Facebook se paise kaise kamaye? | इन आसान तरीकों से फेसबुक से लाखों रुपए कमाएं

2024 में Facebook se paise kaise kamaye – फेसबुक से पैसा कमाने का तरीका जानें पूरी प्रक्रिया – How to earn money from facebook in hindi

आज के समय घर बैठे पैसा कमाने के तरीकों में (Earn money from facebook) फेसबुक पेज बनाकर पैसे कमाना भी एक अच्छा तरीका है फेसबुक से काफी लोग घर बैठे लाखों रुपए कमा रहे हैं तो आप क्यों नहीं कमा सकते। इस लेख में बताई गई प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करते हुए आप भी फेसबुक से आसानी से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं इसलिए How to earn money from facebook लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें।

फेसबुक आजकल हर किसी के मोबाइल में मौजूद है और लगभग सभी लोग कुछ न कुछ समय रोज फेसबुक पे जरूर बिताते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि फेसबुक भी ऑनलाइन पैसे कमाने यानि Earn money from facebook का एक अच्छा जरिया है। इससे अलग अलग तरीकों से अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है।

क्या आपके पास अच्छे खासे लाइक्स वाला फेसबुक पेज है? तो उससे पैसे कमाना क्यों नहीं शुरू करते। क्या आप Facebook se kamai kaise hoti hai या Facebook se paise kaise kamaye के बारे में जानना चाहते है तो फेसबुक पर Money Earn करने के लिए Facebook Page सबसे बढ़िया और कारगर तरीका है।

Facebook se paise kaise kamaye / फेसबुक से पैसे कैसे कमाए

आपके पास यदि ऐसा फेसबुक ग्रुप है जिसमें लाइक्स की संख्या लाखों में है तो उससे आप लाखों में कमाई कर सकते हैं। असल में बड़ी बड़ी Advertising कंपनियां जो होती हैं वह बड़े Pages में ही अपने Products और Services आदि प्रमोट करवाना पसंद करती हैं।

इनके बदले ये कंपनियां आपके आपसे follower और views के अनुसार अच्छा खासा पैसा भी pay करती है।

फेसबुक पे लोग स्टोरी डालते रहते है अगर किसी अन्य द्वारा डाली गई स्टोरी आपको पसंद आती है और आप उसे डाउनलोड करना चाहते है तो जानिए फेसबुक स्टोरी डाउनलोड कैसे करें

यूट्यूब की तरह ही फेसबुक का भी एक मोनेटाइजेशन सिस्टम है और इसके लिए एक फेसबुक पेज का होना और फेसबुक का कुछ Criteria भी है उसको कंपलीट करने के बाद ही आप इससे कमाई कर सकते हैं।

सबसे पहले तो आपके पास फेसबुक पेज होना जरूरी है तो इसलिए जानते हैं फेसबुक पर पेज कैसे बनाते हैं।

facebook se paise kaise kamaye

फेसबुक पेज कैसे बनाएं – How to create facebook page

फेसबुक पेज का इस्तेमाल लोकप्रियता बढ़ाने के साथ-साथ बिजनेस को बढ़ाने और कमाई करने में भी किया जाता है। जब किसी के फेसबुक प्रोफाइल पर 5000 से ज्यादा फ्रेंड लिस्ट हो जाती है तो फेसबुक पेज बनाना पड़ता है जानिए फेसबुक पेज बनाने के तरीके

फेसबुक पेज बनाना काफी आसान है। इसके लिए सबसे पहले आपके पास फेसबुक अकाउंट होना जरूरी है क्योंकि अकाउंट होने पर ही फेसबुक पेज बनाया जा सकता है।

  • सर्वप्रथम फेसबुक आईडी लॉगिन करें और राइट साइड ऐरो के निशान पर क्लिक करें।
  • अब क्रिएट पेज पर क्लिक करें कैटेगरी का चुनाव करें।
  • कैटेगरी चुनने के बाद गेट स्टार्ट बटन पर क्लिक करें।
  • Get start पर क्लिक करते ही आपका नया फेसबुक पर बनकर तैयार है।
  • उसके बाद अपने पेज से सम्बंधित एक इमेज डालें, लोगों बनाये और फेसबुक पेज के बारे में एक अच्छा सा बायो लिखें जिससे आपके रीडर को आपके और आपके फेसबुक पेज के बारे जानने में आसानी हो।
  • अगर आपके पास अपनी कोई वेबसाइट है, यूट्यूब चैनल है तो आप उसका यूआरएल भी यहां डाल सकते हैं।
  • फेसबुक पेज को फेसबुक अकाउंट के फेवरेट्स में भी ऐड कर सकते हैं ताकि फेसबुक अकाउंट को ओपन करने के बाद वह ऊपर दिखाई दे।
  • इतना सब करने के बाद आपका फेसबुक पेज तैयार है अब आप इसमें पोस्ट, स्टोरी, रील्स, वीडियो आदि डाल सकते हैं। 
  • जब आप फेसबुक पेज पर लगातार अपनी Niche यानि केटेगरी के अनुसार कुछ न कुछ डालते यानि पब्लिश करते रहेंगे तो आपकी Reach, Followers, like बढ़ते रहेंगे और धीरे धीरे आपका फेसबुक पेज मोनेटाइज हो जाएगा और आप इससे पैसा कमाना शुरू कर देंगे।
  • आज के जमाने में पैसा कमाने का फेसबुक एक बेहतरीन जरिया माना जाता है फेसबुक एक बहुत बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसके द्वारा अलग-अलग तरीकों से अच्छा खासा पैसा एरनिंग किया जा सकता है।

