा महिलाएं एक्टिव रहती है।

pinterest se paise kaise kamaye

पिंटरेस्ट से पैसे कैसे कमाएं – Pinterest se paise kaise kamaye

आजकल Internet पर मौजूद सभी तरह के सोशल मीडिया प्लेटफार्म हमें पैसा कमाने की opportunity प्रदान करते हैं लेकिन इसके लिए सबसे पहले हमें यह जानकारी होना जरूरी है की इनका इस्तेमाल करने की सही प्रोसेस क्या है तो ही हम इनसे से पैसा कमा सकते हैं।

यही पिंटरेस्ट पर भी लागू होता है इससे भी कमाई (Earn money pinterest) की जा सकती है। इसलिए Pinterest se paise kaise kamaye जानने से पहले जानते हैं पिंटरेस्ट क्या है और पिंटरेस्ट को कैसे यूज़ करें यानी इसका इस्तेमाल करने की प्रोसेस क्या है।

Read more –

Pinterest kya hai – पिंटरेस्ट क्या होता है

Pinterest एक तरह का Social media platform है जिस पर हम मुख्य रूप से इमेज GIF और short videos दिखते है या देखने को मिलते है। इसमें हम अपने अनुसार अपनी category select कर सकते है और Pinterest आपको उसी कैटेगरी की वीडियो या Image GIf कंटेंट दिखाएगा।

इस पर Business अकाउंट बना कर हम एक Particular Niche सेलेक्ट करके उस पर video या image के रूप में अपना Content डाल कर पैसे भी कमा सकते है।

इसके बारे में हम आगे और अच्छे से समझेंगे की आप Pinterest से पैसे कैसे कमाए यानि How to earn money pinterest, साथ ही ये भी समझेंगे की पिंटरेस्ट पे अकाउंट कैसे बनाया जाता है।

अब आप ये समझ ही गए होंगे की Pinterest क्या है तो जानते है पिंटरेस्ट पे अकाउंट कैसे बनाएं 

Pinterest पर अकाउंट कैसे बनाएं

इस प्लेटफार्म पर अकाउंट बनाने की Process बेहद आसान है कोई भी इंसान आसानी से कुछ ही सेकंड में Pinterest पर अकाउंट बना सकता है। यहां बताई गई स्टेप्स को फॉलो करते हुए Pinterest पर अपना अकाउंट बनाएं

Step 1.

पिंटरेस्ट पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले इसकी Official वेबसाइट Pinterest.com को ओपन करें और Sign Up बटन पे क्लिक कर दें।

Step 2.

वेबसाइट ओपन होने के बाद नया इंटरफेस Open होगा यानि New page open होगा, उसमें ईमेल आईडी और पासवर्ड Entre करें।

Step 3.

उसके बाद Continue के बटन पर क्लिक करें और First name, Last name, Gender जैसी मांगी गई डिटेल्स फिल कर दें।

Step 4.

अब आपसे आपका Interest सेलेक्ट करने के लिए बोला जाएगा आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार कोई सी भी तीन Category सिलेक्ट कर सकते हैं।

Step 5.

केटेगरी सिलेक्ट करने के बाद आपकी Category से संबंधित कोई टॉपिक सेलेक्ट करने है।

Step 6.

इतना सब करने के बाद बाकी के जो भी option है उन्हें स्किप करें और अपनी ईमेल आईडी से Pinterest log in करें।

Step 7.

आपके द्वारा दर्ज की Email के Inbox में Pinterest की ओर से verify के लिए आये email को open करके Confirm your email पे क्लिक कर दें आपका Pinterest अकाउंट बन गया है। 

इस तरह से Pinterest पर अकाउंट बनाकर आप इसका उपयोग करना शुरू करके इसपे लगातार active रहते हुए फॉलोवर की सख्या बढ़ा सकते हैं और कमाई (Earn money pinterest) कर सकते हैं।

pinterest se paise kaise kamaye
Earn money pinterest

पिंटरेस्ट से पैसा कमाने के 5 बेस्ट तरीके : Best way to earn money pinterest

किसी भी Social sites, Blog, youtube channel आदि से पैसा कमाने के लिए एक चीज common है और वो है हमेशा active रहना और यह पिंटरेस्ट पर भी लागू होता है।

अगर आप Pinterest पर active रहते हुए केवल 100 दिन लगातार काम करते है तो आप नीचे बताये गए तरीकों से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। 

पिंटरेस्ट से कमाई करने Earn money Pinterest के लिए किसी एक Niche का चुनाव करें और नियमित तौर पर पिंटरेस्ट पर 3 या 3 pin करें और कोई आइडियाज वीडियो भी पब्लिश करें इससे आपके Follower काफी तेजी से बढेंगे और आप इस प्लेटफार्म से कमाई शुरू कर देंगे।

ये कुछ तरीके ये जिनकी मदद से आप Pinterest से पैसे कमा सकते हो जैसे

Sponsorship से pinterest से पैसे कमाए

Sponsorship किसी भी Social networking sites, website, youtube आदि से ऑनलाइन अच्छा खासा पैसा कमाने का सबसे Best option होता है। पिंटरेस्ट पर जैसे जैसे आपके follower बढ़ेंगे, अनेक कंपनियां आपसे sponsorship के लिए संपर्क करना शुरू करेगी और हर sponsor का आपको अच्छा पैसा देगी।

अलग अलग कंपनियों द्वारा launch किए गए प्रोडक्ट को आप अपनी पोस्ट के जरिये Promote करेंगे, जिससे कंपनियों की सेल बढ़ेगी बदले में कंपनियां आपको पैसा देगी और आपकी घर बैठे कमाई होगी।

