T shirt printing business kaise start kare – आजकल युवाओं में प्रिंटिंग टीशर्ट का क्रेज काफी है इसलिए कम पूंजी में T shirt printing का बिजनेस स्टार्ट किया जा सकता है। T shirt printing business करने के लिए ना अधिक इन्वेस्टमेंट और ना ही इसमें ज्यादा मेन पावर की जरूरत होती है जानते है टी शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस कैसे शुरू करें – How to start t shirt printing business
अगर आप कम पूंजी निवेश में बिजनेस करना चाहते हैं तो आज हम ऐसे Business ideas के बारे में चर्चा करने वाले हैं जिसकी मार्केट में अच्छी खासी डिमांड है और इस हमेशा ट्रेंड में रहने वाले व्यवसाय के जरिये जबरदस्त मार्जिन भी कमाया जा सकता है।
दोस्तों यह T shirt printing एक ऐसा बिजनेस आइडियाज है जिसपे काम स्टार्ट करने के लिए ज्यादा इन्वेस्टमेंट की भी जरूरत नहीं होती है। टी शर्ट प्रिंटिंग का काम आप घर बैठे कर सकते हैं इसके लिए दुकान या शोरूम की आवश्यकता नहीं होगी।

T shirt printing business ideas : टी शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस कैसे शुरू करें
आज के इस टेक्नोलॉजी और फैशन के इस दौर में युवा नौकरी से ज्यादा बिजनेस को महत्व देने लगे हैं आजकल के युवा नए नए आइडियाज पर बिजनेस शुरू करके सक्सेस हो रहे है ऐसे में आज हम एक ऐसे बिजनेस आईडिया पर चर्चा करने वाले हैं जिसकी युवाओं में जबरदस्त डिमांड रहती है।
प्रिंटिंग टी शर्ट का आजकल काफी क्रेज है इसलिए टी शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस शुरू करना काफी फायदे का व्यापार हो सकता है। टी शर्ट प्रिटिंग का बिजनेस स्टार्ट करने के लिए आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की भी आवश्यकता नही होती हैं यह बिजनेस केवल 50 – 60 हजार रुपये में आसानी से शुरू किया जा सकता है।
टी शर्ट प्रिंटिंग कारोबार आपकी जिंदगी बदलने वाला बिजनेस आईडिया है क्योंकि टीशर्ट पहनना बच्चों, बड़ो के साथ साथ लड़कियों व महिलाओं की भी पहली पसंद है इसलिए प्रिटिंग टी शर्ट की बाजार में बड़े पैमाने पर बिक्री देखने को मिलती है।
टी शर्ट प्रिटिंग का कारोबार शुरू करके 50 हजार से लेकर एक लाख रुपये प्रतिमाह तक की कमाई आसानी से की जा सकती है।
Read Also –
- कम इन्वेस्टमेंट में स्टार्ट करें ये बिजनेस एक लाख महीना होगी कमाई
- आज ही शुरू करें ये अनोखा बिजनेस लाखों में होगी कमाई
- 7 हजार में शुरू करें ये बिजनेस हर महीने होगी बंपर कमाई
T shirt printing business के लिए क्या चाहिए
टी शर्ट प्रिटिंग कारोबार शुरू करने के लिए शुरुआत में आपको कुछ चीजें खरीदने की आवश्यकता होगी जैसे प्रिंटर, हीट प्रेस कागज पेपर कंप्यूटर तथा रो मैटेरियल के रूप में प्लेन टी शर्ट को पर्चेज करके आसानी से काम शुरू करके व्यापार करना स्टार्ट कर सकते हैं।
अगर आप यह बिजनेस बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो 3 से 4 लाख रुपये के इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता होती है।
T shirt printing business कैसे स्टार्ट करें? How to start t shirt printing business
इस व्यवसाय को स्टार्ट करने के लिए आपको T shirt printing मशीन के साथ साथ कुछ अन्य रो मेटेरियल जैसे टेफ़लोन शीट, सब्लिमेशन टेप, सब्लिमेशन पेपर प्रिंट, प्रिंटर, इंक, प्लेन टी शर्ट आदि की आवश्यकता होती है।
अगर आप टीशर्ट बिजनेस शुरू करने का प्लान बना रहे हैं तो यह काफी कम इन्वेस्टमेंट में स्टार्ट होने वाला एक जबरदस्त बिजनेस आईडिया है इसे आप अपने घर से ही 50 से 70 हजार रुपये में इन्वेस्टमेंट से आसानी से शुरू करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।

