एक बार फिर से आपका स्वागत है इस लेख में जानेंगे मोबाइल या कंप्यूटर में हमारे डेटा को सुरक्षित (Data Security) कैसे रखा जाए यानी डेटा सुरक्षा या Protect data के लिए कौन कौन से उपाय करने और किन सावधानियों को रखने की आवश्यकता होती है तथा Data Security की जरूरत क्यों होती है। जानिए डेटा की सुरक्षा कैसे करें Data Security in hindi
डाटा सिक्योरिटी से हमारा तातपर्य है की एक ऐसी सुरक्षा प्रक्रिया जिसके द्वारा हमारे डिजिटल डाटा यानि मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा तैयार डाटा को किसी भी Unauthorized access, Modification या किसी भी तरह से Corrupt होने से बचाने की प्रक्रिया ही Data Security है।

आपका डेटा सुरक्षित कैसे रहेगा – Data security tips in hindi
आज के समय किसी भी गेजेट्स जैसे मोबाइल फोन, कंप्यूटर, लेपटॉप आदि के द्वारा इंटरनेट का इस्तेमाल करना हर किसी छोटी बड़ी जरूरत के लिए जरूरी और आम हो गया है।
आजकल इंटरनेट के इस्तेमाल से पैसों का भी लेनदेन किया जा रहा है। इसलिए डाटा सुरक्षित रखने (Secure your data) को लेकर हमें अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है।
कभी कभार सावधानी के बावजूद भी कुछ गलतियां हो जाती है जिनके बारे में हमें उचित जानकारी होना जरूरी है। आज के इस लेख में हम Data Security और इन्ही गलतियों और सावधानियों के बारे में विस्तार से जानेंगे।
डाटा सिक्योरिटी क्यों जरूरी है? Data security importance
आज के समय और कोई भी कार्य हो चाहे पर्सनल या प्रोफेशनल कार्य मोबाइल, कंप्यूटर या किसी अन्य ऑनलाइन माध्यम से पूरा किया जाता है।
इसमें हर किसी कार्य का डेटा Digital data के रूप में सेव होता रहता है। इसमें हमारे सभी तरह की Details भी होती है इसलिए इस डाटा को Hackers से बचाने और इस को सुरक्षित रखने के लिए Data security रखना जरूरी है।
अगर आप कोई बिजनेस कर रहे हैं या कोई Organization चला रहे हैं यह आपके लिए और अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि क्योंकि इन गतिविधियों के दौरान Very important और महत्वपूर्ण जानकारी रहती है और इसको सुरक्षित रखने की अधिक आवश्यकता होती है।
आज बढ़ते Digitalization के कारण काफी लोग ऑनलाइन Earning कर रहे है उनके लिए डेटा काफी महत्वपूर्ण होता है अगर आपकी वेबसाइट है, आप Blogging कर रहे है या Content creators है तो आपको अपने डेटा को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है।
Read More –
स्क्रीन लॉक सिस्टम – Data Security by screen lock
अधिकतर मोबाइल में लॉक करने के लिए तीन विकल्प पिन लॉक, पैटर्न लॉक और फिंगरप्रिंट लॉक होते हैं। ज्यादातर लोग पैटर्न लॉक का ही प्रयोग करते हैं लेकिन यह डेटा सुरक्षा के लिए सुरक्षित नहीं माना जाता।
हमेशा फोन को लॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट या पिन लॉक का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि डेटा सुरक्षित रखा जा सके। ठीक इसी तरह से लैपटॉप के लिए भी फिंगरप्रिंट लॉक या पिन लॉक का हीं प्रयोग किया जाना चाहिए।

