20 हजार में शुरू करें ये बिजनेस हर रोज होगी कमाई | Home business ideas in hindi

12 महीना चलने वाले बिजनेस : low investment home business ideas

आज के इस टेक्नोलॉजी के दौर में पैसा कमाना कोई मुश्किल काम नहीं है अगर आप घर बैठे कम इन्वेस्टमेंट में बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यह Home business ideas in India आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं।

इन सभी Profitable home business ideas की सबसे अच्छी बात यह है कि इनको बहुत ही कम निवेश में घर से स्टार्ट करके पहले दिन से ही पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

अगर आप बेरोजगार है या कोई छोटी मोटी जॉब करते-करते थक चुके हैं और घर बैठे अपना खुद का कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो आज इस लेख में हम आपको व्यवसाय शुरू करने के लिए कुछ Successful home business ideas के बारे में बताने जा रहे हैं,

जिनको आप बहुत ही कम पैसा खर्च करके घर से ही शुरू करके शानदार मुनाफा कमा सकते हैं तथा इन सभी बिजनेस (Top 5 Home business ideas) को आप फुल टाइम या पार्ट टाइम जैसा आप चाहे स्टार्ट कर सकते हैं।

Home business ideas

बिजनेस करना क्यों जरूरी है : Importance of home business ideas in india

इंडिया में रोजगार की काफी कमी नहीं है और गवर्नमेंट जॉब में अधिक कॉम्पिटिशन होने के कारण बहुत से युवा प्राइवेट जॉब या सरकारी जॉब्स की तलाश में सालों – साल समय बीता देते है और सभी को नौकरी भी नहीं मिल पाती है। ऐसे में समय रहते खुद का कोई छोटा – मोटा कारोबार शुरू करना आपके लिए फायदे का सौदा रहेगा,

इसलिए यहां बताये जाने वाले ये Top 5 home business ideas सबसे अधिक डिमांड में रहने वाले शानदार Business ideas है जिन्हें शुरू करके आप खुद की बेरोजगारी दूर करने के साथ साथ लोगों को भी रोजगार प्रदान कर सकते हैं और घर बैठे पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

Read Also –

कम पैसों में शुरू करें ये 5 होम बिजनेस आइडियाज : Top 5 home business ideas in hindi

अचार पापड़ बिजनेस

आज के समय घर मे बनें अचार पापड़ की जबरदस्त डिमांड बनी रहती है इसलिए आजकल अचार और पापड़ बनाने का व्यवसाय काफी अधिक प्रसिद्ध है। खासकर महिलाओं के लिए यह बहुत ही अच्छा Home business ideas है।

हर गांव, शहर, कस्बे आदि में यह कारोबार बहुत तेजी से ही बढ़ता जा रहा है। इस बिजनेस को आप आसानी से 10 हजार रुपये के निवेश से स्टार्ट कर सकते हैं। अगर आपके पास 10 हजार रुपये नहीं है तो इस कार्य यानि Business ideas के लिए आपको किसी भी बैंक से आसानी लोन भी मिल जाएगा।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए यह बेहद जरूरी है कि आपको स्वादिष्ट अचार पापड़ बनाने की संपूर्ण विधि अच्छे से आनी चाहिए। क्योंकि आपके द्वारा बनाए जाने वाले अचार पापड़ का स्वाद ही आपके इस बिजनेस को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाने में मदद करेगा।

अचार पापड़ बिजनेस में कमाई 50 प्रतिशत से भी ज्यादा है। आपके द्वारा घर मे बनाये गए अचार पापड़ को आप लोकल मार्किट में किसी डिस्ट्रीब्यूटर से बात करके बेच सकते हैं या आप डायरेक्ट दुकानदारों से बात करके आसानी से अपने उत्पादों को बेचकर कमाई कर सकते हैं।

इसके अलावा आप अचार पापड़ को ऑनलाइन भी बेच सकते हैं तथा होटल रेस्टोरेंट आदि को भी आचार पापड़ की डिलीवरी दे सकते है और इस बिजनेस से मोटा पैसा कमा सकते हैं।

Animal foods बिजनेस

यह एक बेहतरीन Home business ideas है तथा गांवों में इस व्यवसाय का हमेशा अच्छी खासी डिमांड बनी रहती है। गांवों में हर घर मे दुधारू पशुओं को हर रोज एनिमल फूड्स का उपयोग करवाया जाता है।

एनिमल फीड को आप जानवरों का खाना कह सकते हैं जिसका इस्तेमाल पशुपालन करने वालों के साथ साथ, डेयरी और पोल्ट्री फार्म वाले भी अधिकतर लोग करते हैं। इसलिए यह बिजनेस काफी फायदे वाला कारोबार हो सकता है।

अगर आप ऐसे क्षेत्र से संबंध रखते हैं जहाँ लोग अधिक पशुपालन करते हैं या मुर्गी पालन और डेयरी व्यवसाय करते है तो यह बिजनेस आईडिया आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। ऐसे में आप बहुत ही कम निवेश में इस कारोबार को स्टार्ट करके घर बैठे अच्छी इनकम जनरेट कर सकते हैं।

बागवानी बिजनेस

आजकल लोगों की सोच पर्यावरण को लेकर काफी बदली हुई है अब अधिकतर लोग अपने घर मे या आसपास पेड़ पौधे या बागवानी करने लगे हैं।

अगर आप भी एक प्रकृति से प्रेम करने वाले व्यक्ति हैं तो यह Business ideas आपके लिए भी बहुत ही अच्छा विकल्प है। इसके लिए आप अलग अलग तरह के फूलों वाले पौधे, सजावटी पौधे, औषधीय गुणों से भरपूर पौधे या किचन गार्डेनिंग से सम्बंधित पौधों से एक नर्सरी बनाकर अपना बागवानी बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।