T shirt printing machine price
टीशर्ट प्रिंटिंग व्यवसाय शुरू करने के लिए इसकी मशीन अलग अलग साइज और अलग अलग कीमत में मार्किट में मौजूद है। T shirt printing machine की शुरुआती कीमत 12000 रुपये से स्टार्ट है यह 15 ×15 का प्रिंटिंग मशीन विभिन्न प्रकार के कपड़ों जैसे पॉलिस्टर, पोलीकॉटन, नायलॉन, शिल्क आदि से निर्मित हर साइज की टीशर्ट पर प्रिटिंग कर सकती है।
इसके अलावा अगर आप और बेहतर क्वालिटी की मशीन खरीदकर बड़े स्केल पर बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए अलग अलग प्राइस में काफी तरह की ऑटोमेटिक मशीन मार्किट में उपलब्ध है।
T shirt printing business के लिए मार्केटिंग
आजकल इंटरनेट के युग मे प्रोडक्ट की बिक्री करना कोई मुश्किल काम नहीं है क्योंकि आजकल ऑनलाइन बिजनेस में जबरदस्त इजाफा हुआ है। इसलिए आप भी अपना खुद का ब्रांड बनाकर किसी भी ई कॉमर्स प्लेटफार्म के माध्यम से घर से ही टी शर्ट बेच सकते हैं और मुनाफा कमा सकते हैं।
इस कारोबार की मार्केटिंग भी आप अलग अलग तरीकों से कर सकते हैं क्योंकि यह व्यवसाय पूरी तरह से डिजाइनिंग पर निर्भर है इसलिए इसमें आप टीशर्ट के जितने नए नए और आकर्षक डिजाईन मार्केट में लेकर आयेंगे उतना ही तेजी से आपका बिजनेस ग्रो करेगा और आपका ब्रांड बिकेगा।
टीशर्ट प्रिटिंग व्यवसाय में आप अपने ब्रांड को अलग बनाने हेतु अलग अलग तरह के टीशर्ट प्रिंटिंग डिजाइन ऑनलाइन या मार्केट से खरीद सकते हैं या एक डिज़ाइनर को भी हायर कर सकते हैं जो आपको नए नए ओर आकर्षक डिजाईन तैयार करके देगा।
जब आप इसमें काम करने लगेंगे तो आपको डिजाईन के बारे में पता चल जाएगा तो आप खुद भी आसानी से एडोब फोटोशोप अथवा इसी तरह के अन्य प्रोग्राम की मदद से डिजाईन बना भी सकते हैं।
आपके द्वारा तैयार की गई इन डिजाइनिंग टीशर्ट को बेचने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का सहारा ले सकते हैं, अपनी खुद की ईकॉमर्स साइट भी बना सकते हैं या आप अपना ख़ुद का एक स्टोर खोल करके टी शर्ट बेच सकते हैं,
इसके अलावा अपने आस पास के शहर में अन्य रेडीमेड स्टोर या शॉप पर भी अपनी टी शर्ट को आसानी से बेच सकते हैं लेकिन अगर आप ज्यादा कमाई करना चाहते हैं तो आप अपने स्टोर से ही अपनी बनायी हुई टी शर्ट बेचें तो ज्यादा बेहतर होगा।
इन सबके अलावा आप अपनी इन डिजाइनिंग टी शर्ट को ई कॉमर्स वेबसाइट जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट, स्नेप डील, Mantra, Meesho आदि पर बेच कर भी मुनाफा कमा सकते हैं।

T shirt printing business में कमाई
यह बिजनेस हाई प्रॉफिट वाला बिजनेस है क्योंकि इस बिजनेस को स्टार्ट करने में ना तो आपको अधिक इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता होगी और ना ही अधिक मात्रा में रॉ मैटेरियल खरीदने की जरूरत होगी।
शुरुआत में आप सामान्य 100 रुपये प्रति टी शर्ट के हिसाब से टी शर्ट खरीद कर के उसमें एक रुपये से लेकर 10 रुपये प्रति टी शर्ट प्रिंटिंग करके उस टी शर्ट को 250 से लेकर 300 रुपये प्रति टी शर्ट आसानी से बेच सकते हैं। इस हिसाब से आप शुरुआत से ही 50 प्रतिशत तक मार्जिन रखकर लाभ कमा सकते हैं।
जैसे जैसे आपका व्यापार बढ़ता जाएगा आपके प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ती जाएगी और T shirt printing की बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए हाई क्वालिटी की कम समय मे अधिक मात्रा में टी शर्ट प्रिटिंग करने हेतु बड़ी मशीन लगा कर बिजनेस को बड़े लेवल पर ले जा सकते है।
FAQs
Q1. टी-शर्ट प्रिंट करने की मशीन कितने रुपये की आती है?
भारत में टी-शर्ट प्रिंटिंग मशीन अलग-अलग प्राइस में उपलब्ध है यह 10 से 12 हजार रुपये से स्टार्ट होकर 5 से 7 लाख रुपये तक की आती है लेकिन शुरुआत आप 12 हजार रुपये की मशीन से आसानी से कर सकते हैं।
Q2. टी-शर्ट पर प्रॉफिट मार्जिन कितना है?
इस बिजनेस में अच्छा खासा प्रॉफिट कमाया जा सकता है अगर आप घर से इस बिजनेस को स्टार्ट करते हैं तो इसमें 50% तक का प्रॉफिट आसानी से कमाया जा सकता है। अगर आप ऑनलाइन बिजनेस करते हैं तो सभी तरह के खर्चों को निकाल कर 40 प्रतिशत तक कमा सकते हैं।
Q3. क्या टी-शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस लाभदायक है?
आजकल टी-शर्ट की बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए यह व्यवसाय काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। सही स्टेटर्जी, बेहतरीन डिजाइनिंग और मार्केटिंग से आप अपने कारोबार का विस्तार कर सकते हैं।
सारांश – Conclusion
आज के इस फैशन के दौर में लोग कपड़ों पर अच्छा खासा पैसा खर्च करते हैं इसलिए टी शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस में सक्सेस मिलने चांसेस काफी अधिक है।
डिजाइनिंग टी शर्ट का व्यवसाय यानि T shirt printing business शुरू करने के बाद आप मार्किट की डिमांड के अनुसार और हमेशा नये नए डिजाइन की प्रिटिंग करेंगे तो आपका कारोबार तेजी से ग्रो करेगा और आपकी अर्निग भी ज्यादा होने की संभावना अधिक रहती है।
दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल T shirt printing business कैसे शुरू करें जरूर पसंद आया होगा इसलिए कॉमेंट करके जरूर बताना और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करना।
इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद
Related Posts –