Recovery agent कैसे बनें और रिकवरी एजेंट के लिए लाखों रुपये कमाने के तरीके

आज के समय भारत में एक Loan recovery agent की काफी डिमांड है डिफॉल्टरों से ऋण वसूली करने के लिए Debt recovery agent या DRA सर्टिफिकेट कोर्स करना पड़ता है, अगर आप भी एक Recovery Agent बनकर कमाई करना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें

इंडिया में बैंकों और लोन कंपनियों द्वारा दिये गए लोन की रिकवरी करने यानि लोन वापिस भराने के लिए रिकवरी एजेंट की आवश्यकता होती है। 10वीं, 12 वीं पास या या ग्रेजुएट लोगों के लिए रिकवरी एजेंट बनकर कमाई करने के काफी अवसर मौजूद है इस आर्टिकल में हम जानेंगे Debt recovery agent क्या है, रिकवरी एजेंट कैसे बने और Loan recovery agent jobs या कमाई करने के तरीके क्या है।

loan recovery agent
Loan recovery agent kaise bane

Debt Recovery Agent क्या है और कैसे बनें?

Debt recovery agent बैंक या फाइनेंस कंपनियों के बैड लोन की रिकवरी करने वाला एक एम्प्लॉई होता है।

आजकल रिकवरी एजेंट की काफी डिमांड है आप Debt recovery agent बनकर इस फील्ड में कैरियर बना सकते हैं। अधिकांश बैंक या लोन देने वाली कंपनियां लोन नहीं चुकाने वाले लोगों के लिए रिकवरी का काम रिकवरी एजेंट से करवाती है। 

अगर आप रिकवरी एजेंट बनकर पैसा कमाना चाहते हैं तो आज हम जानेंगे Loan Recovery Agent बनने की पूरी प्रोसेस

Recovery agent क्या है?

भारत में बढ़ती हुई जनसंख्या को देखते हुए बैंकों की डिमांड और संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है इसके साथ ही इंडिया में लोन लेने की प्रवृत्ति में भी काफी वृद्धि हुई है।

आजकल हर कोई बैंक लोन उपलब्ध करवाता है और दिए गए लोन को ब्याज सहित वापिस रिकवर करने के लिए अधिकांश बैंक या लोन उपलब्ध करवाने वाली कंपनियां एक रिकवरी एजेंट या इस तरह की कंपनी की मदद लेती है।

इस तरह का लोन रिकवरी एजेंट का काम करने वाले लोग ही रिकवरी एजेंट कहलाते हैं उन्हें Debt recovery agent के नाम से भी जाना जाता है।

Loan recovery agent कौन बन सकता है?

आजकल बढ़ाते हुए बैंकों और अन्य कंपनियों को देखते हुए लोन रिकवरी एजेंट के लिए काफी स्कोप है और सबसे अच्छी बात यह है कि इस फील्ड में कैरियर बनाना भी काफी आसान है इसके लिए दसवीं बारहवीं या किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट व्यक्ति लोन रिकवरी एजेंट बन सकता है और आसानी से पैसा कमाना शुरू कर सकता है।

डेब्ट रिकवरी एजेंट बनने के लिए कोई भी भारतीय नागरिक चाहे वह लड़का हो या लड़की हर कोई लोन रिकवरी एजेंट बनने के लिए अप्लाई कर सकता है।

Loan recovery agent कैसे बनें : How to become recovery agent in hindi

अगर आप एक रिकवरी एजेंट बनकर पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको डी आर ए लाइसेंस लेने की आवश्यकता होती है।

इसके लिए किसी भी विषय मे 10वीं 12वीं या ग्रेजुएट स्टूडेंट डीआरए का सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए आवेदन कर सकता है और कोई भी व्यक्ति आसानी से डेट रिकवरी एजेंट बन सकता है।

आजकल अधिकांश फाइनेंस कंपनियां या बैंक रिकवरी का काम अदर सोर्स से ही करवाते हैं। 

डेब्ट रिकवरी एजेंट बनने के लिए आवेदन करने के बाद एक डेढ़ घंटे का एग्जाम होता है उसे पास करना जरूरी होता है। 