इस तरह की शुरू किए गए बागबानी बिजनेस से आप पौधे बेचकर तो कमाई करेंगे ही साथ ही साथ आप लोगों को Kitchen gardening करने के लिए भी जानकारी और सहयोग देकर उनसे पैसा चार्ज करके कमाई कर सकते हैं।

इसके अलावा आप बागवानी बिजनेस को ऑनलाइन भी शुरू कर सकते हैं और इसके जरिये अपनी कमाई को और अधिक बढ़ा सकते हैं। बागवान या नर्सरी में कई प्रकार के फलों वाले पौधे व बड़े पेडों के पौधे भी लगाए जा सकते हैं तथा बाद में आप उन्हें बेचकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

यह बिजनेस आपको सिर्फ अच्छी कमाई ही नहीं देगा बल्कि उसके साथ साथ आप को मानसिक शान्ति भी प्रदान करेगा और प्रकृति की सुरक्षा के लिए यह आपका एक सराहनीय कदम भी होगा।

Home business ideas in hindi
Low investment home business ideas in hindi

हेल्थ क्लब बिजनेस

कोरोना ने लोगों में स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता पैदा करने का काम किया है इसलिए आजकल चाहे महिला हो या पुरुष हर कोई अपनी सेहत को लेकर अधिक सजग रहते हैं और हमेशा फिट व स्वस्थ रहना चाहते है।

इसके लिए हर उम्र के पुरूष या महिला ध्यान, योग, व्यायाम या एक्सरसाइज जैसी शारीरिक एक्टिविटीज सीखने या करने के लिए Health club या जिम जाते हैं या जिनके पास समय का अभाव हो वे लोग ऐसी गतिविधियों हेतु ऑनलाइन का सहारा लेते हैं।

इसलिए आज के समय योगा ट्रेनर, फिटनेस एडवाइजर, हेल्थ क्लब या जिम जैसे व्यवसाय ट्रेंडिंग में रहते हैं। आप भी किसी अच्छे से एरिया में हेल्थ क्लब या जिम खोलकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

इसके लिए आप छोटे स्तर पर शुरुआत कर सकते हैं व धीरे धीरे इसे बड़ा बना सकते हैं। आप इसे घर से भी शुरू कर सकते हैं लेकिन अगर आप अपना जिम या हेल्थ क्लब शहरी इलाकों में शुरू करते हैं तो यह ज्यादा कमाई दे सकता है।

अगर आप एक स्वस्थ और फिट व्यक्ति हैं तो आपको योग के बारे में कुछ ना कुछ ज्ञान है तो आप अच्छे से योगा सीखकर अपना योगा क्लास ऑनलाइन भी शुरू कर सकते हैं और इस Business ideas से जबरदस्त कमाई कर सकते हैं।

हैंडमेड ज्वेलरी बिजनेस

आज के समय युवाओं में हैंडमेड ज्वेलरी का काफी क्रेज है इसलिए इस तरह की ज्वेलरी की डिमांड में भी दिनों दिन जबरदस्त इजाफा देखने को मिलता है।

इस व्यवसाय की मार्केट में बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए अगर आप Handmade jewelry business स्टार्ट करना चाहते हैं तो आप इसे बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं और आप अपने घर बैठे आसानी से तरह तरह की ज्वैलरी डिजाइन करके जबरदस्त कमाई कर सकते हैं। 

हैंडमेड ज्वैलरी बिजनेस शुरू करने के लिए इस तरह की ज्वेलरी बनाने का सामान आप होलसेल मार्केट से खरीद सकते हैं। उसके बाद आप हैंडमेड ज्वेलरी के अच्छे-अच्छे डिजाइन तैयार करके लोकल मार्केट के साथ-साथ ऑनलाइन बेच कर मोटा पैसा कमा सकते हैं।

क्योंकि आजकल टेक्नोलॉजी और इंटरनेट के दौर में ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने के लिए काफी प्लेटफॉर्म मौजूद है इनकी मदद से आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचने के साथ साथ आप आसानी से यह भी पता लगा सकते हैं कि लोगों को किस तरह के डिजाइन ज्यादा पसंद है और कौन से प्रोडक्ट की डिमांड अधिक है।

बिजनेस आईडिया टिप्स : Home business ideas tips

दोस्तों यह बताए गए यह पांच बिजनेस आइडिया यानि कम बजट में घर से शुरू होने वाले कारोबार जबरदस्त कमाई देने वाले बिजनेस है क्योंकि इन व्यवसायों में शामिल सभी उत्पाद हर घर मे नियमित उपयोग होने वाले होने के कारण इनकी डिमांड हमेशा बनी रहती है। इसलिए इनमें से कोई भी एक बिजनेस स्टार्ट करके अच्छा खासा पैसा आसानी से कमाया जा सकता है।

सारांश – Conclusion

इस आर्टिकल में बताये गए इन सभी Top 5 Home business ideas पे काम शुरू करने के लिए न तो आपको ज्यादा पैसा इन्वेस्ट करना पड़ेगा और ना ही ज्यादा मेन पॉवर की जरूरत होती है। लेकिन इन सभी Home business ideas से आप आसानी से हर महीने जबरदस्त कमाई कर सकते हैं।

आशा करते हैं आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा, इसलिए कमेंट करके जरूर बताना तथा इस लेख को अपने दोस्तों व परिवार के लोगों के साथ शेयर अवश्य करना।

इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

Related posts –

Leave a Comment