एक लाख रुपये महीना कमाने के लिए आज ही शुरू करें ये बिजनेस | Latest business idea in hindi

अगर आप कम इन्वेस्टमेंट में अधिक कमाई करने के लिए कोई अच्छा Latest business idea तलाश कर रहे हैं तो यह बिजनेस आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। यह लेख उन लोगों के लिए है जो व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रेरणा की तलाश में हैं तो जानिए latest business ideas with low investment

व्यापार शुरू करने के लिए कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स या सर्विस का चुनाव करें जिनकी डिमांड मार्किट में हमेशा बनी रहती है, किसी भी Business idea पर काम शुरू करते समय हमेशा डिमांड में रहने वाले प्रोडेक्ट को चुनें चाहे उसमे मार्जिन थोड़ा कम हो।

अगर आप किसी latest business ideas को सेलेक्ट करते समय इस बात को अधिक महत्व देंगे यानि ध्यान रखेगें की आप जो प्रोडक्ट फाइनल कर रहें हैं उसकी लोगों में क्या डिमांड है या उस की लोगों को कितनी अधिक आवश्यकता है तो आपके बिजनेस के सक्सेस होने के चांसेस काफी बढ़ जाते है।

एक लाख महीना कमाने के लिए शुरू करें ये बिजनेस – latest business ideas in hindi

आज के समय लोगों की सेहत से जुड़ें किसी भी Business idea पर काम किया जाए तो उस बिजनेस के सक्सेस होने के chances अधिक होते हैं क्योंकि कोविड-19 बाद लोगों ने स्वास्थ्य के प्रति काफी सजग रहना शुरू कर दिया है आजकल लोग सेहतमंद रहने के लिए काफी पैसा खर्च कर रहे हैं।

इसलिए इस लेख में हम जिस Latest business idea को लेकर चर्चा कर रहे हैं यह लोगों को सेहत रखने में मदद करने के साथ-साथ आपको भी अच्छी कमाई करवायेगा और इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको ज्यादा पैसा भी खर्च करना नहीं पड़ेगा।

latest business ideas

क्यों महत्वपूर्ण है ये Latest business idea

पूरी दुनिया भर में खान पान के मामले में दो तरह के लोग होते हैं Vegetarian ओर Nonvegetarian यानि शाकाहारी और मांसाहारी। नॉनवेजिटेरियन लोग तो मांस वगैरह खाते हैं लेकिन क्या वेजिटेरियन लोगों की थाली में वेजिटेबल्स मौजूद होते हैं।

आजकल तो ऐसा कम ही देखने को मिलता है क्योंकि वेजिटेरियन लोगों की थाली में केवल अनाज ही ज्यादा होता है।

इसलिए आज हम एक ऐसे Latest business idea के बारे में जानेंगे जो शाकाहारी लोगों के शरीर में पोषण की पूर्ति करने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और वेजिटेरियन लोग भी Vegetables का आनंद ले पाएंगे और शाकाहारी लोगो को भी शरीर को हमेशा स्वस्थ रखने के लिए जरूर पोषण मिलेगा।

Read Also –

कम इन्वेस्टमेंट में शुरू होने वाला बिजनेस आईडिया – Latest business idea with low investment

इस बेहतरीन Business ideas पर काम शुरू करने के लिए सबसे पहले ऐसी जगह का चुनाव करें जहां लोगों का आना जाना अधिक हो जैसे कोई बस स्टैंड हॉस्पिटल या यह बिजनेस आप किसी धार्मिक स्थल के पास भी शुरू कर सकते हैं।

ऐसी जगह का चुनाव करने के बाद veg corner business शुरू करें। वेज कार्नर बिज़नेस शॉप में प्रोडक्ट का चुनाव करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए सभी Products लोगों को हेल्दी रखने में मददगार हो।

इसके लिए ग्रीन ज्यूस, सब्जियों का जूस, सब्जियों के व्यंजन, प्रोटीन शेक, सब्जियों का सूप और सब्जियों का सलाद के साथ साथ फ्रूट जूस आदि की बिक्री करेंगे। साथ ही आपकी शॉप की मुख्य विशेषता, आप ऑर्गेनिक वेजिटेबल्स का उपयोग करेंगे जो लोगों को आपकी शॉप या काउंटर की और खींचेगा।

इसके लिए आप प्रोडक्ट के स्वास्थ्य लाभ या फायदों के बारे में बताने के लिए बैनर बनवाकर लगाएं साथ ही जो प्रोडक्टस अधिक बिकते हैं उनके लिए डिजाइनिंग की हुई छोटी छोटी तख्तियां भी जरूर लटकाएं ताकि आपके कस्टमर का ध्यान उनपे जरूर जाये,

इससे सबसे बड़ा फायदा ये होगा की वे खुद भी प्रोडक्ट खरीदेंगे और लोगों को भी बताएंगे जिससे आपका या आपकी शॉप का फ्री में प्रचार होगा और आपकी सेल बढ़ेगी तथा बिक्री अधिक होगी तो कमाई भी ज्यादा होगी।

