Internet speed test कैसे करें? | इंटरनेट स्पीड टेस्ट करने के 3 आसान तरीके

इंटरनेट डाटा स्पीड कैसे चेक करें – How to check internet speed in hindi

क्या आप भी इंटरनेट स्पीड को लेकर कन्फ्यूज है और जानना चाहते हैं कि Internet speed test kaise kare तो आज हम हम इंटरनेट स्पीड से जुड़ी तमाम जानकारियां विस्तार से जानने वाले हैं। क्योंकि स्मार्टफोन यूजर की संख्या में दिनों दिन बढ़ोतरी हो रही है और सभी स्मार्टफोन उपयोगकर्ता Internet का इस्तेमाल करते हैं। जानते है Internet speed test कैसे करें

आज के जमाने में मोबाइल हर किसी की जिंदगी का हिस्सा या यूं कहें बॉडी का अभिन्न अंग बन गया है और जैसे मोबाइल जरूरत है उसी तरह से हम इंटरनेट पर भी काफी निर्भर है  इंटरनेट का इस्तेमाल आजकल सभी करते हैं और इंटरनेट का प्रयोग करते समय Internet speed का काफी महत्वपूर्ण रोल होता है।

Internet speed test कैसे करें

भारत में नेट स्पीड की प्रॉब्लम बनी ही रहती है और इसलिए हमें कई बार internet speed test करने की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में यह आर्टिकल आपको इंटरनेट स्पीड टेस्ट करने में काफी मददगार साबित हो सकता है।

आजकल ऐसे ऑनलाइन या ऑफलाइन काम है जिनको करने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता होती है इसलिए भी इंटरनेट की इंपोर्टेंस काफी बढ़ गई है क्योंकि अगर इंटरनेट स्पीड कम है या नेट बंद है तो इसका प्रभाव हमारे काम धंधे यानी बिजनेस पर भी पड़ता है और काम में देरी होती है।

क्योंकि आज के समय लोग इंटरनेट की मदद से घर बैठे ऑनलाइन काम करके भी अच्छा खासा पैसा कमा रहें है अगर आप भी ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है तो ये आर्टिकल पढ़कर इनमे बताये गए तरीको से आसानी से घर बैठे पैसा कमाना शुरू कर सकते है।

Read Also –

Internet speed test kaise kare

Internet speed test करने की जरूरत क्यों होती है?

आज के समय अगर किसी कारणवश नेट बंद कर दिया जाए नेट की स्पीड कम हो जाये तो हम परेशान हो जाते हैं और बार बार मोबाइल की स्क्रीन को ऑन करते हैं और कभी बाहर जाएंगे, कभी छत पर जाएंगे, कभी फोन रीस्टार्ट करेंगे और और अगर फिर भी नेट की प्रॉब्लम बनी रहती है तो ना जाने किन किन को कॉल करके कहां कहाँ से पता लगाएंगे क्या आपके भी नेट नहीं चल रहा है।

जब तक इंटरनेट की स्पीड ठीक आ नहीं जाती चेन नही आता और ऐसी ऐसी स्थिति में इंटरनेट स्पीड चेक करने की आवश्यकता महसूस होती है लेकिन कई बार हमें उचित जानकारी नहीं होती की इंटरनेट स्पीड चेक कैसे करें।

इसलिए आज इंटरनेट स्पीड चेक करने के तरीकों के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानने वाले हैं और इस लेख में बताई गई internet speed check tricks के माध्यम से आसानी से नेट स्पीड का पता लगा सकते है इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Read Also –

Internet speed test kaise kare

स्मार्टफोन या अपने किसी भी डिवाइस में इंटरनेट स्पीड टेस्ट कई तरीकों से की जा सकती है इसके लिए आजकल काफी Website और App हमें ये सुविधा मुहैया करवाती है।

मुख्य रूप से 3 तरीके ज्यादा कारगर माने जाते हैं जैसे मोबाइल फोन की डिफॉल्ट सेटिंग्स, ऑनलाइन वेबसाइट और मोबाइल ऐप की मदद से आसानी से Net speed check की जा सकती है।