Related posts –

फेसबुक से पैसे कैसे कमाएं? How to earn money from facebook in hindi

फेसबुक आज के समय सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला Social networking site है फेसबुक पर आज के समय Billion में यूजर है। फेसबुक पर इन्फॉर्मेशन शेयर करने के साथ साथ इस से आसानी से अच्छा खासा पैसा भी कमाया जा सकता है।

फेसबुक से पैसा कमाने के लिए कोई इन्वेस्टमेंट भी करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह बिल्कुल फ्री है इसलिए जानते हैं फेसबुक से पैसा कैसे कमाए

फेसबुक को अगर प्रोफेशनल तरीके से इस्तेमाल करेंगे तो आप इससे बहुत जल्द पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। लेकिन अगर आप इसे एंटरटेनमेंट Purpose से यूज़ करते हैं तो आप इसका लाभ नहीं उठा पाएंगे।

फेसबुक से पैसा कमाने के लिए फेसबुक पेज या फेसबुक ग्रुप क्रिएट करना होता है।

फेसबुक के पेज या ग्रुप दोनों पर ही कंटेंट डालकर पैसा कमाया जा सकता है।

यदि आपके पास अपने पेज को मैनेज करने का समय नहीं है तो आप उसे बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं। इसके अलावा भी और बहुत सारे तरीकें हैं Earn money from facebook page यानि फेसबुक पेज पैसे से कमाने के।

Facebook se paise kaise kamaye
Facebook se paise kamane ke treeke

फेसबुक से पैसा कमाने के बेस्ट तरीके – How to make money on Facebook

फेसबुक पर कमाई करने की काफी तरीके मौजूद है आप उनको स्टेप बाय स्टेप सीखकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। आगे हम फेसबुक से Earning करने के अलग अलग तरीकों के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे और जानेंगे कि Facebook se paise kaise kamaye यानि फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके क्या है

Facebook monetization program

फेसबुक पेज को मोनेटाइज करवाकर एड्स के जरिए पैसे कमा सकते हैं। यह फेसबुक से अच्छी एरनिंग करने का एक बहुत ही अच्छा Feature है। इस प्रोग्राम को जॉइन करने के लिए एक Criteria है इसके लिए Visible होने के लिए आपके फेसबुक पेज पर 10,000 फॉलोवर्स और 30,000 views (जो 3 minute long हो और एक मिनिट देखे गए हो) होना जरूरी है। 

यह होने के बाद आप facebook monetization program join करके अपने फेसबुक पेज पर Ads लगाकर पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

Sponsored post

अगर आपके फेसबुक पेज पर अच्छे खासे Follower और views है तो आप स्पॉन्सर पोस्ट करके भी पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी अन्य के प्रोडक्ट्स को अपने पेज पर Promote करना होता है और इसके बदले आपको अच्छे खासे पैसे दिए जाते हैं।

जब आपके पेज पर लाइक्स और फॉलोअर्स की संख्या बढ़ने लगती है तो बड़ी बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट के प्रोमोशन के लिए अपने आप आपसे स्पॉन्सरशिप के लिए कांटेक्ट करती है।

Affiliate marketing

आज के समय Online Earning करने का एफिलिएट मार्केटिंग एक बहुत अच्छा जरिया है Affiliate marketing से काफी लोग अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं और आने वाले समय में इस बिजनेस के और अधिक विस्तार करने की संभावना बताई जा रही है।

एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए सबसे पहले आपको Affiliate account बनाकर Affiliate program join करना होगा इसके लिए बहुत से एफिलिएट प्रोग्राम जैसे Amazon, Flipcart, mantra आदि मौजूद हैं।

इन कंपनियों द्वारा उपलब्ध करवाए गए एफिलिएट लिंक को आपको अपने फेसबुक पेज के जरिए शेयर करना होगा जिससे इन कंपनियों की सेल होगी और आपको उस सेल पर कुछ कमीशन दिया जाएगा।

