गांव में शुरू करें यह बिजनेस हर महीने होगी बंपर कमाई | Farming business ideas in hindi

एक बार फिर आपका स्वागत हैं आज हम आपके लिए कुछ नए Farming business ideas लेकर आये हैं ये सभी Farming business ideas किसानों की कमाई बढ़ाने में काफी मददगार साबित हो सकते हैं क्योंकि गावों में रहने वाले किसानों की आय केवल कृषि पर ही निर्भर हैं लेकिन आजकल महंगाई के दौर में किसानों को खेती के साथ साथ अन्य Low investment farming business ideas पर भी काम करना चाहिए।

भारत के अधिकतर राज्यों के गांव में बसने वाले अधिकांश लोग कृषि पर निर्भर है लेकिन आज के इस महंगाई के दौर में उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति केवल कृषि से कर पाना थोड़ा मुश्किल है।

इसलिए किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए उनके पास कृषि के साथ-साथ और भी कोई पैसा कमाने का जरिया या Farming business ideas होना जरूरी है जिससे किसानों को अतिरिक्त आय के साथ साथ सबसे बड़ा लाभ ये होगा की किसानों को खेती में होने वाले खर्चों के लिए किसी पर भी निर्भर नहीं होना पड़ेगा।

गावं के लिए व्यापार / Low investment farming business ideas

आजकल तमाम राज्य सरकारे किसानों की आय में बढ़ोतरी करने के लिए अलग-अलग प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं इसलिए आज हम इस लेख में ऐसे ही कुछ farming business ideas लेकर आए हैं

जिनकी सहायता से किसानों की आय में बढ़ोतरी हो सके और इन Farming business आइडियाज की सहायता से किसान आसानी से कृषि कार्य के साथ साथ इन Farming business की मदद से अपनी कमाई को बढ़ा सकते हैं।

गांवों में रहने वाले किसान अधिकतर खेती पर ही निर्भर होते हैं जिन किसानों के पास खेती करने के लिए अच्छी और ज्यादा जमीन है वे तो अपना जीवन यापन ठीक से कर लेते हैं

लेकिन बहुत से ऐसे किसान भी है जिनके पास कृषि योग्य भूमि काफी कम है उन किसानों को जीवन यापन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

ऐसे किसान अगर कृषि में भी आधुनिक तकनीक अपनाते हैं या कृषि के साथ-साथ अन्य farming business ideas पे काम शुरू करते हैं तो वे भी अपना जीवन यापन अच्छे से कर पाएंगे और अच्छा खासा पैसा कमा पाएंगे।

Read Also –

गांव में शुरू करें ये 5 बिजनेस होगी बंपर कमाई – Top 5 farming business ideas in hindi

farming business ideas

डेयरी व्यवसाय शुरू करें : Dairy farming business ideas

कम कृषि योग्य भूमि वाले किसान अगर घर से ही पशुपालन या डेयरी व्यवसाय करें तो उनकी आय में वृद्धि होगी साथ ही उनको नियमित दिनचर्या में होने वाले खर्चों के लिए भी किसी पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा।

अगर किसानों के पास खेती में होने वाले खर्चों के लिए पर्याप्त पैसा होगा तो किसान परंपरागत खेती से भी अधिक उपज ले सकते हैं क्योंकि फसल को अगर समय पर खाद, कीटनाशक, पानी के साथ साथ उचित देखभाल मिलेगी तो पैदावार में अवश्य ही वृद्धि होगी और पैदावार में वृद्धि होने से किसान की आय भी ज्यादा होगी।

डेयरी व्यवसाय की शुरुआत करने के लिए किसान अच्छी नस्ल की गाय व भैंस लेकर शुरुआत कर सकता है और धीरे-धीरे इनकी संख्या में वृद्धि कर सकता है। तथा पशुओं से प्राप्त दूध को अगर मुमकिन हो तो नजदीकी शहर या कस्बे में सप्लाई करें नही तो घर बैठे भी दूध बेच सकते हैं।

जैसे जैसे दूध की डिमांड बढ़ती जाएगी वैसे ही आपके बिजनेस का आकार बढ़ता जायेगा और आकार में जितना ज्यादा बड़ा आपका बिजनेस होगा उतनी ज्यादा कमाई होगी।

औषधीय पौधे और पेड़ों की खेती करें : Ayurvedic herbs farming business ideas

औषधीय पौधों की खेती किसानों की आय का एक अच्छा जरिया बन सकती है क्योंकि भारत में इनकी डिमांड हमेशा बनी रहती है औषधीय फसलें अलग अलग तरीके से उपयोगी होती है जैसे कुछ फसलो के पत्ते काम में लिए जाते हैं,

कुछ फसलो की जड़े, कुछ पौधों का संपूर्ण भाग ही उपयोगी होता है यह पंचांग बनाने में काम आता है तथा इन पौधों की खेती से किसान आसानी से जबरदस्त कमाई कर सकते हैं।

खेत की मेड़ों के आसपास  इमारती  लकड़ी वाले पेड़ों को लगाना भी किसानों के लिए काफी फायदेमंद होता है