हम यहां तीनों तरीकों के बारे में स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को विस्तार से जानेंगे आप इनमें से अपनी सुविधानुसार किसी एक का प्रयोग अपने डिवाइस की internet speed check करने के लिए कर सकते हैं।

Mobile se internet speed test कैसे करें

आजकल मार्केट में मिलने वाले ज्यादातर एंड्राइड फोन में यह विशेषता मौजूद होती है जिसकी सहायता से यूजर्स आसानी से रियल टाइम नेट स्पीड यानी डाउनलोड करने की गति को चेक कर सकते हैं,

क्योंकि अधिकांश स्मार्टफोन कंपनियों ने इंटरनेट स्पीड चेक करने के लिए किसी अन्य थर्ड पार्टी वेबसाइट या App की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है।

इंटरनेट स्पीड चेक करने के लिए आप अपने मोबाइल के स्टेटस बार में आसानी से Net speed test कर सकते हैं।

Step 1

अपने एंड्राइड मोबाइल पर रियल टाइम इंटरनेट स्पीड देखने के लिए सबसे पहले सेटिंग को ऑपेन करें।

Step 2

सेटिंग को ओपन यहां आपको Notifications & status bar या Notifications & control center का ऑप्सन दिखाई देगा उसपे क्लिक करें।

Internet speed test kaise kare

Step 3

इसपे क्लिक करने के बाद नीचे स्क्रॉल करते हुए Status bar पे क्लिक करें।

Step 4

आपको Show connection speed दिखाई देगा यहाँ टॉगल बार को ऑन करके अपने डिवाइस की रियल टाइम इंटरनेट स्पीड देख सकते हैं।

इसे Enable करने से आपके मोबाइल के स्टेटस बार में Download speed open होने लगेगी।

Website se internet speed test कैसे करें

स्मार्टफोन के Default setting से हम केवल मोबाइल के नेट की Download speed check कर सकते हैं लेकिन ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से हम डाउनलोड के साथ साथ अपलोड स्पीड टेस्ट भी कर सकते हैं।

एक वेबसाइट की सहायता से हम किसी भी डिवाइस की इंटरनेट स्पीड चेक कर सकते हैं। क्योंकि कोई भी वेबसाइट हमारे डिवाइस के आईपी एड्रेस को ट्रैक करता है उसके बाद हमें सर्वर की Upload और Download speed test करके बताती है।

वेबसाइट की सहायता से इंटरनेट स्पीड टेस्ट करने के लिए काफी वेबसाइट्स मौजूद है जैसे Speedtest.net,fast.com, speakeasy.net, centurylink.com, speed.io आदि

Steps 1 

वेबसाइट की सहायता से Internet speed test करने के लिए सबसे पहले ब्राउज़र ओपन करें 

Steps 2

अब सर्च बार मे Speedtest.net वेबसाइट को ऑपेन करें तथा यहां दिखाई देने वाले Go के ऑप्शन पे क्लिक कर दें।

Internet speed test kaise kare

Steps 3

Go पे क्लिक करने के बाद प्रोसेस पूरा होने के लिए कुछ सेकंड इंतजार करने के बाद आपके सामने इंटरनेट स्पीड शो हो जाएगी, इसमें आपको Download व upload दोनों स्पीड दिखाई देगी।

App se internet speed test कैसे चेक करें

गूगल Play Store पर इंटरनेट स्पीड चेक करने के लिए काफी एप्स भी मौजूद है आप चाहें तो इनका भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन ऐप से इंटरनेट स्पीड चेक करने के लिए आपको अपने मोबाइल में किसी ऐप को इंस्टॉल करना होगा और किसी भी Device में ज्यादा App download करने से Device की स्पीड और space कम होता है।

Step 1

ऐप से नेट स्पीड चेक करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में Play store को ओपन करें और search बार  में Speedtest by ookla लिखकर सर्च करें।

