Hostinger affiliate program join कैसे करें और इससे पैसे कैसे कमाएं

होस्टिंग क्या है? Hostinger affiliate program join कैसे करें

एक बार फिर आपका स्वागत है आज हम चर्चा करेंगे Affiliate marketing क्या होती है और इससे पैसा कैसे कमाया जाता है। आज के समय बहुत से affiliate program अवेलेबल है लेकिन आज हम जानेंगे सबसे चर्चित और विश्वसनीय कंपनी Hostinger affiliate के बारे में ताकि Hostinger affiliate program join करके आप भी अच्छी अर्निंग कर सकें

होस्टिंगर की होस्टिंग सस्ती होने के साथ साथ Hostinger affiliate program भी जबरदस्त है। आगे हम विस्तार पूर्वक जानेंगे Affiliate program क्या है और Hostinger affiliate join kaise kare

hostinger affiliate
Hostinger Affiliate program join kaise kare

होस्टिंगर एफिलिएट के लिए अप्लाई करने से पहले इसके बारे में उचित जानकारी होना आवश्यक होता है क्योंकि इसकी कुछ Requirement भी है। अगर हम उनको पूरा नहीं करते हैं तो Hostinger affiliate आवेदन रिजेक्ट भी हो सकता है।

इसलिए सम्पूर्ण जानकारी के लिए ध्यान पूर्वक आर्टिकल को अंत तक जरूर पढें और होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करें और पैसे कमाना शुरू करें। सस्ती और बेस्ट होस्टिंग के लिए आप होस्टिंगर प्लान यहाँ से चेक कर सकते है – Hostinger hosting plans

Hostinger क्या है

होस्टिंगर एक ऐसी कंपनी है जो लोगों को ऑनलाइन विभिन्न प्रकार की सर्विस उपलब्ध करवाती है। बहुत कम भुगतान में अधिक सेवाएं उपलब्ध कराने वाली कंपनियों में Hostinger का नाम प्रमुखता से लिया जाता है।

यह वेब होस्टिंग के मामले में इंडिया में लोगों की पहली पसंद है। यह सबसे सस्ती और सबसे अच्छी Hosting व Domain प्रोवाइड करवाने वाली एक बेहतरीन Hosting company है। Hostinger plans यहाँ से आप होस्टिंगर प्लान चेक कर सकते है।

होस्टिंगर web hosting, cheap web hosting, vps hosting, cloud hosting, email hosting, domain name के साथ साथ Affiliate program जैसी कई सर्विसेज उपलब्ध करवाती है। यह Hosting के साथ एक वर्ष के लिए फ्री डोमेन और ssl सर्टिफिकेट भी प्रोवाइड करवाती है।

Hostinger affiliate program क्या है? What is hostinger affiliate program

अगर आप ऑनलाइन Earning करना चाहते हैं तो Affiliate program एक बहुत ही बेहतरीन Platform माना जाता है। जब आप Hostinger affiliate program जॉइन कर लेते हैं और होस्टिंगर के उत्पाद का प्रमोशन करते हैं

जिससे कंपनी के उत्पाद sell होते हैं तो होस्टिंगर हर विक्रय पर कमीशन के तौर पर कुछ अंश का भुगतान आपको भी करती है। यही Hostinger affiliate program होता है।

वर्तमान समय में पैसे कमाने के सबसे बेहतरीन विकल्पों में से एक एफिलिएट प्रोग्राम होता है आज के समय सभी Blogger और Youtuber एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं इससे उनकी अरनिंग में काफी बढ़ोतरी होती है।

Hostinger affiliate से पैसे कैसे कमाएं – How to earn money from hostinger affiliate

Hostinger affiliate program
Hostinger Affiliate

अगर आप वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो बेगिनेर के लिए होस्टिंगर सबसे बेस्ट है। Hostinger affiliate से पैसा कमाने के लिए सर्वप्रथम आपको एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा, उसके बाद होस्टिंगर होस्टिंग प्लान व इसके अन्य उत्पादों को प्रमोट करके लाखों रुपए कमा सकते हो क्योंकि होस्टिंगर लगभग 60% तक कमीशन देता है।

इसके अलावा होस्टिंगर रिन्युअल करवाने पर भी कुछ कमीशन देता है इसलिए यह पैसे कमाने के लिए अच्छा एफिलिएट प्रोग्राम माना जाता है।

Read more –

Hostinger affiliate में जॉइन कैसे करें – How to join hostinger affiliate program

होस्टिंगर को प्रमोट करने और इससे पैसा कमाना शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको होस्टिंग एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करना पड़ेगा। इसके लिए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कि Hostinger affiliate join करने की क्या प्रोसेस है।

होस्टिंगर के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए आपके पास एक वेबसाइट, ब्लॉग या यूट्यूब होना चाहिए वैसे इसको आप सोशल मीडिया से भी प्रमोट कर सकते हैं।

