ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं – How to create email account in hindi
आज के इस टेक्नोलॉजी के ज़माने में एक Email id का होना बहुत जरूरी है क्योंकि आजकल अधिकतर लोग एंड्राइड मोबाइल, कंप्यूटर, लेपटॉप आदि का इस्तेमाल करते हैं और इन गेजेट्स या Android Mobile के सिस्टम को चलाने के लिए ईमेल आईडी का होना बहुत आवश्यक है। जानते है Email id क्या है और कैसे बनायें – How to create email account in hindi
इंटरनेट में इलेक्ट्रॉनिक मेल भेजने तथा प्राप्त करने की एक बहुत ही उपयोगी और अच्छी सुविधा है ईमेल आईडी, माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक सॉफ्टवेयर के द्वारा हम इंटरनेट से जुड़े दूसरे व्यक्तियों से इलेक्ट्रॉनिक मेल का आदान-प्रदान आसानी से कर सकते हैं।
खत या चिट्ठी लिखने की परंपरा सैकड़ों वर्ष पुरानी है कागज, कलम, दवात के सहारे जो चिट्ठी लिखी जाती थी उसका अपना ही एक अलग महत्व होता था। लेकिन आज के समय इन चिट्ठियों की जगह ईमेल ने ले ली है।
अनेक संवेदनाओं से ओत-प्रोत यह चिट्ठियां अब अपने अंतिम समय में पहुंच चुकी है। मोबाइल और इंटरनेट ने चिट्ठी भेजने की परंपरा का रूप ही बदल कर रख दिया।
ईमेल आईडी कैसे बनाएं / How to create email account
आजकल न तो कोई संवेदनाओं के साथ पोस्टमैन यानी डाकिया का इंतजार करता है और न ही कोई पत्र चिठी पाने या लिखने की कोई बेचैनी रहती है।
इंटरनेट में लगभग सभी Browser या Host sites जैसे yahoo.com, Google.com, Gmail. com, rediff.com आदि में बिना कुछ खर्च किए आप अपना व्यक्तिगत ईमेल खाता खोल सकते हैं यानी एक नई ईमेल आईडी (Create email account) बना सकते हैं।
ई-मेल एक प्रकार की पत्र पेटिका है जिसे अपनी सुविधा अनुसार जब चाहे खोल सकते हैं यह सूचनाओं और विचारों की अभिव्यक्ति का एक शानदार माध्यम है।

ई-मेल क्या है – What is Email id in hindi
ई-मेल को Electronic mail के नाम से भी जाना जाता है ईमेल एक ऐसी प्रक्रिया होती है जिसमें हम किसी को भी अपनी ईमेल आईडी की सहायता से Messages भेज सकते हैं।
किसी भी प्रकार के महत्वपूर्ण Documents, Text Images, Videos, Contents, Gif, Contacts फाइल आदि को आसानी से ईमेल के जरिए किसी को भेज या प्राप्त कर सकते हैं। हमारे द्वारा किसी को भेजे गए या प्राप्त किए गए संदेश को ही ईमेल कहा जाता है।
Read More –
ई-मेल होना क्यों जरूरी है
आज के समय एक ईमेल आईडी का होना बहुत जरूरी है क्योंकि आजकल अधिकतर लोग एंड्राइड मोबाइल का यूज करते हैं और एक Android Mobile के सिस्टम को चलाने के लिए एक ईमेल आईडी का होना बहुत आवश्यक है।
ईमेल आईडी को आप किसी भी नाम जैसे अपने खुद के नाम या अपने बिजनेस के नाम से भी बना सकते हैं। ईमेल बनाने के लिए आपको किसी तरह के पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं है इसे फ्री में आसानी से बना सकते हैं आगे हम जानेंगे ईमेल आईडी कैसे बनाएं How to create email account।
ईमेल आईडी कैसे बनाएं : How to create email account in hindi
ईमेल सर्विस एक गूगल की ही सेवा है इसलिए create email account यानि Email id बनाने के लिए सबसे पहले Chrome Browser को ओपन करें।
Steps 1
उसके बाद email id create करने के लिए Browser में जीमेल की official website https://accounts.google.com/SignUp ओपन करें।

Steps 2
सेकंड स्टेप मे create account के बटन पर क्लिक करके जीमेल अकाउंट बनाये। इसके लिए Create अकाउंट पर क्लिक करने पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे नंबर 1. for myself और सेकेंड To manage my business इनमें से आपको my self क्लिक करना है।

Steps 3
उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा इसमें आपको First name, Last name और Username डालना है।
यूजरनेम डालने के बाद Password डालकर उसे एक बार फिर से Verify करना है और उसके बाद Next button पर क्लिक कर दें।

Steps 4
उसके बाद अपना मोबाइल नंबर और अगर आपके पास मौजूद हो तो Recovery Gmail id डालकर सबमिट करें।
Steps 5
इतना करने के बाद Next page पर आपसे आप की Date of Birth, Gender मांगा जाएगा इसे Feel करने के बाद Next button पर क्लिक करें।

Steps 6
इतना सब करने के बाद आपको Google की Privacy and terms को Accept करना होगा और I agree के बटन को क्लिक करें।
Steps 7
इतना करते ही आपकी Email id बनकर तैयार है आप इसके माध्यम से किसी को भी किसी भी तरह का संदेश भेज सकते हैं और संदेश प्राप्त भी कर सकते हैं।
FAQ : Email id के बारे में पूछे गए सवाल
Q1. ईमेल आईडी का क्या महत्व है?
किसी भी तरह की सूचनाएं, Documents, Contents आदि आदान प्रदान करने यानि भेजने या प्राप्त करने का Email एक बेहतरीन साधन है। किसी को भी ईमेल भेजना या प्राप्त करना फ्री होने के साथ साथ सरल तरीका है।
Q2. एक मोबाइल नंबर से कितने ईमेल आईडी बना सकते हैं?
एक मोबाइल नंबर से दस ईमेल आईडी बनाई जा सकती है कुछ लोग पासवर्ड भूल जाने पर नई ईमेल आईडी बनाते हैं लेकिन ऐसा करने के बजाय इसे अपने मोबाइल नंबर की सहायता से Recover करना बेहतर होगा।
Q3. ईमेल कितने प्रकार के होते है?
वैसे तो आजकल दुनियाभर में कई प्रकार के ई-मेल होते हैं लेकिन मुख्यतः इसके दो प्रकार ज्यादा प्रयोग में लाए जाते हैं Email client और Webmail.
निष्कर्ष
आज के समय सभी के पास एक Email id का होना बहुत जरूरी है और यहां बताए गए ईमेल आईडी कैसे बनाएं (How to create email account) के आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से ईमेल आईडी बना सकते हैं फिर भी अगर कोई Problem हो या आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।
दोस्तों आशा करते हैं कि यह आर्टिकल गूगल ईमेल आईडी कैसे बनाएं (create email account) आपको जरूर पसंद आया होगा तथा यह आपके लिए काफी उपयोगी भी हो सकता है इसलिए कमेंट करके जरूर बताना तथा इस लेख को अपने परिवार के लोगों का दोस्तों के साथ शेयर भी जरूर करना।
इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद
Related Topics –