लॉगआउट करना – Data Security by logout
हम में से अधिकतर लोगों की यह आदत होती है की जब हम अपने कंप्यूटर या मोबाइल के ब्राउज़र पर सोशल मीडिया साइट्स, ईमेल या किसी अन्य वेबसाइट पर किसी भी काम से लॉगइन करते हैं लेकिन काम पूरा होने के बाद हम कभी भी लॉगआउट नहीं करते,
लेकिन अगर आप डेटा सुरक्षित रखना चाहते हैं तो इस आदत को बदलना बहुत जरूरी है। जब भी कभी किसी भी वेबसाइट या सोशल मीडिया साइट्स, ईमेल कुछ भी लॉगिन करें तो काम समाप्त होने के बाद लॉगआउट अवश्य करें ताकि डेटा सुरक्षित रखने में मदद मिल सके।
लॉग इन करना – Data Security by login
जब हम किसी वेबसाइट्स पर लॉगइन करते हैं तो साइनअप नहीं करके सीधे सोशल मीडिया अकाउंट्स या ईमेल से लिंक करके ही लॉगइन कर लेते हैं।
लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि अगर ऐसा करेंगे तो आप अपनी सोशल मीडिया अकाउंट व ई-मेल की जानकारी दूसरी वेबसाइट के कारण खतरे में डाल सकते हैं इसलिए हमेशा एक नया पासवर्ड डालकर ही लॉगइन करें।
साथ ही यह सावधानी भी रखना जरूरी है कि जो ईमेल आईडी आप बैंक अकाउंट में यूज़ करते हैं उसका प्रयोग कभी भूलकर भी सोशल मीडिया जैसी वेबसाइट या किसी अन्य वेबसाइट में नहीं करना चाहिए।
लॉग इन हिस्ट्री रिमूव करें- Data Security by login history remove
हम दिन भर ब्राउज़र का इस्तेमाल करने के पश्चात ब्राउज़र हिस्ट्री को बिना डिलीट किए यूं ही ओपन छोड़ कर चले जाते हैं। इसमें हमारा संवेदनशील डाटा भी मौजूद होता है। इसलिए दिन में कम से कम एक बार हिस्ट्री को साफ जरूर करें इससे डेटा सुरक्षा में मदद मिलती है। जब भी आपको दोबारा जरूरत पड़े तो पासवर्ड डालकर दोबारा लॉगिन करें इससे डाटा सुरक्षित रहता है।
पासवर्ड सुरक्षित रखें – Data Protection by password safe
अपने मोबाइल फोन, लैपटॉप, कम्प्यूटर, टैब आदि का पासवर्ड कभी भी सेव नहीं करना चाहिए और ना ही फोन या लेपटॉप में कहीं लिखकर रखना चाहिए, तथा पासवर्ड को हमेशा बड़ा रखने और याद रखने की कोशिश करनी चाहिए, या आप नोटपेड में लिख सकते हैं।
टू स्टेप वेरीफिकेशन – 2 step verification
अपने मोबाइल फोन लैपटॉप आदि में हमेशा टू स्टेप वेरिफिकेशन (Tow step verification) चालू रखना चाहिए जिससे कि अगर कोई लॉग इन करने का प्रयास करें तो आपका डाटा सुरक्षित रखा जा सके।

अनजान लिंक क्लिक करने से बचें
आपके मोबाइल व कंप्यूटर पर किसी के द्वारा भेजे गए अनजान लिंक पर कभी भी क्लिक नहीं करना चाहिए और ना ही किसी भेजे लिंक से कोई एप्पस या फ़ाइल को डाउनलोड करना चाहिए तथा सॉफ्टवेयर को हमेशा अपडेट रखना चाहिए इससे Data Security रखने में आसानी होती है।
डाटा सिक्योरिटी के क्या फायदे है?
आपका डेटा आपकी Personal Information यानि मूल्यवान जानकारी है इसको सुरक्षित रखने के अनेक लाभ है क्योकि आपका डेटा आपके और आपकी कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण संपत्ति है इसलिए हर कोई अपने डेटा को अवांछित लोगो के द्वारा एक्सेस किये जाने से बचाने के प्रयत्न करता है।
FAQ – Data Security के बारे में सवाल जबाब
Q1. डेटा सुरक्षा से आप क्या समझते हैं?
किसी भी प्रकार के गलत आचरण यानी अनलीगल एक्टिवटीज वालों लोगों से अपने डिवाइस में मौजूद डेटा को सुरक्षित रखना केवल अधिकृत उपयोगकर्ता ही इस तक पहुच सके यू कहें तो अपनी व्यक्तिगत जानकारी बैंक जैसी जानकारियों को अनाधिकृत लोगों से बचा कर रखना आवश्यक होता है।
Q2. डेटा सुरक्षा जोखिम क्या है?
डेटा सुरक्षा के मुख्य जोखिम जैसे कोई भी ऐसा कार्य है जो किसी तरह के डेटा की गोपनीयता, अखंडता या उपलब्धता को खतरे में डाल सकता है। डेटा सुरक्षा खतरे हैकर्स, अंदरूनी खतरे, प्राकृतिक आपदाएं और मानवीय त्रुटि आदि विभिन्न स्रोतों से आ सकते हैं।
सारांश – Conclusion
आज इस आर्टिकल में हमनें Data Security kya hai डेटा की सुरक्षा कैसे करें और मोबाइल व कंप्यूटर का डेटा सुरक्षित रखने के कुछ सामान्य से उपाय के बारे में जाना साथ डेटा सुरक्षा के लिए बरती जाने वाली सावधानियां क्या है।
यह आर्टिकल डेटा सिक्योरिटी क्या है और क्यों मह्त्वपूर्ण है Data Security in hindi आपको कैसा लगा कॉमेंटबॉक्स में जरूर लिखना तथा लेख को शेयर करना मत भूलना।
आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद
Read More –
Very good article