रिलायंस जियो फाइबर क्या है और कैसे काम करता है | Jio fiber plans in hindi

रिलायंस जियो फाइबर क्या है – Jio fiber plans kon kon se hai

मुकेश अंबानी की जियो कंपनी के jio fiber service ने डिजिटल क्रांति लाने का काम किया है। रिलायंस कंपनी द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली इस Jio fiber में यूजर को केवल इंटरनेट ही नहीं बल्कि अलग अलग Jio fiber plans, हाई स्पीड इंटरनेट सेवा के साथ-साथ और भी कई तरह के Interesting Features मिलते हैं।

आज के समय इंटरनेट के जमाने में वाईफाई एक मुख्य जरूरत बन गया है। इंटरनेट डाटा का काम दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है और इसके लिए वाईफाई लगवाना एक बेहतरीन ऑप्शन है,

ब्रॉडबैंड प्लान में सबसे पहला नाम जियो का है क्योंकि जियो अपने कस्टमर या उपयोगकर्ताओं के लिए काफी सस्ते और बेहतरीन फाइबर प्लान यानि Jio fiber plans ऑफर करती है।

आजकल मोबाइल टेलीफोन सर्विसेज के साथ-साथ ब्रॉडबैंड सर्विस का इस्तेमाल भी बढ़ने लगा है क्योंकि स्मार्ट टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म की बढ़ती हुई पॉपुलैरिटी से ब्रॉडबैंड की डिमांड में वृद्धि हो रही है और हर किसी को हाई स्पीड इंटरनेट की जरूरत होती है।

Jio fiber plans
Jio fiber kya hai

Reliance jio fiber plans / जियो फाइबर के प्लान क्या है

ब्रॉडबैंड सेगमेंट में जियो के साथ-साथ एयरटेल, बीएसएनल जैसी कई कंपनियां मौजूद है और ब्रॉडबैंड रिचार्ज प्लान में बहुत से आकर्षक ऑफर भी मिल सकते हैं। Reliance jio fiber के पोर्टफोलियो में भी ऐसे कई आकर्षक Jio fiber plans मौजूद है जो कंपनी अपने यूजर को ऑफर करती है।

जियो फाइबर उपयोगकर्ताओं के लिए कई तरह के ब्रॉडबैंड प्लान लेकर आया है इस के सबसे सस्ते प्लान की कीमत 399 रुपये है। जियो फाइबर का अधिकतम मासिक प्लान 8499 रुपये प्रतिमाह तक का मौजूद है।

रिलायंस जियो गीगा फाइबर वेलकम ऑफर के तहत शुरुआती कस्टमर को सालाना पैकेज लेने पर फ्री सेटअप बॉक्स के साथ-साथ एलईडी टीवी भी ऑफर कर रहा है और यह लगभग 16 शहरों में अपनी यह सर्विस उपलब्ध करवा रहा है।

रिलायंस की जियो कंपनी ने बहुत ही कम समय में मार्केट में अपना एक अलग ही मुकाम हासिल किया है जियो के आने के बाद इस लाइन के बहुत से ऑपरेटर की छुट्टी हो गई है जियो कंपनी ने मार्केट में कदम रखते ही यूजर को विभिन्न प्रकार के ऑफर्स देकर अपनी तरफ आकर्षित करने का काम किया

इस तरह से jio कंपनी ने मार्केट में अपना लेवल बहुत ऊंचा कर लिया है और आज के समय जियो एक बहुत बड़ी कंपनी का रूप धारण कर चुकी है।

Jio fiber क्या है – What is jio fiber in hindi

रिलायंस जियो कंपनी द्वारा लांच की गई Jio fiber एक हाई स्पीड इंटरनेट सेवा प्रदान करने वाली ब्रॉडबैंड सर्विस है। इसमें उपयोगकर्ता को इंटरनेट के साथ-साथ कॉलिंग, डीटीएच, टीवी जैसी और भी बहुत सी सुविधाएं प्राप्त होती है।