आजकल कुछ ऐसे भी पेड़ होते हैं जो चार पांच साल में ही तैयार हो सकते हैं तथा इनकी लकड़ी फर्नीचर में काफी उपयोगी मानी जाती है। इन पेड़ों को लगाने की सबसे अच्छी बात यह है कि इनकी अधिक देखभाल करने की भी आवश्यकता नहीं होती है।

किसानों को ऐसे पेड़ों की खेती करने का फायदा यह है कि इनको अपनी आवश्यकतानुसार बेचकर कमाई प्राप्त की जा सकती है तथा पेड़ों की खेती करने में किसी भी तरह की मौसम की मार की वजह से होने वाले नुकसान से भी बचा जा सकता है।

नकदी और डैली जरूरत की फसलों की खेती करें

गांव में रहने वाले अधिकतर किसान परंपरागत खेती ही करते हैं जैसे अनाज, दालें, कोटन जैसी फसलों की तरफ से अधिक ध्यान देते हैं लेकिन अगर किसान इन फसलों की खेती के साथ-साथ बची हुई कृषि भूमि पर कुछ ऐसी नगदी फसलों की खेती करें जिनकी डैली डिमांड हो और उनसे नगदी आय प्राप्त की जा सके।

इसके लिए किसान कम समय में पैदावार देने वाली फसलें जैसे सब्जियां, फल फूल आदि की खेती करें। क्योंकि इन चीजों की दैनिक दिनचर्या में जरूरत रहती है इसलिए इनको रोजना बेचकर नकदी आय प्राप्त की जा सकती है।

इससे किसानों को सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि किसानों को परंपरागत खेती में होने वाले खर्चों के लिए किसी पर निर्भर नहीं होने होना पड़ेगा।

कृषि यंत्र व्यापार शुरू करें : Agriculture equipment farming business ideas

आजकल खेती किसानी के इस आधुनिक युग में कृषि औजारों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है नए नए कृषि यंत्र लांच हो रहे हैं

आजकल लेबर नहीं मिलने के कारण हर छोटे बड़े काम के लिए भी ऐसे यंत्र बनाए जाते हैं जिनके उपयोग से कम लेबर की आवश्यकता हो, इसलिए कृषि यंत्र किराए पर देने का व्यापार भी किसानों के लिए काफी फायदे वाला Best farming business ideas है

क्योंकि छोटे किसानों के साथ-साथ आजकल बड़े किसान भी सभी तरह के यंत्रों की पूर्ति नहीं कर सकते हैं इसलिए आपके एरिया में किन किन कृषि यंत्रों की अधिक डिमांड रहती है ऐसे यंत्रों की खरीद करके उनको किराए पर देना अच्छी कमाई करवाने वाला farming business आइडिया है।

एग्रीकल्चर से संबंधित कृषि यंत्र खरीदने के लिए सरकारी सब्सिडी भी उपलब्ध है राज्य सरकारों के द्वारा अलग अलग स्टेट के अनुसार सब्सिडी मुहैया कराई जाती है इसके लिए आप अपने नजदीकी कृषि विभाग कार्यालय मैं संपर्क कर सकते हैं।

शहद बनाने का व्यवसाय शुरू करें : Honey farming business ideas

शहद की डिमांड हमेशा बनी रहती है इसलिए शहद बनाने का व्यवसाय भी किसानों के लिए अच्छी कमाई का एक जरिया है। कम खेती की कृषि भूमि होने पर भी इस बिजनेस को शुरू किया जा सकता है

इसके लिए किसी तरह की ज्यादा लंबी चौड़ी ट्रेनिंग भी लेने की आवश्यकता नहीं है। आप एक-दो दिन में इसकी प्रोसेस आसानी से सीख सकते हैं और शहद बनाना शुरू कर सकते हैं

बहुत सी ऐसी कंपनियां मौजूद है जो आपके घर से ही शहद ले जाएगी इसके अलावा आप शहद की पैकिंग कर के भी मार्केटिंग कर सकते है। किसान इस व्यापार को घर से ही शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।

सारांश

आजकल बढ़ती जनसंख्या और बढ़ते परिवार के कारण खेती योग्य जोत कम होती जा रही है इसलिए किसानों को अपनी आय बढ़ाने के लिए कुछ एक्स्ट्रा कमाई के सोर्स शुरू यानि farming business ideas करना काफी फायदे का सौदा हो सकता है

इसके लिए आज हमने इन कुछ कम पैसो में शुरू होने वाले farming business ideas के बारे में चर्चा की है जो किसानों की कमाई बढ़ाने में काफी मददगार साबित हो सकते हैं।

आशा करते हैं आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा, कमेंट करके बताएं तथा आर्टिकल को शेयर जरूर करना। इस वेबसाइट में हम ऐसे ही Business ideas, Make money और Technology से रिलेटेड जानकारियां लिखते है इसलिए पढ़ते रहिए।

इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

इन्हें भी पढ़ें –

2 thoughts on “गांव में शुरू करें यह बिजनेस हर महीने होगी बंपर कमाई | Farming business ideas in hindi”

Leave a Comment