Affiliate marketing से पिंटरेस्ट से पैसा कमाएं

जब आप Pinterest पे continue काम करेंगे तो धीरे धीरे आपके फॉलोवर की संख्या बढ़ने लगेगी और जब follower बढ़ जाएंगे तो आप affiliate marketing के जरिये पिंटरेस्ट से जबरदस्त कमाई कर सकते हैं। क्योंकि affiliate marketing में पिंटरेस्ट पर काफी अच्छा conversion मिलता है जिससे लाखों रुपये कमाये जा सकते हैं।

पिंटरेस्ट पर एफिलिएट मार्केटिंग करने के दौरान अगर आप महिलाओं से संबंधित Products promote करते है तो आपके प्रोडक्ट की सेल ज्यादा हो सकती क्योंकि महिलाएं पिंटरेस्ट पर अधिक active रहती है।

Reselling business करके pinterest से पैसे कमाएं

आज के समय Reselling business भी भारत में तेजी से फैल रहा है। यह एक ऐसा व्यापार है जिसमे Other कंपनियों के किसी प्रोडक्ट को आप अपना Margin या Commision add करके बेच सकते हैं। पिंटरेस्ट पर Reselling business करके अच्छा पैसा कमाया जा सकता है।

इसके लिए आप कोई अच्छी सी Reselling company सेलेक्ट करके Pinterest pin के माध्यम से order book करेंगे तो प्रोडक्ट डिलीवर होने के एक सप्ताह में आपका commission आपके अकाउंट में Transfer कर दिया जाता है।

Pinterest से अपना खुद का प्रोडक्ट बेच कर पैसे कमाएं

यदि आप कोई बिजनेस करते हैं या आपका कोई Product है तो आप उसे पिंटरेस्ट के जरिये sell करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

पिंटरेस्ट में आप अपने किसी भी प्रोडक्ट की फोटो pin कर सकते हैं और जब भी आपके Follower या कोई अन्य भी आपकी प्रोफ़ाइल विजिट करेगा और आपके द्वारा डाली गई फोटो या लिंक के जरिये Product purchase करेगा तो आपकी कमाई होगी।

इस तरह से आप अपना प्रोडक्ट पिंटरेस्ट के माध्यम से Promote करके अपने किसी Products की sell बढ़ा सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Website पर Pinterest से ट्रैफिक भेजकर पैसे कमाएं

अगर आपकी कोई Website या youtube channel है तो उससे Google adsense के जरिए पैसा कमाने के लिए ट्रैफिक होना बहुत आवश्यक है और इस काम मे पिंटरेस्ट आपकी काफी हेल्प कर सकता है। Pinterest की मदद से आप अपनी वेबसाइट या यूट्यूब पर अच्छा खासा ट्रैफिक भेज सकते हैं और अपनी Adsense earning बढ़ा सकते हैं।

जब भी आप अपनी वेबसाइट पर कोई Article publish करते हैं तो उससे संबंधित image को आप पिंटरेस्ट पर pin करें और उसमें अपनी वेबसाइट का लिंक add कर दें, इससे जब कोई यूजर पिंटरेस्ट पे आपकी pin पे क्लिक करेगा तो वो आपकी वेबसाइट पे चला जायेगा और इससे आपकी वेबसाइट का ट्रेफिक Increase होगा और आपकी कमाई बढ़ेगी।

इन सभी तरीको से आप Pinterest से आसानी से घर बैठे ही ऑनलाइन पैसे कमा (Earn money Pinterest) सकते हो। अगर आपको किसी तरह की कोई प्रोब्लेम्स आती है तो आप हमें coment कर सकते है। हम आपकी हेल्प करने का पूरा प्रयास करेंगे।

pinterest se paise kaise kamaye
How to earn money pinterest

Pinterest कैसे काम करता है : How to work Pinterest in hindi

पिंटरेस्ट को ज्यादातर Image sharing या ideas sharing website के रूप में जाना जाता है social networking वेबसाइट पिंटरेस्ट पर हम किसी भी पसंद की इमेज को Pin कर सकते हैं।

इसमें हम अलग-अलग तरह के Board बनाकर भिन्न भिन्न कैटेगरी के अनुसार  किसी भी तरह की इमेज को पिन कर सकते हैं। पिंटरेस्ट में हम किसी के द्वारा भी डाली गई फोटो को Like, share, comment आदि भी कर सकते हैं। 

सारांश – Conclusion

पैसे कमाने का सपना हर किसी इंसान का होता है लेकिन वर्तमान समय में युवा पीढ़ी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने को अधिक महत्व देती है।

आज के समय घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने की काफी Opportunity मौजूद हैं, कोविड के बाद इंडिया में ऑनलाइन बिजनेस, Work from home, Affiliate marketing और ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिये पैसा कमाने में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। 

आज हमने Pinterest se paise kaise kamaye यानि पिंटरेस्ट से पैसा कमाने के तरीकों के बारे में विस्तृत चर्चा की है लेकिन फिर भी अगर आपका कोई सवाल रह गया हो तो आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।

आपको यह आर्टिकल How to earn money Pinterest कैसा लगा कॉमेंट करके जरूर बताना तथा आर्टिकल को शेयर भी करना ताकि अधिक से अधिक लोगों तक जानकारी पंहुचाने में आपका भी योगदान हो।

इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

Related Topics –

Leave a Comment