रिलायंस Jio fiber plans में अल्ट्रा हाई स्पीड इंटरनेट डेटा प्राप्त होता है जिस की स्पीड 100 एमबीपीएस से लेकर 1 जीबीपीएस तक की होती है।

जियो फाइबर कनेक्शन लेने पर इसके साथ 4K सेट टॉप बॉक्स भी मिलता है जिसके द्वारा अल्ट्रा एचडी कंटेंट को आसानी से एक्सेस किया जा सकता है।

मुकेश अंबानी की कंपनी जियो ने इंडिया में सबसे पहले 4जी सेवाएं लॉन्च की थी और इसने भारत मे डिजिटल क्रांति लाने का काम किया था। 

जियो आने के बाद लोगों के काम करने के तरीकों में बदलाव आया है भारत में जियो के आने से ऑनलाइन सर्विस, ऑनलाइन कोर्सेज, डिजिटल मार्केटिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, वेबसाइट डिजाइनिंग, ब्लॉगिंग, ऑनलाइन अर्निंग, Content creators के साथ साथ work from home jobs जैसे बहुत से कामों में काफी तेजी आई है।

Read Also –

Jio fiber कैसे काम करता है – How does jio fiber work

जियो फाइबर एक बहुत ही बेहतरीन स्पीड के साथ इंटरनेट सेवा प्रदान करने वाली तकनीक है। यह ब्रॉडबैंड सर्विस में FTTH यानी Fiber to the home technique का इस्तेमाल करता है जिसमें Optical fiber की सहायता से सेंट्रल पॉइंट से सीधे यूजर तक इंटरनेट की पँहुच प्रदान की जाती है।

Reliance industries limited द्वारा लॉन्च की गई Jio fiber service पोस्टपेड ब्रॉडबैंड इंटरनेट प्लान में Zero upfront यानी कोई भी इंस्टॉलेशन चार्ज या सिक्योरिटी डिपाजिट चार्ज नहीं वसूल किया जाया जाता है।

इस ब्रोंडबैंड Jio fiber plans को 399 रुपये मासिक से लेकर 8499 रुपये प्रतिमाह तक की सेवा उपलब्ध है। तथा यह Amazon prime video, Netflix, Disney+ Hotstar Vip, Zee, Sony liv, Voor select, Lions gate play, Sun NXT, Hoichoi, Discovery+, Jio cinema, Shemaroo, AltBalaji, Eros Now, Voot Kids आदि के साथ साथ OTT service ऑफर करती है।

Jio fiber की मुख्य विशेषताएं क्या है

रिलायंस की इस सर्विस जियो फाइबर की अनेक विशेषताएं है, जियो फाइबर में इंटरनेट के साथ-साथ और भी काफी सुविधाएं मिलती है।

  • जियो फाइबर में हाई स्पीड इंटरनेट डाटा मिलता है।
  • इसमें शुरुआती स्पीड 100 एमबीपीएस से लेकर 1gbps तक की स्पीड मिलती है।
  • जियो फाइबर में आप 40 तक डिवाइस जोड़ सकते हैं।
  • रिलायंस जियो फाइबर इंडिया के लगभग 1600 शहरों में लॉन्च हो चुका है और इसका केबल टीवी कनेक्शन होगा जिसमें सेट टॉप बॉक्स भी मिलेगा।
  • जियो फाइबर में फ्री अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है।
  • इसके ट्रिपल कोंबो पैक के तहत 600 टीवी चैनल फ्री में मिलते हैं।
  • इसका डैली इंटरनेट डाटा खत्म होने के बाद भी 100 एमबीपीएस की स्पीड मिलती है।
  • जियो फाइबर की यह विशेषता है कि इसमें 1 जीबी के फाइल को सिर्फ 1 सेकंड में डाउनलोड किया जा सकता है।
  • इसकी मुख्य विशेषता है कि इसमें same day रिलीज मूवी को भी घर बैठे देख सकते हैं।
Jio fiber plans
Jio fiber plans kya hai