आपकी शॉप पर मौजूद प्रत्येक प्रोडक्ट के साथ, जब ग्राहकों को यह भी बताया जाएगा कि इस प्लेट का सेवन करने से उनके शरीर में क्या लाभ हो सकते है, इससे मुख्य फायदा ये होगा कि बहुत से लोग आपके परमानेंट ग्राहक बन जायेंगे।

इस Latest business idea के लिए निवेश

इस Latest business idea को शुरू करने के लिए आपको इसमें लगभग एक लाख से लेकर 2 लाख रुपये के आसपास निवेश करना होगा। इसमें आप कुछ मशीने और कुछ जरूरी सामान खरीदेंगे।

सामान खरीदते समय ये जरूर ध्यान रखना है कि कस्टमर को प्रोडक्ट सर्व करने के लिए बाउल और प्लेट्स भी ऐसे होने चाहिए जो लोगो का ध्यान आकर्षित करे।

इस Business में आपकी चालू पूंजी बहुत कम लगेगी और ग्रॉस मुनाफा या margin कम से कम 100 प्रतिशत होगा। सभी तरह के खर्चों को निकालने के बाद भी आपको इस बिजनेस में 50 प्रतिशत से ज्यादा मुनाफा यानि नेट मार्जिन आराम से होगा।

बिजनेस को सक्सेस करने और एक अलग पहचान दिलाने के लिए इसमें साफ सफाई को विशेष महत्व दें, हमेशा Gloves पहनें जो भी स्टाफ रखें वो भी साफ सुथरा और सलीके से रहें तथा कस्टमर के साथ सलीके से पेश आएं ताकि कस्टमर दुबारा आपकी दुकान पर आएं। यहीं इस व्यापार की पहचान होगी। 

Business के लिए मार्किट रिसर्च

कोई भी व्यापार शुरू करने से पहले मार्केट रिसर्च करना बहुत जरूरी होता है और इस बिजनेस के लिए भी मार्केट में आपको थोड़ा रिसर्च करना होगा क्योंकि आपका समय और पैसा दोनों ही मूलयवान है इन्हें अच्छे से सोच समझकर ही खर्च करना चाहिए।

इसलिए सर्वप्रथम यह जांचें कि क्या कोई प्रतिस्पर्धा मौजूद है या नहीं, कस्टमर के बारे में जानकारी प्राप्त करें, Business के लिए ऐसा स्थान चुनें जहां स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील लोग रहते हो। इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि जो लोग अपने बौद्धिक विकास के प्रति संवेदनशील होते हैं और जो स्वस्थ रहकर सफलता प्राप्त करना चाहते हैं।

ऐसे लोग ही आपके सबसे अच्छे ग्राहक हो सकते हैं। जबकि शारीरिक श्रम करने वाले लोगों के लिए अनाज ही उचित होता है उन्हें इन चीजों का महत्व आप नहीं समझा सकते। 

FAQs – Latest business idea के बारे में सवाल जबाब

Q1. जूस की दुकान कैसे शुरू करें?

जूस की दुकान यानि veg corner juice shop खोलने के लिए सबसे पहले एक योजना तैयार करें और ऐसी जगह का चुनाव करें जहां कस्टमर अधिक आते-जाते रहते हो उसके बाद एक अच्छा मेनू तैयार करें और उच्च गुणवत्तापूर्ण फल और सब्जियों का जूस बनाकर अपने कस्टमर्स को सर्व करें।

Q2. जूस बिजनेस में प्रॉफिट कितना होगा?

आजकल हर व्यक्ति अपने दैनिक जीवन में अपने आप को स्वस्थ और निरोगी रखने के लिए फलों और सब्जियों के जूस का सेवन प्रतिदिन अवश्य करता है इसलिए आजकल जूस का कारोबार काफी प्रॉफिट वाला व्यवसाय हो सकता है वैसे इस कारोबार में 50 प्रतिशत से अधिक प्रॉफिट आसानी से कमाया जा सकता है।

सारांश

इस Latest business idea पर काम शुरू करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि इस बिजनेस में अभी तक इतना ज्यादा कंपटीशन भी नहीं है तथा यह साल भर चलने वाला एक Best business idea है। हम ऐसे ही अच्छे अच्छे Latest business ideas के बारे में रिसर्च करते रहते हैं और हमारी इस वेबसाइट पे लिखते रहते हैं

आप हमारी वेबसाइट पर मौजूद अन्य आर्टिकल्स विजिट कर सकते हैं और बिजनेस आइडियाज के बारे में जानकर एक सफल व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं।

दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको यह Latest business idea जरूर पसंद आया होगा, कमेंट करके बताना तथा इस आर्टिकल को लोगों के साथ भी शेयर करना ताकि लोगों को भी नए-नए आइडियाज के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।

 -: इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद :-

Related article –

Leave a Comment