कम पूंजी में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है | Home made business ideas in hindi

आज के समय हर इंसान का सपना होता है की अतिरिक्त आय अर्जित करने के लिए घर से कोई छोटा-मोटा बिजनेस स्टार्ट किया जाए, अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसा Home made business ideas बिजनेस आइडिया बताने जा रहे हैं जिसको आप घर बैठे कम इन्वेस्टमेंट में स्टार्ट करके पैसे कमा सकते हैं जानते है कम इन्वेस्टमेंट में घर बैठे स्टार्ट करने के लिए अच्छा बिजनेस आईडिया Home made business ideas in hindi

यह Home made business ideas मात्र 10 – 20 हजार रुपये के निवेश से घर के किसी खाली पड़े रूम से आसानी शुरू किया जा सकता है और रोजाना थोड़ा बहुत समय इस Home made business ideas देकर भी रोज एक हजार रुपये कमाए जा सकते हैं। और इस व्यवसाय की सबसे अच्छी बात ये है कि इसे कोई भी कर सकता है,

एक बच्चा या महिला भी इस Home made business ideas पे काम स्टार्ट करके पैसा कमाना शुरू कर सकता है इसलिए आर्टिकल को पूरा पढ़कर आप आज से ही इस कारोबार को शुरू करने का प्लान कर सकते हैं। क्योंकि इस Home made business ideas के लिए आपको किसी तरह की कोई ट्रेनिग आदि करने की आवश्यकता नहीं है।

home made business ideas

कम निवेश में शुरू करें ये बिजनेस : Home made business ideas in hindi

कम इन्वेस्टमेंट में घर से शुरू किया जाने वाला यह Home made business ideas है मशरुम फार्मिंग व्यवसाय। क्योंकि मशरुम या मशरुम से बनें अलग अलग प्रोड्क्टड की डिमांड पूरे वर्ष भर बनी रहती है।

आजकल लोगों में स्वास्थ्य को लेकर काफी अधिक जागरूकता उत्पन्न हुई है और मशरुम अनेक पौषक तत्वों और औषधीय गुणों से भरपूर होने के कारण शरीर में पोषण की पूर्ति करने के साथ साथ बीमारियों का खतरा भी कम करने में काफी मददगार मानी जाती है।

Read Also – इन औषधीय फसलों की खेती से किसान होंगे मालामाल होगी बंपर कमाई

मशरुम फार्मिंग बिजनेस क्यों करें : Home made business ideas mushroom farming

अत्यंत ही पौष्टिक होने के कारण भारत में मशरूम की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए मशरूम की खेती या मशरूम बिजनेस करना लाभदायक व्यवसाय में से एक माना जाता है।

अगर आप घर बैठे एक अच्छा व्यवसाय करना चाहते हैं तो मशरूम की खेती इसके लिए लाभदायक हो सकती है भारत में बटन मशरूम की खेती करके अच्छी कमाई की जा सकती है क्योंकि भारत में इसकी मांग सबसे अधिक है और इस मशरुम की खेती किसी छोटी जगह या अपने घर की कोई खाली जगह में आसानी से की जा सकती है।

मशरूम अपने औषधीय गुणों और पौष्टिकता के कारण लोकप्रिय होती जा रही है आजकल बाजार में मशरूम की अच्छी डिमांड है क्योंकि मशरूम में प्रोटीन, फाइबर और अमीनो एसिड प्रचुर मात्रा में होता है ही संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक होते हैं।

मशरुम की खेती के लिए जगह का चुनाव

मशरूम की खेती करने के लिए आपको सबसे पहले इसके लिए सही जगह का चुनाव करना होगा जहां आप मशरुम को आसानी से उगा सके।

अगर आप छोटे स्तर पर मशरूम की खेती स्टार्ट करना चाहते हैं तो इसे आप अपने घर में ही 200 या 300 फ्रंट फुट एरिया में उगा सकते हैं और अगर पड़े पैमाने पर खेती करनी है तो कोई अन्य जगह तलाश कर सकते हैं।

मशरूम की खेती के लिए ऐसी जगह का चुनाव करें जहां धूप नहीं आती हो क्योंकि सूर्य की किरणें मशरूम पर सीधी पड़ेगी तो मशरूम खराब हो सकती है। इसलिए इसकी खेती करने के लिए बंद जगह होना जरूरी है।

घर पर मशरुम कैसे उगाए

मशरूम की खेती अलग-अलग विधि से की जा सकती है इसके लिए बांस की मदद से बैड बनाकर उसके ऊपर मशरूम के बेग को रखा जाता है ओर तरह की खेती की शुरुआत काफी कम खर्चे में कर सकते हैं।

दूसरी विधि में प्लास्टिक के बैगों में मशरूम का बीज डालकर रस्सी की मदद से लटकाया जाता है। इस विधि से मशरुम की खेती करके अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है क्योंकि इसमें कम जगह में ज्यादा मशरुम उगा सकते हैं।

home made business ideas
Home made business ideas

मशरूम की खेती के लिए बीज कहां से खरीदें

मशरूम की अलग-अलग किस्म के अनुसार बीजों की कीमत अलग-अलग हो सकती है इसकी खेती के लिए बीज आप कृषि विज्ञान केंद्र से खरीद सकते हैं या आप किसी दुकानदार से भी मशरुम के बीज ले सकते हैं इसके अलावा आजकल ऑनलाइन बहुत से प्लेटफार्म मशरूम के पीस उपलब्ध करवाते हैं।