अपने ब्लॉग या यूट्यूब में इसके बारे में आर्टिकल या वीडियो पब्लिश करें उसके बाद अप्रूव करवाने के लिए अप्लाई करें आपको 100% इसका अप्रूवल मिलेगा और अगर किसी कारण वंश अप्रूवल नहीं मिलता है तो आप कुछ दिन बाद दुबारा प्रयास कर सकते है।

Hostinger affiliate join

होस्टिंगर का एफिलिएट ज्वाइन करने के लिए सर्वप्रथम गूगल पर Hostinger सर्च करके होस्टिंगर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।

इसमें स्क्रोल करने पर नीचे इंफॉर्मेशन के सेक्शन में एफिलिएट प्रोग्राम ऑप्शन पर क्लिक करना है। इस पर क्लिक करने पर न्यू पेज ओपन हो जाएगा इसमें Access affiliate program पर क्लिक करना है।

इसे क्लिक करने पर न्यू पेज ओपन होगा अगर आपका होस्टिंगर पे पहले से अकाउंट है तो अपना ईमेल और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें और अगर आप न्यू यूजर है तो आपको sign up पर क्लिक करके step by step अपनी सारी डिटेल फील करनी है जानते हैं कैसे

Partner sign up पर क्लिक करने पर एक फॉर्म ओपन होगा जिसमें Account details, User details और Additional questions की जानकारी मांगी जाती है।

Account details में आपकी कंपनी का नाम, पूरा एड्रेस, कंट्री, मोबाइल नंबर या फोन नंबर आदि की डिटेल्स मांगी जाएगी, सभी डिटेल्स ध्यान पूर्वक दिए गए बॉक्स में फील करें।

User details में अपना नाम (फर्स्ट नाम, लास्ट नाम) ईमेल आईडी, पार्टनर आईडी और Password प्रविष्ट करें।

Additional में आप अपनी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल का कंप्लीट यूआरएल डाले तथा पूछे गए अन्य सवालों के ठीक से जबाब लिखें।

कंप्लीट डिटेल फिल करने के बाद I’m not a robot पर टिक करें और Terms and conditions पर भी चेक मार्क करें। आप Terms and condition को पढ़ भी लें क्योंकि इसे चेक मार्क करने का मतलब है कि आप इनसे सहमत हैं।

ततपश्चात निचे दिए गए sign up बटन पर क्लिक करें, आपका पार्टनर साइनअप फॉर्म जमा हो जाएगा और होस्टिंगर की तरफ से आपके द्वारा उबलब्ध करवाई गई ईमेल पर मेल प्राप्त होगा तथा आपका एकाउंट रिव्यु में चला जाएगा

उसके बाद होस्टिंगर के द्वारा आपके आवेदन को review करने के बाद आपको 2 से 3 दिन के बाद होस्टिंगर की तरफ से ईमेल के द्वारा सूचित कर दिया जाएगा।

आपको होस्टिंग एफिलिएट का अप्रूवल मिलने के बाद दोबारा होस्टिंगर सर्च करना है और स्क्रॉल कर के नीचे एफिलिएट प्रोग्राम पर क्लिक करें तथा एक्सेस एफिलिएट प्रोग्राम पर क्लिक करके अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें,

लॉग इन करने पर होस्टिंगर का डैशबोर्ड ओपन होगा इसी डैशबोर्ड से एफिलिएट लिंक को लेकर इसे प्रमोट कर सकते हैं और अपनी अर्निंग शुरू कर सकते है।

FAQs

Q1. वेब होस्टिंग क्या है?

एक ऐसा माध्यम जो किसी भी प्रकार की वेबसाइट के कंटेंट जैसे आर्टिकल्स, इमेज, ऑडियो, विडीयो आदि को इंटरनेट से जोड़ें रखने में सहायक हो क्योंकि होस्टिंग एक server या ऑनलाइन space है जो वेबसाइट को हमेशा लाइव रखने में मददगार है। वेबसाइट में कई गई हर प्रकार की गतिविधियां होस्टिंग में ही स्टोर रहती है। 

Q2. एक होस्टिंग की आवश्यकता क्यों होती है?

एक वेबसाइट को, महत्वपूर्ण फाइल्स व वेबसाइट के डेटा को एक सर्वर पर संग्रहित करने के लिए एक अच्छी होस्टिंग की जरूरत होती है। एक वेबसाइट को इंटरनेट के माध्यम से विजिट करने वाले यूज़र को उसकी कयूरी का डेटा हाई स्पीड में प्रस्तुत करने में होस्टिंग महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

निष्कर्ष – Conclusion

इस आर्टिकल में हमने विस्तार पूर्वक चर्चा की है कि होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम क्या है तथा Hostinger affiliate से पैसे कैसे कमाए और होस्टिंग एफिलिएट ज्वाइन कैसे किया जाता है। फिर भी अगर आपका कोई सवाल हो या आपको किसी प्रकार की कोई प्रॉब्लम आती है तो आप कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

दोस्तों उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपके लिए जरूर उपयोगी साबित होगी, कॉमेंट करके अवश्य बताना और लेख को सोशल साइट्स पर शेयर भी करना।

आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद –

Read also –

Leave a Comment