Jio fiber plans कौन कौन से है – Best plan for jio fiber in hindi

जियो फाइबर हाई स्पीड डेटा प्रदान करने वाली एक ब्रांडबैंड सेवा है इसमें इंटरनेट के लिए कई आकर्षक Jio fiber plans मौजूद हैं।

रिलायंस जियो फाइबर के विभिन्न प्लान को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है जैसे ब्रॉन्ज, सिल्वर, गोल्ड, डायमंड, प्लेटिनम और  टाइटेनियम।

जियो फाइबर का शुरुआती प्लान 399 रुपये मासिक से शुरू होकर 8999 रुपये तक है इसमें हाई स्पीड और अनलिमिटेड डेटा के साथ साथ और भी काफी सुविधाएं मिलती है

जियो फाइबर ब्रांज प्लान

रिलायंस जियो फाइबर के ब्रॉन्ज प्लान का मासिक शुल्क 699 रुपये है इसमें 100 Mbps तक स्पीड और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलता है। इस प्लान में ओटीटी की कोई मेंबरशिप नहीं है।

जियो फाइबर सिल्वर प्लान

रिलायंस जियो फाइबर सिल्वर प्लान का मासिक शुल्क 699 रुपये है इसमें 200 GB हाई स्पीड डेटा 100 Mbps स्पीड और अनलिमिटेड डेटा मिलता है। इसमें भी ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा।

जियो फाइबर गोल्ड प्लान

रिलायंस जियो फाइबर गोल्ड प्लान का मासिक शुल्क 999 है इसमें 150 एमबीपीएस स्पीड, अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलेगी इसके अलावा 500 जीबी डेटा ओर 250 GB बोनस डेटा भी मिलता है।

जियो फाइबर डायमंड

यह प्लान 1499 रुपए मासिक में उपलब्ध है तथा जियो फाइबर डायमंड प्लान में 300 एमबीपीएस की स्पीड से डेटा मिलता है तथा अनलिमिटेड वॉइस कॉल 12 OTT app का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

जियो फाइबर डायमंड+

रिलायंस जियो डायमंड प्लान का मासिक शुल्क 2499 रुपये है इसमें 500 एमबीपीएस स्पीड, अनलिमिटेड डेटा, हाई स्पीड डेटा 4000 GB डेटा मिलता है। अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 12 ओटीटी प्लेटफॉर्म का मुफ्त में सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

जियो फाइबर प्लेटिनम

रिलायंस जियो फाइबर प्लेटिनम प्लान का मासिक शुल्क 3499 रुपये है (पहले यह प्लान ₹3999 का था) इसमें 1gbps स्पीड, अनलिमिटेड डेटा, 7500 GB हाई स्पीड डेटा मिलता है।

जियो फाइबर टाइटेनियम

जियो फाइबर टाइटेनियम प्लान का मासिक शुल्क 8499 रुपये है इसमें 1GB पीएस स्पीड और 5000 जीबी डेटा मिलता है।

रिलायंस Jio fiber के उपरोक्त सभी प्लान में अनलिमिटेड डेटा, वॉइस कॉलिंग की सुविधा के साथ और भी काफी तरह की सुविधाएं मौजूद है।

निष्कर्ष – Conclusion

आज के समय अधिकतर लोगों को हाई स्पीड इंटरनेट डाटा की आवश्यकता होती है तथा इस आवश्यकता को पूरी करने में Jio fiber बहुत मददगार साबित हो सकता है। 

हमने आज Reliance Jio fiber kya hai यह कैसे काम करता है और इसके Jio fiber plans कौन-कौन से के बारे में विस्तार से चर्चा की है। फिर भी अगर आपका कोई सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

दोस्तों आशा करते हैं की Jio fiber से सम्बंधित जानकारियां आपको जरूर पसंद आई होगी तथा यह आपके लिए काफी उपयोगी भी साबित हो सकती है कमेंट करके जरूर बताना और इस लेख को अपने परिवार व दोस्तों के साथ शेयर भी अवश्य कर देना।

||इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद||

Related articles –

Leave a Comment