उसके बाद 10 वीं या 12वीं पास वाले लोगों के लिए 100 घंटे की एक ट्रेनिंग होती है, 

और जो लोग ग्रेजुएशन कर चुके हैं उनके लिए 50 घंटे की ट्रेनिंग होती है। 

इस ट्रेनिंग में कम्युनिकेशन स्किल के बारे में सब कुछ विस्तार से सिखाया जाता है। 

यह ट्रेनिंग हिंदी, अंग्रेजी के साथ साथ स्थानीय भाषा में भी हो सकती है।

ट्रेनिंग कंप्लीट होने के बाद एक 100 मार्क्स का एग्जाम आयोजित किया जाता है जिसमें हर अभयार्थी को 50 मार्क्स लाने अनिवार्य होते हैं इस एग्जाम को Qualify कर लेने वाले को एक DRA का सर्टिफिकेट दिया जाता है और इसी सर्टिफिकेट के आधार पर आप अपनी कोई खुद की कंपनी भी खोल सकते हैं और किसी भी बैंक या लोन फाइनेंस कंपनी से रिकवरी एजेंट का काम प्राप्त कर सकते हैं

इसके अलावा आप इस सर्टिफिकेट को लेने के बाद जॉब भी कर सकते हैं। इस तरह से रिकवरी एजेंट बनकर आप लाखों रुपये महीना कमाई आसानी से कर सकते हैं।

loan recovery agent
loan recovery agent kaise bane

लोन रिकवरी एजेंट बनकर पैसे कैसे कमाए? Recovery agent jobs

एक रिकवरी एजेंट के लिए होने वाली कमाई या सैलरी उसके काम पर निर्भर करती है। अगर आप DRA सर्टिफिकेट लेकर अपनी खुद की एक कंपनी स्थापित करते हैं तो आप इस काम से लाखों रुपए प्रतिमाह आसानी से कमा सकते हैं।

एक रिकवरी एजेंट बैंक या कंपनी में मासिक सैलरी बेस पर भी काम कर सकता है तथा आप यह काम कमीशन बेस पर भी कर सकते हैं। लेकिन जैसे भी काम करें कुल मिलाकर इससे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

Read Also – Work from home jobs से घर बैठे करें लाखों रुपये महीना कमाई

FAQ – Loan recovery agent के बारे में सवाल जबाब

Q1. DRA सर्टिफिकेट क्या होता है?

डी आर ए का फुल फॉर्म डेब्ट रिकवरी एजेंट या कर्ज वसूली एजेंट होता है और एक रिकवरी एजेंट बनने के लिए होने वाली परीक्षा के उपरांत ही यह सर्टिफिकेट यानी DRA सर्टिफिकेट दिया जाता है।

Q2. बैंक के रिकवरी एजेंट कैसे बनें?

कोई व्यक्ति डीआरए का कोर्स करने यानि सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद आसानी से Recovery agent बन सकता है। अगर आपको बैंकिंग या फाइनेंस सेक्टर में नॉलेज या रूचि है तो आप बैंक रिकवरी एजेंट फील्ड में करियर बना सकते हैं।

निष्कर्ष – Conclusion

अगर आपने भी किसी तरह का कोई लोन लिया है और आप किसी कारणवश समय पर लोन नहीं चुका पाते हैं तो ऐसी स्थिति में loan recovery agents आपके पास कॉल या आपसे संपर्क करते हैं।

लेकिन इसके आरबीआई की गाइडलाइंस के अनुसार आपके लिए भी कुछ अधिकार और रिकवरी एजेंटों के लिए भी कुछ नियम बनाये गए हैं।

अगर Recovery agent आपको मानसिक तनाव दे रहे हैं या आपके साथ बदतमीजी कर रहे हैं तो आप इसकी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

दोस्तों आशा करते हैं कि आपको यह Debt recovery agent क्या होता है और कैसे बनें से संबंधित जानकारी मिल गई होगी अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो कमेंट करके बताना तथा इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी जरूर करना।

इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

Related posts –

Leave a Comment