Step 2

सर्च करते ही सबसे पहले शो होने वाली ookla ऐप को इंस्टॉल कर लें।

Step 3

उसके बाद इस ऐप को ओपन करते ही यहां आपको Go बटन दिखाई देगा जैसा हमें speedtest वेबसाइट में दिखाई दिया था क्योंकि यह ऐप भी उसी वेबसाइट का एक पार्ट है।

Step 4

Go बटन पर क्लिक करते ही यह ऐप आपके सामने आपके इंटरनेट की स्पीड show करेगी, आप इसमें डाउनलोड और अपलोड दोनों तरह की स्पीड चेक कर सकते हैं।

Internet speed test ऑनलाइन कैसे करें? 

इसके लिए आप OECD या इंटरनेशनल ब्रॉडबैंड स्पीड इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के द्वारा निर्मित वेबसाइट पर जाकर भी आसानी से अपने इंटरनेट की स्पीड चेक यानि Internet speed test कर सकते हैं,

क्योंकि यह एजेंसी दुनिया भर के सभी देशों की Internet speed test करती रहती है तथा सबसे स्लो इंटरनेट वाले तथा सबसे तेज इंटरनेट स्पीड वाले देशों की सूची भी जारी करती है।

सारांश

आज के समय इंटरनेट की स्पीड सभी उपयोगकर्ताओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है इसके लिए अगर आप अपने डिवाइस की Download speed check करना चाहते हैं तो इसके लिए हमारे मोबाइल में ऑप्शन मौजूद होता है लेकिन

अगर आप डाउनलोड के साथ upload speed भी चेक करना चाहते है तो आप ऑनलाइन उपलब्ध किसी भी वेबसाइट की सहायता से Internet speed test कर सकते हैं। लेकिन ऐप डाउनलोड करने की अगर आपको अधिक आवश्यकता हो तो ही करें नहीं तो फालतू में स्मार्टफोन स्पेस कम करने की आवश्यकता नहीं है।

FAQ – Internet speed test के बारे में सवाल जबाब

Q1. इंटरनेट धीमा होने के क्या कारण है?

किसी डिवाइस की इंटरनेट गति धीमी यानि slow होने के मुख्य कारण स्पाइवेयर और वायरस है। इसके अलावा भी Internet connection गति आपके डिवाइस की memory, hard disk, add on program, स्थान और स्थिति तथा आपके डिवाइस में चल रहे प्रोग्राम से इंटरनेट स्पीड प्रभावित होती है।

Q2. इंटरनेट जल्दी क्यों खत्म हो जाता है?

आपके मोबाइल में Security या स्मार्टफोन से जुड़े बहुत से ऐसे Apps मौजूद है जिनके समय समय पर update आते रहते हैं और अगर आपके मोबाइल में Auto update ऑप्सन ऑन है तो ऐसी स्थिति में ये App auto update होते हैं और आपके मोबाइल में तेजी से डेटा खत्म हो जाता है।

Q3. मोबाइल में इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं?

अपने मोबाइल की इंटरनेट गति बढ़ाने का सबसे बेसिक और आसान तरीका फोन को Restart करना होता है इसके अलावा Auto update बंद करना, Background app बंद करना, flight mode का इस्तेमाल करना, Data saver off करना, Fast browser का इस्तेमाल करना, नेटवर्क सेटिंग्स बदलना जैसे प्रयोग भी Mobile internet speed को बढ़ाने में मददगार साबित होते है।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल इंटरनेट स्पीड कैसे चेक करें में हमने Internet speed test करने के सभी तरीकों के बारे में विस्तार से चर्चा की है। उम्मीद करते हैं आपको आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा, इसलिए इसे अपने दोस्तों या परिवार के लोगों के साथ शेयर जरूर करें तथा कमेंट करके बताएं कि आपको आर्टिकल कैसा लगा।

इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

Related posts –

Leave a Comment