मशरुम की खेती में खर्च कितना होगा

मशरूम की खेती पर होने वाला खर्च आपके द्वारा खेती के लिए चुनी गई जगह पर निर्भर करता है अगर आप घर से ही मशरूम की खेती शुरू करना चाहते हैं तो आप इसे 5 से 10 हजार रुपये के इन्वेस्टमेंट में स्टार्ट कर सकते हैं यह खर्च मशरूम के बीज, कुछ कीटनाशक, भूसा, प्लास्टिक बैग आदि पर होगा और अगर आप बड़े स्तर पर खेती करना चाहते हैं तो इसमें खर्च थोड़ा अधिक आएगा।

मशरुम की खेती से कमाई कितनी होगी

यह एक अच्छे मुनाफे वाला व्यापार है इस Home made business ideas में कमाई आपके द्वारा चुनी गई जगह और उत्पादन क्षमता पर निर्भर करती है। अगर आप अपने घर से ही मशरूम की खेती की शुरुआत करते हैं तो आप 15 से 20 हजार रुपये महीना कमाई कर सकते हैं लेकिन अगर आप किसी बड़ी जगह पर मशरूम की खेती करते हो तो आप प्रतिमाह 40 से 50 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं।

मशरुम की मार्केटिंग कैसे करें : Mushroom kaha beche

जब आपके द्वारा उगाई गई मशरूम बनकर तैयार हो जाती है तो बात आती है कि इसे बेचे कहां यानी इसकी मार्केटिंग कहां करें, क्योंकि अगर एक सप्ताह से ज्यादा दिन तक मशरूम को रोक के रखेंगे तो इसके खराब होने की संभावना बनी रहती है इसलिए मशरूम को तुरंत बेचना होगा। मशरुम को बेचने के लिए आप निम्नलिखित तरीके अपना सकते है।

  • मशरूम की मार्केटिंग के लिए आप अपने नजदीकी बाजार में बेच सकते हैं।
  • किसी रेस्टोरेंट या होटल आदि में भी मशरूम की सप्लाई की जा सकती है।
  • आप किसी बड़े डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करके मशरुम सप्लाई कर सकते हैं।
  • मशरुम से निर्मित विभिन्न उत्पाद बनाकर बेच सकते हैं।
  • आपके नजदीकी शहर में बने मॉल आदि में भी मशरुम बेचीं जा सकती है|

FAQs – Home made business ideas के बारे में सवाल

Q1. सबसे तेज चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

कुछ कारोबार ऐसे होते हैं जो पूरे वर्ष भर तेजी से चलते हैं इसके लिए ऑर्गेनिक फार्मिंग, जनरल स्टोर, फ़ूड स्टोर, रेस्टोरेंट, कपड़ों से जुड़ा बिजनेस, बेकरी, किचन मसाले आदि प्रमुख व्यवसाय है जो 12 महीने चलते हैं।

Q2. सबसे ज्यादा कौन सा मशरुम बिकता है?

संपूर्ण विश्व भर में मशरुम की लगभग दो हजार किस्में मौजूद है लेकिन भारतीय किचन में सबसे ज्यादा महत्व बटन मशरुम, ऑयस्टर मशरुम, क्रेमिनी मशरुम, मिल्की मशरुम, शिटाके मशरुम आदि को ही दिया जाता है।

Q3. मशरुम बिजनेस कैसे किया जाता है?

अगर आप बड़े स्केल पर मशरूम का बिजनेस करना चाहते हैं तो पूरी टेक्नोलॉजी आधारित मशरूम की खेती करने की आवश्यकता होती है इस तरह से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। मशरूम बिजनेस करने के लिए अच्छे से रैंक बनाकर खेती करने से मशरूम की पैदावार अधिक की जा सकती है।

निष्कर्ष – Conclusion

आज के समय भारत में मशरुम की बढ़ती डिमांड के कारण इसका उत्पादन करना लाभदायक व्यवसाय है। इसलिए यह Home made business ideas आपके लिए काफी लाभ प्राप्त करने का कारोबार हो सकता है आप इसे अपने घर से शुरू करें या बड़े स्केल पर स्टार्ट करें आपको इसमें लाभ ही होने वाला है हानि होने की संभावना ना के बराबर है।

क्योंकि इसमें कॉम्पिटिशन नहीं है आप जितना उत्पादन करेंगे उतनी लागत तो लोकल में ही हो जाएगी। इसलिए आपको इस Home made business ideas in india पर अवश्य विचार करना चाहिए।

दोस्तों आशा करते हैं आपको यह Home made business ideas जरूर पसंद आया होगा, कृपया कमेंट करके जरूर बताना तथा इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी अवश्य करना ताकि किसी बेरोजगार साथी को कारोबार स्टार्ट करने में कोई मदद मिल सके।

इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

Related posts –

Leave a Comment