इंस्टाग्राम रील वीडियो डाउनलोड कैसे करें | How to download instagram reels in hindi

इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड : How to download instagram reels video in hindi

आज के समय इंस्टाग्राम सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है आजकल करोडों लोग इंस्टाग्राम का उपयोग फोटो वीडियो या Instagram reels बनाकर शेयर करने के लिए करते है कई बार कोई वीडियो या Instagram reels पसंद आने के कारण उसे सेव या डाउनलोड करना चाहते है लेकिन कर नहीं पाते इसलिए जानते है How to download instagram reels यानि इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड करने के तरीके

इंस्टाग्राम के द्वारा एक New feature एड किया गया है जो कि टिक टॉक के फीचर जैसा ही है instagram के इस feature की सहायता से लोगों द्वारा शॉर्ट वीडियो या Instagram reels बनाकर इंस्टाग्राम पर डाले जाते हैं जिससे उनके Flower काफी तेजी से बढ़ते हैं।

How to download instagram reels
Instagram reels download

इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड / How to download instagram reels

इंस्टाग्राम में रील्स का feature आने के बाद इसकी लोकप्रियता और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ा है। अब लोग जब भी फ्री होते हैं इंस्टाग्राम के रील सेक्शन में स्क्रॉल करते रहते हैं और अलग अलग तरह के नए नए वीडियोज instagram reels देखते रहते हैं

उनमें से कई वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें बार बार देखने का मन करता है और यह इतने पसंद आते हैं कि लोग इन वीडियो या रील्स को सेव या डाउनलोड करना चाहते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसमें सेव करने का तो ऑप्शन मौजूद होता है लेकिन डाउनलोड नहीं किया जा सकता है। न हीं कोई ऑफिशियल तरीका है जिससे इन्हें डाउनलोड कर सकें इसके लिए हमें थर्ड पार्टी का सहारा लेना पड़ता है थर्ड पार्टी एप्स या वेबसाइट के जरिए instagram reels video download किया जा सकता है।

बहुत से लोग होते हैं जो किसी पसन्द के instagram reels या वीडियो को बाद में देखने के लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर की गैलरी में डाऊनलोड या स्टोर करना चाहते हैं। लेकिन उन्हें यह नॉलेज नही होता कि इंस्टाग्राम से वीडियो या रील्स कैसे सेव या डाउनलोड की जा सकती है।

Read More –

यह आर्टिकल उनके लिए काफी मददगार साबित होने वाला है क्योंकि इसमें हम instagram reels video download करने के तरीकों के बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले हैं। इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप बताया गया है कि How to download instagram reels यानि instagram reels download kaise kare इसलिए इसे पूरा जरूर पढें।

Instagram reels video download करने के तरीके

किसी और के द्वारा बनाकर इंस्टाग्राम पर डाली गई रील्स या वीडियो डाउनलोडिंग करने के लिए वैसे तो कई तरीके मौजूद है लेकिन हम यहां आपको मुख्य दो तरीकों के बारे में बताने वाले है।

पहले तरीके में आप डायरेक्ट इंस्टाग्राम से ही ऑनलाइन तरीके से वीडियो या रील्स सेव या instagram reels video download कर सकते हैं।

दूसरा तरीका Instagram reels video downloader apps के द्वारा भी आप इन्हे डाउनलोड कर सकते हैं।

Instagram reels video save कैसे करें

इंस्टाग्राम द्वारा ऑफिशियल तरीके से किसी भी रील्स या वीडियो को आसान तरीके से सेव या डाउनलोड किया जा सकता है जैसे 

1. इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें।

2. उसके बाद रील या वीडियो टेंब में जाए और आप जिस भी वीडियो या रील को सेव करना चाहते हैं उसके नीचे दिखने वाले तीन डॉट पे क्लिक करें।

3. अब सेव पर टैप करें और अपनी प्रोफाइल पर जाकर saved पर क्लिक कर दें।

4. आपके द्वारा सेव की गई रील्स या वीडियो सेव हो जाएगी और आपके द्वारा सेव की गई सभी रील्स या वीडियो आपको adit प्रोफाइल के पास में मिल जाएगी।

आप जब चाहे तब वहां जाकर इनको देख सकते हैं।

Instagram reels download कैसे करें – How to download instagram reels in hindi

इंस्टाग्राम की किसी भी Instagram reels video download करने के लिए आपको थर्ड पार्टी टूल्स का इस्तेमाल करना होगा।

सबसे पहले हम जानते हैं इंस्टाग्राम रील्स वीडियो ऑनलाइन डाउनलोड कैसे किया जा सकता है इसके लिए नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानते हैं।

Step 1

सर्वप्रथम अपने डिवाइस में इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें।

Step 2

उसके बाद आप इंस्टाग्राम से जिस भी वीडियो या रील्स को डाउनलोड करना चाहते हैं इस वीडियो या रील के नीचे दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करें।

Step 3

तीन डॉट पर क्लिक करने के बाद copy link का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है और इतना करते ही लिंग कॉपी हो जाएगा।

Step 4

इस लिंक को कॉपी करने के बाद डिवाइस के ब्राउज़र में जाए और वहां w3toys डॉट कॉम साइट को ओपन कर ले।

Step 5

इस साइट को ओपन करने के बाद वहां आपको कॉपी किया गया पेस्ट करना है तथा लिंक पेस्ट करते ही डाउनलोड का ऑप्सन दिखेगा।

Step 6

उस डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इंस्टाग्राम रील या वीडियो डाउनलोड किया जा सकता है।

इस तरह से इंस्टाग्राम रील्स या वीडियो डाउनलोड करने पर आपको बिना वाटरमार्क के वीडियो आपके डिवाइस की गैलरी में सेव हो जाएगा तथा यहाँ आपको एक सुविधा यह भी मिलती है कि आप इस वीडियो को जिस भी फॉर्मेट में चाहें डाउनलोड कर सकते हैं।

How to download instagram reels
How to download instagram reels in hindi

Instagram reels video downloader app से कैसे डाउनलोड करें

दूसरा ऑप्शन या दूसरा तरीका है Video downloader for instagram app की सहायता से भी रील्स video आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है जानते हैं कैसे

इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर ओपन करें और वहाँ वीडियो डाउनलोड फॉर इंस्टाग्राम ऐप को सर्च करें।

इस ऐप को सर्च करके डाउनलोड कर ले तथा इसे इंस्टॉल भी कर लें।

इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद आप इसकी सहायता से किसी भी इंस्टाग्राम वीडियो या रील को डाउनलोड कर सकते हैं।

सारांश – Conclusion

इस लेख में हमने How to download instagram reels या Instagram reels download कैसे करें के बारे में स्टेप बाय स्टेप समझने की कोशिश की है लेकिन इंस्टाग्राम की ऑफिशियल ऐप से आप इन्हें को सेव कर सकते हैं लेकिन डाउनलोड करने के लिए थर्ड पार्टी ऐप या वेबसाइट का उपयोग करना होगा

इसलिए इन थर्ड पार्टी टूल का प्रयोग करने से पहले उनके बारे में खुद थोड़ा रिसर्च जरूर कर ले कि कौन सा सही है और कौन सा सही नहीं है।

दोस्तों आशा करते हैं कि आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा, कमेंट करके जरूर बताना तथा इसे शेयर अवश्य कर देना।

इस आर्टिकल को पूरा करने के लिए आपका धन्यवाद

Related posts –

Leave a Comment