फेसबुक स्टोरी डाउनलोड कैसे करें | Facebook story saver – Best Tricks

फेसबुक स्टोरी डाउनलोड टिप्स – Facebook story saver guide in hindi

हेलो दोस्तों एक बार फिर से Tech sujal पर आपका स्वागत है आज इस आर्टिकल में हम चर्चा करेंगे कि Facebook story download कैसे की जा सकती है, Facebook story saver के लिए कौनसी App का Use किया जाता है तथा हमें Facebook story saver की आवश्यकता क्यों होती है।

पिछले कुछ वर्षों से फेसबुक यूजर की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है आज के समय हर कोई फेसबुक का यूज़ करता है आजकल फेसबुक के माध्यम से करोड़ो लोग महीने के लाखों करोड़ो रुपये भी आसानी से कमा रहे है और इस सोशल मिडिया प्लेटफार्म फेसबुक का प्रयोग करने वाले अधिकतर यूजर ऐसे हैं जो फेसबुक पर स्टोरी भी पोस्ट करते हैं।

Facebook story download करने की आवश्यकता क्यों होती है?

फेसबुक का उपयोग करने वाले कुछ यूजर तो अपनी खुद की स्टोरी बना लेते है लेकिन कुछ लोग ऐसा नहीं कर पाते है और उनको किसी अन्य द्वारा पब्लिश की हुई स्टोरी को डाउनलोड Facebook story download करने की जरूरत महसूस होती है।

कई बार फेसबुक पर स्क्रॉल करते हुए हमें किसी अपने दोस्त या किसी और की स्टोरी भी पसंद आ जाती है और हम उसे डाउनलोड करना चाहते हैं लेकिन फेसबुक में ऐसा कोई ऑप्शन नहीं है जिससे फेसबुक स्टोरी को सेव या डाउनलोड किया जा सके। 

facebook story saver

फेसबुक का महत्व और उपयोग

आजकल फेसबुक चैटिंग के साथ-साथ पूरे वर्ल्ड में अपने बिजनेस को ग्रो करने के लिए प्रोडक्ट को प्रोमोट करने का भी एक बहुत अच्छा जरिया बनता जा रहा है क्योंकि फेसबुक पर फ्री में अकाउंट बनाकर बहुत से तरीकों से अपने प्रोडक्ट को प्रमोट किया जा सकता है।

फेसबुक पर फोटो शेयर करने के साथ-साथ रील, स्टोरी वीडियो आदि भी शेयर किए जा सकते हैं। फेसबुक एक बहुत अच्छी सोशल नेटवर्किंग साइट है इसे अलग-अलग भाषाओं में और फ्री में Account बनाकर आसानी से यूज़ कर सकते हैं। फेसबुक में कुछ रुपये खर्च करके पेड प्रोमोशन भी किया जा सकता है।

अगर आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ और आप भी फेसबुक स्टोरी डाउनलोड करना चाहते हैं आप सही जगह आए हैं इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेंगे कि कैसे facebook story saver या डाऊनलोड की जा सकती है।

facebook story download kaise kare पढ़ने के बाद आप आसानी से किसी की भी फेसबुक स्टोरी को वीडियो, फोटो फॉरमेट में म्यूजिक के साथ डाऊनलोड या facebook story saver कर सकते है।

फेसबुक स्टोरी डाउनलोड कैसे करें / Facebook story saver app

किसी भी अन्य के द्वारा फेसबुक पर पब्लिश की गई फेसबुक स्टोरी डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको एक एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करना होगा इसे प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है तथा इस app का नाम save story for facebook stories download होता है।

यह एक 15 Mb का App है तथा इस App को प्ले स्टोर से लगभग 1 M+ से ज्यादा लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है और इसके यूजर द्वारा इसे और 4.4 की रेटिंग भी प्रदान की गई है।

Read More –

Story saver for facebouk -Google play

Facebook Story saver app को यूज़ कैसे करें

फेसबुक पर किसी की भी स्टोरी को डाउनलोड या Facebook story saver के लिए इस App को डाऊनलोड करके यहां बताए गए कुछ सिम्पल्स steps को फ़ॉलो करते हुए facebook story को अपने मोबाइल में सेव कर सकते हैं।

Step 1

सर्वप्रथम अपने मोबाइल पर Google play store ओपन करें और search बार मे Save story for facebook stories को search करें और इस app को Download कर लें।

Step 2

Save story facebook app install हो जाने के बाद open करने पे नीचे इमेज में दिखाए गए जैसा पेज दिखेगा, इसमें सबसे नीचे लिखा हुआ log in with facebook पर आपको क्लिक करना होगा।