Products selling

आप किसी भी प्रोटेक्ट जैसे आप अगर कोई बिजनेस करते हो तो अपना खुद का प्रोडक्ट या किसी अन्य का प्रोडक्ट अपने फेसबुक पेज पर प्रोमोट करेंगे जिससे प्रोडक्ट की selling increase होगी। 

आप अपने फेसबुक पेज पर किसी भी प्रोडक्ट का रिव्यू भी कर सकते हैं जिससे प्रोडक्ट की सेल बढ़ेगी और आपकी Earning होगी।

Earn money from facebook group

आप फेसबुक पर ग्रुप बना कर भी पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके द्वारा बनाए गए ग्रुप पर कम से कम 10000 मेंबर होने चाहिए और सभी मेंबर एक्टिव होने चाहिए ताकि आप जब भी ग्रुप में कुछ पोस्ट करे तो ज्यादा से ज्यादा लोग उसे लाइक और शेयर करें।

और इससे आपके ग्रुप से भी कमाई होने लगेगी।

इन सबके अलावा भी फेसबुक से पैसा कमाने के और भी काफी तरीके होते हैं आप किसी वेबसाइट ऑनर से बात करके वेबसाइट पर भी ट्रैफिक भेज कर के Earning कर सकते हैं फेसबुक मार्केटप्लेस भी पैसा कमाने का अच्छा जरिया है और भी Earn money from facebook के काफी तरीके हैं।

Facebook se paise kaise kamaye
Facebook se paise kaise kamaye

फेसबुक का उद्देश्य

आजकल फेसबुक केवल लोगों के साथ जुड़ने का ही माध्यम नहीं है बल्कि यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां से करोड़ों रुपए कमाए जा सकते हैं। इसलिए सबसे पहले फेसबुक का बेहतर तरीके से उपयोग करना सीखिए और इससे एरनिंग करना (Earn money from facebook) शुरू कीजिए।

अपने फेसबुक, व्हाट्सएप, मैसेंजर, इंस्टाग्राम आदि पर हर दिन अरबों स्टोरीज क्रिएट की जाती है और शेयर की जाती है। स्टोरीज एक बहुत ही बेहतरीन क्रिएटिव फॉर्मेट है, इसमें फेसबुक पर बहुत लोग फोटो और वीडियो के जरिए कुछ न कुछ शेयर करते हैं स्टोरीज को अगर सेव न किया जाए तो वह 24 घंटे में गायब हो जाती है।

FAQs

Q1. फेसबुक से पैसा कमाने के लिए क्या करें?

अगर आप Facebook se paise kaise kamaye के बारे में सोच रहे हैं तो सबसे पहले फेसबुक पर एक पेज बताएं और ज्यादा से ज्यादा फॉलोवर्स बढ़ाये, आपके फेसबुक पेज में जितने ज्यादा फॉलोवर्स होंगे आप उतना ज्यादा पैसा फेसबुक से कमा पाएंगे।

Q2. फेसबुक से कितना पैसा कमा सकते हैं?

आप कहीं से पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मेहनत करनी होगी यही फेसबुक पर भी लागू होता है कि आप कितना समय फेसबुक को देते है। अगर आप सही  तरीकों से फेसबुक पर काम करते हैं पर पूरा समय देते हैं तो आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

Q3. क्या फेसबुक प्रोफाइल से पैसे कमा सकते हैं?

फेसबुक से पैसे कमाने (Earn money from facebook) के काफी तरीके मौजूद है उनमें से एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सरशिप, फ्रीलासिंग, प्रोडक्ट सेलिंग करके जैसे कुछ ऑप्शन की मदद से प्रोफ़ाइल से भी कमाई कर सकते हैं।

निष्कर्ष – Conclusion

आज के समय Online earning करने के बहुत से सोर्स मौजूद है आज हमने फेसबुक से पैसे कैसे कमाए How to earn money from facebook के बारे में विस्तार से चर्चा की है आगे हम और भी पैसा कमाने के तरीकों के बारे में चर्चा करते रहेंगे। इस लेख Earn money from facebook के बारे में अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

दोस्तों आशा करते हैं कि आपको यह आर्टिकल Facebook se paise kaise kamaye और पैसे कमाने के तरीके जरूर पसंद आया होगा तथा उम्मीद है यह आपके लिए उपयोगी भी होगा, इसलिए कमेंट करके जरूर बताना और आर्टिकल को अधिक से अधिक लोगों के साथ शेयर करना ताकि लोगों तक ऐसी जानकारियां पहुंचाने में आपका भी योगदान हो।

इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

रिलेटेड आर्टिकल्स –

Leave a Comment