Step 3

अब आपके सामने एक New page open हो जाएगा जिसमे आपको सर्वप्रथम अपना Facebook account log in करना है सही से Id password फील करके log in button पर क्लिक करते ही facebook का Homepage ओपन हो जाएगा।

Facebook story saver
Facebook story download

Step 4

आपके सामने Facebook homepage ओपन होने के अब facebook story save प्रॉसेस तथा इसके लिए सबसे ऊपर दिखने वाले story के icon पे क्लिक करना होगा। यहां click करने पे आपके सामने सभी facebook stories की लिस्ट open हो जाएगी।

Step 5

अब लास्ट स्टेप में हमे story को save करना है इसके लिए आप जिस भी story को save करना चाहते हैं उसपे click करें तथा राइट साइड में सबसे नीचे दिए गए दो डॉट पे click करते ही सबसे नीचे तीन option दिखेंगे जैसे Download, Mark as viewed और Report।

इनमें से Download  Button पे Click करते ही story ऑटोमेटिक ही Mobile Gallery में save हो जाएगी।

Facebook story se paise kaise kamaye

फेसबुक से लाखों करोड़ों लोग पैसा Earn कर रहे हैं, इस प्लेटफार्म से पैसा कमाने के लिए फेसबुक प्रोफाइल पर एक फेसबुक पेज होना चाहिए और पेज पर वीडियो, स्टोरी आदि अपलोड करते हुए उसे मोनेटाइज करवाएं उसके बाद वीडियो स्टोरी पर ads लगेगी जिससे आपको कमाई होगी।

फेसबुक का भी यूट्यूब की तरह एक मॉनेटाइज सिस्टम है इसके लिए कुछ क्रिटीरिया भी है इसे मोनेटाइज करवाने हेतु फेसबुक पर 10000 फॉलोवर्स और 60 दिन में वीडियो पर 30000 व्यूज भी होने जरूरी है उसके बाद ही आप इससे पैसा कमाना शुरू कर सकते है।

सारांश

दोस्तों यहाँ बताये गए आसान से इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए आप भी Facebook story download कर सकते है और स्टोरी बनाकर फेसबुक पर पब्लिश करके कमाई करना स्टार्ट कार सकते है।

आज के समय घर बैठे बिना पैसा लगाए ऑनलाइन रोज पैसे कमाने के लिए सोशल मिडिया साइट्स में फेसबुक और इंस्टाग्राम मुख्य है इन दोनों ही प्लेटफार्म से कुछ समय रोज काम करके आसानी से ऑनलाइन कमाई की जा सकती है।

फेसबुक पर पेज बनाकर रील्स, स्टोरी, वीडियो आदि पब्लिश करके रीच और फॉलोवर बढ़ा सकते है और पैसा कामना स्टार्ट कर सकते है। अगर आप जानना चाहते है की फेसबुक से कमाई कैसे की जाती है तो निचे दिए लिंक पर क्लिक करके आर्टिकल पढ़ सकते है –

Read Also

FAQ – Facebook story download के लिए पूछे जाने वाले सवाल

Q1. फेसबुक की स्टोरी कैसे डाउनलोड करते हैं?

फेसबुक पर किसी की भी स्टोरी को डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम Facebook story downloader को डाउनलोड करें तथा इस पर फेसबुक आईडी से Log in करके फेसबुक app पर जाए और जिस भी स्टोरी को सेव करना है उसे ओपन करके डाउनलोड कर सकते हैं।

Q2. फेसबुक स्टोरी कैसे पता करें?

आपके द्वारा फेसबुक पर शेयर की गई स्टोरी को किसने देखा देखने के लिए स्टोरी सेक्शन पे जाकर स्टोरी पे क्लिक करें, राइट साइड स्टोरी की जानकारी मिलेगी।

Q3. फेसबुक स्टोरी डाउनलोड करने का ऐप कौन सा है?

किसी भी फेसबुक स्टोरी को डाउनलोड करने के लिए save story for facebook stories app को pley store से डाउनलोड किया जा सकता है।

निष्कर्ष – Conclusion

दोस्तों आशा करते हैं कि आप Facebook story saver या Story Download के बारे में बताए गए सभी स्टेप्स को विस्तार से समझ गए होंगे तथा लेख आपको जरूर पसंद आया होगा और यह आपके लिए उपयोगी भी साबित होगा। अगर फिर आपका कोई भी सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।

इस लेख को social media sites पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि जो लोग Facebook story saver या डाउनलोड कैसे करें जानना चाहते हैं उन्हें आसानी से जानकारी प्राप्त हो सके।

इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

Related Posts –

Leave a Comment